कस्बा धर्मकोट के लोहगढ़ गांव रोड जलालाबाद स्थित टीएलजी एग्रो में बतौर अकाउंटेंट काम करने वाले एक युवक फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि 29 वर्षीय रमनदीप सिंह जलालाबाद में टीएलजी एग्रो कंपनी में बतौर अकाउंटेंट का काम करता था। वह लंबे समय से फैक्ट्री में मिले क्वार्टर में ही रह रहा था। रमनदीप के बठिंडा की रहने वाली शादीशुदा महिला मनप्रीत कौर के साथ प्रेम संबंध बन गए। महिला एक बच्चे की मां है। महिला मनप्रीत कौर के पति ने उसको छोड़ दिया था। मृतक युवक व मनप्रीत कौर लिविंग में रह रहे थे। लेकिन महिला की ओर से रमनदीप पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात के कारण रमनदीप पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, जिसने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर जाकर हमने शव को कब्जे में ले लिया और मोगा के अस्पताल में रखवा दिया। मृतक रमनदीप के पिता हरपाल सिंह के बयान के आधार पर बठिंडा की रहने वाली महिला मनप्रीत के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा धर्मकोट के लोहगढ़ गांव रोड जलालाबाद स्थित टीएलजी एग्रो में बतौर अकाउंटेंट काम करने वाले एक युवक फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि 29 वर्षीय रमनदीप सिंह जलालाबाद में टीएलजी एग्रो कंपनी में बतौर अकाउंटेंट का काम करता था। वह लंबे समय से फैक्ट्री में मिले क्वार्टर में ही रह रहा था। रमनदीप के बठिंडा की रहने वाली शादीशुदा महिला मनप्रीत कौर के साथ प्रेम संबंध बन गए। महिला एक बच्चे की मां है। महिला मनप्रीत कौर के पति ने उसको छोड़ दिया था। मृतक युवक व मनप्रीत कौर लिविंग में रह रहे थे। लेकिन महिला की ओर से रमनदीप पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी बात के कारण रमनदीप पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, जिसने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर जाकर हमने शव को कब्जे में ले लिया और मोगा के अस्पताल में रखवा दिया। मृतक रमनदीप के पिता हरपाल सिंह के बयान के आधार पर बठिंडा की रहने वाली महिला मनप्रीत के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में चार लोगों से लाखों का फ्रॉड:महिला ने बातों में उलझाया, गिफ्ट कार्ड खरीदारी में ठगी, बैंक खाते से उड़ाए रुपए
अबोहर में चार लोगों से लाखों का फ्रॉड:महिला ने बातों में उलझाया, गिफ्ट कार्ड खरीदारी में ठगी, बैंक खाते से उड़ाए रुपए पंजाब के अबोहर में चार अलग अलग लगों से 9 लाख रुपए का फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है। थाना सिटी 2 पुलिस ने 4 मामले दर्ज किए हैं। जिसमें साइबर क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर लेखराज ने बताया कि पहले मामले में अजीमगढ़ निवासी संजय कुमार ने 7 जुलाई 2023 को शिकायत दी थी कि उसका गूगल पे बंद हो गया था। जिसके बाद उसने ऑनलाइन नंबर तालाश कर गूगल पे से संपर्क किया। जिसने उससे ओटीपी लेकर उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 10-10 हजार रुपए की अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के माध्यम से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मुहम्मद जबीर अंसारी निवासी मुंबई (महाराष्ट्र) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिफ्ट कार्ड खरीदने के बाद हुई ठगी जांच अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में वरियाम नगर पंजाब पैलेस निवासी राजिंदर सिंह ने 26 जुलाई को एसएसपी को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अमेजान साइट से इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट कार्ड खरीदे थे, जिसके बाद 17 जुलाई 2023 को उसके साथ अलग-अलग नंबरों से 72 हजार रुपए की ठगी की गई। जांच के बाद पुलिस ने एमडी फिरोज निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और सैयद रशीद अली निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीसरे मामले में नई आबादी गली नं 2 निवासी पारस बांसल पुत्र रमेश बांसल ने एसएसपी को दी शिकायत में लिखा कि उसके आईसीआईसीआई बैंक के खाते में से अलग-अलग लोगों द्वारा 6 लाख 79 हजार 980 रुपए का फ्रॉड किया है। पुलिस ने जांच के बाद मेहबूब अली उर्फ मुहम्मद अली सैय्यद निवासी धनवान भारत पार्टी दफ्तर, फ्लैट नंबर 2 डी विंग शांति विद्यानगरी, अमित कुमार पुत्र योगेश कुमार, मयन गुणवंतराय, एक फर्म के मालिक राजू अहमद, न कीमेकर, मालिक एग्रीकार्ट, मालिक द वॉचस इंटरप्राइजेज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बातों में उलझाकर पेटीएम से निकाले रुपए जांच अधिकारी इंस्पेक्टर लेखराज ने बताया कि चौथे मामले में न्यू सूरज नगरी गली नं 4-5 निवासी मदन लाल गोयल पुत्र सोमनाथ ने एसएसपी फाजिल्का को शिकायत देते हुए बताया कि उसे विनोद कुमार निवासी महेश्वरी नियाती, नोहरा के पास वार्ड नं 23, जालौरी गेट जोधपुर (राजस्थान) और मंजूफा पत्नी रफीकूल इस्लाम निवासी पश्चिम बंगाल ने बातों में लगाकर पेटीएम एप के माध्यम से 18000 हजार रुपए का फ्रॉड करवा लिया। पुलिस ने जांच के बाद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा में SP ऑफिस घेरेंगे किसान:देर रात नवदीप जलबेड़ा की रिहाई; अंबाला में भीड़ इकट्ठी करने पर रोक
हरियाणा में SP ऑफिस घेरेंगे किसान:देर रात नवदीप जलबेड़ा की रिहाई; अंबाला में भीड़ इकट्ठी करने पर रोक हरियाणा के अंबाला में किसान आज SP ऑफिस का घेराव करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अंबाला की अनाज मंडी में सुबह 10 बजे मीटिंग बुलाई है। उन्होंने देशभर के किसानों से मीटिंग में पहुंचने का आग्रह किया है। किसानों ने किसान नेता और वाटर कैनन बॉय नाम से मशहूर नवदीप सिंह जलबेड़ा की रिहाई को लेकर SP ऑफिस के घेराव का ऐलान किया था। हालांकि मंगलवार रात नवदीप जलबेड़ा को जेल से रिहा कर दिया गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए अंबाला में धारा 163 लागू की है। उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि शंभू बॉर्डर खुलते किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। हमें सिर्फ सामान इकट्ठा करने में समय लगेगा, उसके बाद हम दिल्ली की तरफ रवाना हो जाएंगे। किसान शुभकरण के मौत मामले में गठित हरियाणा की SIT से हमें इंसाफ की उम्मीद नहीं है।
प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार कराया
प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार कराया अमृतसर| गुरुद्वारा बीबी कौलां जी कौलसर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा दीप सिंह गुरमत ज्ञान संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने गुरु साहिब से हुकमनामा लेकर की। इसके बाद भाई अमनदीप सिंह, माता विपनप्रीत कौर, भाई वरिंदर सिंह, भाई गुरचरण सिंह आदि ने अपने विचार साझा करते कहा कि पूरे विश्व के धर्मग्रंथों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ही एकमात्र ऐसा धर्मग्रंथ है, जिसे गुरुओं ने अपने प्रयासों से संपादित किया है। इस मौके पर भाई अमनदीप सिंह, भाई अमतेश्वर सिंह अादि मौजूद थे।