‘मैं तलाकशुदा, तुम विधवा…मुझसे शादी करोगी’:बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक महिलाओं को फंसाकर संबंध बनाता; फिर ब्लैकमेल करता

‘मैं तलाकशुदा, तुम विधवा…मुझसे शादी करोगी’:बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक महिलाओं को फंसाकर संबंध बनाता; फिर ब्लैकमेल करता

बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक विधवा को शादी का झांसा देकर 7 महीने तक रेप करता रहा। महिला टीचर का आरोप है कि वह केंद्र आने वाले मरीजों की बहन-पत्नियों को टारगेट करता। उनसे नजदीकी बढ़ाता। फिर कहता- मैं तलाकशुदा हूं। क्या मुझसे शादी करोगी? इसके बाद संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता। मना करने पर धमकी देता था। इतना ही नहीं जानलेवा हमला भी करता था। महिला टीचर ने इज्ज्तनगर थाने में FIR दर्ज कराई है। एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि केंद्र संचालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला… टीचर अपने भाई को लेकर पहुंची थी नशा मुक्ति केंद्र
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाईपास पर नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी का नशा मुक्ति केंद्र है। केंद्र संचालक के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की टीचर ने रेप और मारपीट का केस दर्ज कराया है। टीचर ने कहा- उनके पति की 7 साल पहले मौत हो चुकी है। उनका भाई नशा करता है, जिस वजह से वो उसे लेकर नशा मुक्ति केंद्र पहुंचीं। तरुण से बातचीत हुई तो वह मुझे लगातार फोन करने लगा। उसने मुझे अपनी बातों में फंसा लिया। मुझे लगा कि ये एक सही व्यक्ति है। इस वजह से मैंने उस पर भरोसा किया। तरुण राज सिंह ने बताया कि मैं तलाकशुदा हूं और तुम भी विधवा हो, मैं तुम्हारे भाई को बिल्कुल ठीक कर दूंगा। तरुण ने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो मैं मना नहीं कर पाई। मैंने शादी करने को हां कर दी। इसके बाद तरुण शादी का झांसा देकर लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसने 7 महीने तक मेरा शोषण किया। कैंची से की जान लेने की कोशिश
4 अक्टूबर की शाम को जब मैं सेंटर पर पहुंची तो मैंने देखा कि तरुण नशे की हालत में कई महिलाओं के साथ में अश्लील हरकतें कर रहा था। मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की। उसने बुरी तरह मारा-पीटा और गाली-गलौज की। उसने अपने दांतों से मेरे चेहरे पर काट लिया। कैंची से मेरी जान लेने की कोशिश की। मैं चीखती हुई बाहर निकलकर भागी। तो उसके सेंटर पर काम करने वाले दो लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की। मरीज की पत्नियों को जाल में फंसाता है
पीड़ित टीचर ने दैनिक भास्कर से बताया- तरुण अपने मरीजों की पत्नियों-बहनों को शादी का झांसा देकर उनका फायदा उठाता है। उनको ब्लैकमेल करके पैसा भी कमाता है। मैंने इससे पहले भी कई मरीजों की पत्नियों के साथ उसे पकड़ा, तो उसने मुझसे माफी मांगी। वादा किया कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा। जबकि 4 अक्टूबर की रात को नशा करके मरीजों की पत्नियों से अश्लील बातें कर रहा था। फोटो वायरल करने की दी धमकी
पीड़ित टीचर ने बताया कि तरुण ने मेरी बेटियों के बारे में भी भला-बुरा कहा और धमकी देकर चला गया। उसने कहा कि तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगी। मेरी पर्सनल फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। उसने अपने स्टाफ के साथ मेरी कुछ फोटो शेयर भी कर दी हैं। टीचर की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में 6 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिस वजह से पीड़ित टीचर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। —————————– मुंबई नहीं गई तो लड़की को मार डाला:लखनऊ में गमछे से गला घोंटा, घर जाकर सो गया; बोला- शादी नहीं कर रही थी मुंबई नहीं जाने और शादी से मना करने पर एक युवक ने नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। फिर लाश को इंदिरा नहर के किनारे फेंककर फरार हो गया था। सोमवार (18 नवंबर) को लड़की की लाश नहर किनारे मिली थी। आज (बुधवार को) इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…(पढ़ें पूरी खबर) बरेली में नशा मुक्ति केंद्र संचालक विधवा को शादी का झांसा देकर 7 महीने तक रेप करता रहा। महिला टीचर का आरोप है कि वह केंद्र आने वाले मरीजों की बहन-पत्नियों को टारगेट करता। उनसे नजदीकी बढ़ाता। फिर कहता- मैं तलाकशुदा हूं। क्या मुझसे शादी करोगी? इसके बाद संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता। मना करने पर धमकी देता था। इतना ही नहीं जानलेवा हमला भी करता था। महिला टीचर ने इज्ज्तनगर थाने में FIR दर्ज कराई है। एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि केंद्र संचालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला… टीचर अपने भाई को लेकर पहुंची थी नशा मुक्ति केंद्र
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मिनी बाईपास पर नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी का नशा मुक्ति केंद्र है। केंद्र संचालक के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की टीचर ने रेप और मारपीट का केस दर्ज कराया है। टीचर ने कहा- उनके पति की 7 साल पहले मौत हो चुकी है। उनका भाई नशा करता है, जिस वजह से वो उसे लेकर नशा मुक्ति केंद्र पहुंचीं। तरुण से बातचीत हुई तो वह मुझे लगातार फोन करने लगा। उसने मुझे अपनी बातों में फंसा लिया। मुझे लगा कि ये एक सही व्यक्ति है। इस वजह से मैंने उस पर भरोसा किया। तरुण राज सिंह ने बताया कि मैं तलाकशुदा हूं और तुम भी विधवा हो, मैं तुम्हारे भाई को बिल्कुल ठीक कर दूंगा। तरुण ने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा, तो मैं मना नहीं कर पाई। मैंने शादी करने को हां कर दी। इसके बाद तरुण शादी का झांसा देकर लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। उसने 7 महीने तक मेरा शोषण किया। कैंची से की जान लेने की कोशिश
4 अक्टूबर की शाम को जब मैं सेंटर पर पहुंची तो मैंने देखा कि तरुण नशे की हालत में कई महिलाओं के साथ में अश्लील हरकतें कर रहा था। मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की। उसने बुरी तरह मारा-पीटा और गाली-गलौज की। उसने अपने दांतों से मेरे चेहरे पर काट लिया। कैंची से मेरी जान लेने की कोशिश की। मैं चीखती हुई बाहर निकलकर भागी। तो उसके सेंटर पर काम करने वाले दो लोगों ने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की। मरीज की पत्नियों को जाल में फंसाता है
पीड़ित टीचर ने दैनिक भास्कर से बताया- तरुण अपने मरीजों की पत्नियों-बहनों को शादी का झांसा देकर उनका फायदा उठाता है। उनको ब्लैकमेल करके पैसा भी कमाता है। मैंने इससे पहले भी कई मरीजों की पत्नियों के साथ उसे पकड़ा, तो उसने मुझसे माफी मांगी। वादा किया कि दोबारा ऐसा नहीं करेगा। जबकि 4 अक्टूबर की रात को नशा करके मरीजों की पत्नियों से अश्लील बातें कर रहा था। फोटो वायरल करने की दी धमकी
पीड़ित टीचर ने बताया कि तरुण ने मेरी बेटियों के बारे में भी भला-बुरा कहा और धमकी देकर चला गया। उसने कहा कि तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगी। मेरी पर्सनल फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। उसने अपने स्टाफ के साथ मेरी कुछ फोटो शेयर भी कर दी हैं। टीचर की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में 6 अक्टूबर को केस दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिस वजह से पीड़ित टीचर बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। —————————– मुंबई नहीं गई तो लड़की को मार डाला:लखनऊ में गमछे से गला घोंटा, घर जाकर सो गया; बोला- शादी नहीं कर रही थी मुंबई नहीं जाने और शादी से मना करने पर एक युवक ने नाबालिग लड़की की हत्या कर दी। फिर लाश को इंदिरा नहर के किनारे फेंककर फरार हो गया था। सोमवार (18 नवंबर) को लड़की की लाश नहर किनारे मिली थी। आज (बुधवार को) इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया…(पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर