मोगा के निहाल सिंह वाला में मंगलवार को दुकानदारों और व्यापारी समूहों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन दिन दहाड़े हो रही लूट की घटना के खिलाफ था। दुकानदारों ने जानकारी देते हुए कहा कि निहाल सिंह वाला में हर रोज चोरों-लुटेरों द्वारा आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे व्यापारी समाज खौफ में हैं। जानकारी के मुताबिक, इस रोष के दौरान करीब 300 व्यापारियों ने अपने ऊपर हो रहे हमले को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि बदमाशों को ना तो सीसीटीवी का कोई खौफ है और ना ही पुलिस का कोई डर। ऐसे में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं मामले की जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने कहा कि पिछले दिनों हमारे एक साथी की दुकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। हमने पुलिस को सूचित भी किया। परन्तु अभी तक कोई करवाई नहीं की गई। हमारे सभी दुकानदार भाइयों में खोफ पैदा हो गया है। आगे संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी दुकादारों ने कहा कि आज उनके साथ हुआ कल हमारे साथ भी हो सकता है, आज हमने प्रशासन को जगाने और अपनी हिफाजत को लेकर रोष प्रदर्शन किया है। अगर जल्दी ही कोई करवाई ना की गई तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। मोगा के निहाल सिंह वाला में मंगलवार को दुकानदारों और व्यापारी समूहों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन दिन दहाड़े हो रही लूट की घटना के खिलाफ था। दुकानदारों ने जानकारी देते हुए कहा कि निहाल सिंह वाला में हर रोज चोरों-लुटेरों द्वारा आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे व्यापारी समाज खौफ में हैं। जानकारी के मुताबिक, इस रोष के दौरान करीब 300 व्यापारियों ने अपने ऊपर हो रहे हमले को लेकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि बदमाशों को ना तो सीसीटीवी का कोई खौफ है और ना ही पुलिस का कोई डर। ऐसे में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं मामले की जानकारी देते हुए एक दुकानदार ने कहा कि पिछले दिनों हमारे एक साथी की दुकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए गए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। हमने पुलिस को सूचित भी किया। परन्तु अभी तक कोई करवाई नहीं की गई। हमारे सभी दुकानदार भाइयों में खोफ पैदा हो गया है। आगे संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी दुकादारों ने कहा कि आज उनके साथ हुआ कल हमारे साथ भी हो सकता है, आज हमने प्रशासन को जगाने और अपनी हिफाजत को लेकर रोष प्रदर्शन किया है। अगर जल्दी ही कोई करवाई ना की गई तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
CM Mann was trying to mislead people of punjab
mislead Punjabis with a false narrative about a BMW Plant in Mandi Gobindgarh In a statement released here, senior SAD…
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी
जालंधर में RS-ग्लोबल ट्रैवल का मालिक पुलिस रिमांड पर:कनाडा भेजने के नाम पर होटल में किया था युवती से रेप, पूछताछ जारी जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।
खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे
खन्ना में लंगर कमेटी से SHO का पंगा:बदसलूकी का आरोप, हिंदू संगठन बोले- माफी मांगें; ट्रैफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे खन्ना में लंगर कमेटी से एक एसएचओ का पंगा पड़ गया। कमेटी ने एसएचओ पर लंगर में जाकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया गया। यही नहीं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के नाम साउंड संचालक बिट्टू साउंड वाला ने एसएचओ पर आरोप लगाए। परिवार और स्टाफ के अलावा वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की हाजिरी में एसएचओ ने बदसलूकी करने और धमकाने की बात कही। जिसके बाद शिवसेना हिंद के अध्यक्ष निशांत शर्मा खन्ना पहुंचे और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसएचओ ने माफी नहीं मांगी और उन्हें पब्लिक डीलिंग के काम से नहीं हटाया गया तो मजबूरन उन्हें खन्ना में बड़े स्तर पर धरना लगाना पड़ेगा। 30 सालों से लगा रहे लंगर बिट्टू साउंड वाला ने कहा कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नामी गायकों और कलाकारों की तरफ से उनके साउंड का इस्तेमाल किया जाता है। महामाई की कृपा से उनका नाम बना है। वे पिछले करीब 30 सालों से सावन के महीने में बिलां वाली छप्पडी के पास जीटी रोड किनारे लंगर लगाते हैं। तीनों दिन तक लंगर चलता है। आज सिटी थाना एसएचओ राव वरिंदर सिंह वहां आए। आते ही उन्हें धमकाने लगे कि किसकी परमिशन से लंगर लगाया गया है। रोड पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बड़े भक्त बने हो….. ऐसे अपशब्द उन्हें बोले गए कि परिवार, स्टाफ और सैकड़ों लोगों के सामने उनका रोना निकल गया। इस उपरांत उन्हें शिवसेना हिंद से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए निशांत शर्मा आए। एसएचओ को माफी मांगनी चाहिए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि बिट्टू साउंड वालों का नाम पूरे उत्तर भारत में है। यह शख्स हर साल अपनी भक्ति भावना और सेवा भावना के मकसद से लंगर लगाता है। आज तक किसी ने ऐसा व्यवहार नहीं किया जो इस बार एसएचओ ने किया है। उनकी बात एसपी (आई) से हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग का समय दिया है। उन्हें उम्मीद है कि खन्ना के पुलिस अधिकारी ऐसे एसएचओ पर एक्शन लेंगे और उसे पब्लिक डीलिंग में नहीं लगाया जाएगा। अगर एसएचओ खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो वे पूरे पंजाब से हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को खन्ना बुलाकर धरना देंगे। ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे – एसएच ओसिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि वे ट्रैफिक जाम खुलवाने गए थे। वहां किसी से कोई बदसलूकी नहीं की गई। विनम्रता से लंगर कमेटी से कहा था कि सड़क से बचाव करते हुए सेवा की जाए। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी अश्विनी गोत्याल ने कहा कि फिलहाल किसी संगठन ने उनसे बात नहीं की है और न ही कोई शिकायत उनके पास आई है। एसएचओ से पूछा गया था तो पता चला कि ट्रैफिक समस्या के सिलसिले में एसएचओ वहां गए थे।