मेरठ: पुलिस ने ‘चूहे’ का एनकाउंटर किया, लंबे अरसे से थी तलाश, 25 हजार का था इनाम

मेरठ: पुलिस ने ‘चूहे’ का एनकाउंटर किया, लंबे अरसे से थी तलाश, 25 हजार का था इनाम

<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ पुलिस ने &rsquo;चूहे&lsquo; का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस को इस चूहे की लंबे समय से तलाश थी. काफी कोशिशों के बावजूद भी ये चूहा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था, लेकिन अचानक से पुलिस की इस चूहे से मुठभेड़ हो गई, जिसमें चूहा गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस चूहे के एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने चूहे का एनकाउंटर किया है और इसकी चर्चा पूरे मेरठ में हो रही है. चलिए सस्पेंस खत्म कर देते हैं, हम बात कर रहें हैं 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहा की. पुलिस को शादाब उर्फ चूहे की लंबे अरसे से तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली कि शादाब अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिरार में है. इस पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो चारखंभा रोड पर शादाब उर्फ चूहा अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 मुकदमों में था आरोपी</strong><br />पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो शादाब पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली शादाब के पैर में लग गई और उसका दूसरा साथी भाग निकला. घायल शादाब उर्फ चूहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. &nbsp;मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के रहने वाले शादाब उर्फ चूहा पर 14 से ज्यादा मुकदमें कायम हैं. वो मजीद नगर इलाके का रहने वाला है और उस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस शादाब उर्फ चूहा की तलाश थी, लेकिन वो हर बार पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर भाग निकलता था. शादाब बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और इस पर 14 से ज्यादा मुकदमें भी कायम हैं. शादाब उर्फ चूहा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और पुलिस को इसकी लंबे अरसे से तलाश थी. इसके गैंग में कई लोग शामिल हैं. जिस वक्त शादाब से मुठभेड़ हुई उसके साथ जो बदमाश था वो भाग निकला और पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-train-derail-conspiracy-failed-bundle-of-wood-kept-on-railway-track-ann-2811113″>दीपावली से पहले लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली पुलिस</strong><br />25 हजार के इनामी शादाब उर्फ चूहा की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शादाब मुठभेड़ में घायल हुआ है और पुलिस ने मौके से स्पलेंडर बाइक, तमंचा, खोखा और कारतूस भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शादाब उर्फ चूहा बेहद शातिर अपराधी है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं और पुलिस इसकी भी जांच कर रही है और फरारी के दौरान शादाब उर्फ चूहा ने कौन-कौन सी वारदात की इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ पुलिस ने &rsquo;चूहे&lsquo; का एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस को इस चूहे की लंबे समय से तलाश थी. काफी कोशिशों के बावजूद भी ये चूहा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था, लेकिन अचानक से पुलिस की इस चूहे से मुठभेड़ हो गई, जिसमें चूहा गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस चूहे के एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ पुलिस ने चूहे का एनकाउंटर किया है और इसकी चर्चा पूरे मेरठ में हो रही है. चलिए सस्पेंस खत्म कर देते हैं, हम बात कर रहें हैं 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहा की. पुलिस को शादाब उर्फ चूहे की लंबे अरसे से तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली कि शादाब अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिरार में है. इस पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो चारखंभा रोड पर शादाब उर्फ चूहा अपने एक साथी के साथ बाइक पर आ रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 मुकदमों में था आरोपी</strong><br />पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो शादाब पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली शादाब के पैर में लग गई और उसका दूसरा साथी भाग निकला. घायल शादाब उर्फ चूहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. &nbsp;मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के रहने वाले शादाब उर्फ चूहा पर 14 से ज्यादा मुकदमें कायम हैं. वो मजीद नगर इलाके का रहने वाला है और उस पर 25 हजार रूपये का इनाम भी था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस शादाब उर्फ चूहा की तलाश थी, लेकिन वो हर बार पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर भाग निकलता था. शादाब बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और इस पर 14 से ज्यादा मुकदमें भी कायम हैं. शादाब उर्फ चूहा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था और पुलिस को इसकी लंबे अरसे से तलाश थी. इसके गैंग में कई लोग शामिल हैं. जिस वक्त शादाब से मुठभेड़ हुई उसके साथ जो बदमाश था वो भाग निकला और पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-train-derail-conspiracy-failed-bundle-of-wood-kept-on-railway-track-ann-2811113″>दीपावली से पहले लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली पुलिस</strong><br />25 हजार के इनामी शादाब उर्फ चूहा की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शादाब मुठभेड़ में घायल हुआ है और पुलिस ने मौके से स्पलेंडर बाइक, तमंचा, खोखा और कारतूस भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि शादाब उर्फ चूहा बेहद शातिर अपराधी है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके गैंग में कौन-कौन लोग शामिल हैं और पुलिस इसकी भी जांच कर रही है और फरारी के दौरान शादाब उर्फ चूहा ने कौन-कौन सी वारदात की इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र: शरद पवार की पार्टी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से दिया टिकट?