मोगा जिले के खोसा कोटला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ पीने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहली पत्नी की मौत और दूसरी पत्नी के छोड़कर जाने से मृतक दिमागी तौर पर परेशान रहता था। शराब पीने का था आदी मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मेजर सिंह (35) रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसका एक बेटा था। उसने दूसरी शादी की थी और वह भी उसे छोड़कर चली गई। जिस के कारण वह परेशान रहने लगा, और वह शराब पीने का आदी हो गया। परिजनों को सौंपा शव उन्होंने बताया कि उसने शराब के बदले कोई जहरीली वस्तु पी ली। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मोगा जिले के खोसा कोटला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ पीने के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहली पत्नी की मौत और दूसरी पत्नी के छोड़कर जाने से मृतक दिमागी तौर पर परेशान रहता था। शराब पीने का था आदी मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान मेजर सिंह (35) रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूरी करता था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसका एक बेटा था। उसने दूसरी शादी की थी और वह भी उसे छोड़कर चली गई। जिस के कारण वह परेशान रहने लगा, और वह शराब पीने का आदी हो गया। परिजनों को सौंपा शव उन्होंने बताया कि उसने शराब के बदले कोई जहरीली वस्तु पी ली। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में ठेका किसान पर फायरिंग:ट्रैक्टर पर खेत जा रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पैर जख्मी
जालंधर में ठेका किसान पर फायरिंग:ट्रैक्टर पर खेत जा रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पैर जख्मी पंजाब के जालंधर के नूरमहल कस्बे में तीन बाइक सवारों ने एक ठेका किसान को गोली मार दी। घटना में किसान के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नूरमहल थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त घटना क्यों और किसने की। क्योंकि किसान की किसी से कोई दुश्मनी अभी तक सामने नहीं आई है। ट्रैक्टर पर खेत में आ रहा था पीड़ित किसान नूरमहल थाने के एसएचओ वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि यह घटना नूरमहल के गांव सुन्नड़ कलां में हुई। सुबह करीब सात बजे किसान रेशम सिंह अपने ट्रैक्टर पर ठेके की जमीन जोतने जा रहा था। 55 वर्षीय रेशम सिंह जब अपने खेतों के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवक आए और उस पर गोली चला दी। एक गोली किसान के पैर में लगी। घटना के बाद आरोपी किसान को वहीं छोड़कर फरार हो गए। आरोपी बाइक पर गांव बंडाला की तरफ फरार हो गए। SHO बोले- जल्द जांच के बाद दर्ज करेंगे केस एसएचओ वरिंदर पाल सिंह ने कहा- फिलहाल रेशम सिंह के बयान नहीं दर्ज किए गए हैं। मगर पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ में किसी प्रकार से कोई दुश्मनी की बात भी नहीं सामने आई है। ऐसे में पुलिस फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मामले में फिरौती या कोई अन्य बात सामने नहीं आई है। क्योंकि जिस किसान को गोली लगी है, वह ठेके पर जमीन लेकर खेती करता है।
हिन्दू नेता गोरा थापर के घर पहुंचे सांसद वड़िंग:संदीप बोले-घटना के वक्त आना चाहिए था,परिवार को नहीं दिया कोई आश्वासन,मीडिया से भी भागे
हिन्दू नेता गोरा थापर के घर पहुंचे सांसद वड़िंग:संदीप बोले-घटना के वक्त आना चाहिए था,परिवार को नहीं दिया कोई आश्वासन,मीडिया से भी भागे पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कई दिनों बाद शहर में वापस लौटे है। वीरवार रात वह नौघरा स्थित शिव सेना के नेता संदीप गोरा थापर के घर उनका हाल जानने पहुंचे। वड़िंग कुल 5 मिनट थापर के निवास स्थान पर रुके। बिना पानी पीए ही वड़िंग वहां से चले गए। सवालों से घबराए वड़िंग,बिना जवाब दिए निकले पत्रकारों के द्वारा संदीप गोरा थापर के हाल जानने में देरी और शहर में अभी तक सांसद का स्थायी दफ्तर ना होने के सवाल की भनक लगते ही वड़िंग पत्रकारों से किनारा करते हुए चलते बने। बता दें शहर में विपक्ष भी वड़िंग को दफ्तर ना खोले जाने पर लगातार घेर रहा है। घटना के दिन सांसद को शहर में आने चाहिए था-संदीप थापर संदीप थापर गोरा ने कहा कि करीब 3 से 5 मिनट वड़िंग उनके घर पर रुके है। वड़िंग ने पानी तक नहीं पिया। थापर ने कहा कि जिस दिन उन पर निहंगों ने तलवारों से हमला किया था उसी दिन सांसद होने के नाते वड़िंग को लुधियाना में आना चाहिए था। आज भी वड़िंग ने कोई खास बातचीत नहीं की। सिर्फ इतना पूछा कि-आप उनके खिलाफ क्या कुछ बोले थे। थापर ने कहा कि मेरा जवाब था कि फेसबुक और समाचार पत्रों में मेरे द्वारा दिए बयान आज भी रिकार्ड है। यदि मैंने कुछ गलत बोला है तो मुझे बताया जाए। सांसद ने नहीं दिया कोई आर्थिक मदद का आश्वासन पत्रकारों ने थापर से सवाल किया कि-क्या वड़िंग ने परिवार की कोई आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया तो जवाब में थापर ने कहा कि वड़िंग ने परिवार को किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया। बता दें बेशक सांसद गोरा थापर का हाल जानने उनके घर पहुंच गए लेकिन परिवार आज भी सांसद वड़िंग से कही न कही मायूस है। वड़िंग ने 13 दिन बाद पूछा हाल, मन में है पीड़ा-नीरज वर्मा संदीप थापर के साथी हिन्दू नेता नीरज वर्मा ने कहा कि एक सांसद होने के नाते राजा वड़िंग को घटना के तुरंत बाद संदीप गोरा थापर का हाल जानना चाहिए था। सभी लोगों ने वोट देकर उन्हें अपना सांसद बनाया है। लेकिन वड़िंग आज 13 दिन बाद थापर का हाल जान रहे है। इतने दिनों बाद वड़िंग का गोरा थापर के घर आना कही न कही अच्छा संकेत नहीं देती। सभी हिन्दू नेताओं के मन में कही न कही इस बात की पीड़ा है। इस तरह की खानापूर्ति का कोई लाभ नहीं है। परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया है। परिवार का एकमात्र सहारा संदीप थापर बेड पर पड़े है।
फाजिल्का में महिला डॉक्टर का सोने का कंगन चोरी:नाइट ड्यूटी पर थी, उतारकर टेबल पर रखा था, सुबह गायब मिले
फाजिल्का में महिला डॉक्टर का सोने का कंगन चोरी:नाइट ड्यूटी पर थी, उतारकर टेबल पर रखा था, सुबह गायब मिले फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां लगातार बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अब एक महिला डॉक्टर के साथ वारदात हुई है। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में सेवा दे रही महिला नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के हाथ के सोने के कंगन गायब हो गए हैं। इस संबंध में अब पुलिस को शिकायत दी गई है। सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोहित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर परवी अस्पताल की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी पर थी। वह माइनर ऑपरेशन थियेटर में थी और ड्यूटी के दौरान ऑपरेशन कर रही थी। जिसके चलते उसने अपने सोने के कंगन उतार कर एक तरफ रख दिए पुलिस मामले की जांच में जुटी जब उसने पीछे देखा तो कंगन गायब मिले। फिलहाल सरकारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। और पुलिस को शिकायत दी जा रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। उधर, जब सिटी थाना के एसएचओ लेख राज से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।