मोनालिसा की ‘सुंदर आंखें’ मुसीबत बनीं, हठयोगी से पिटे यूट्यूबर्स:ममता कुलकर्णी का साध्वी रूप; महाकुंभ में जिन पर ज्यादा फोकस रहे कैमरे

मोनालिसा की ‘सुंदर आंखें’ मुसीबत बनीं, हठयोगी से पिटे यूट्यूबर्स:ममता कुलकर्णी का साध्वी रूप; महाकुंभ में जिन पर ज्यादा फोकस रहे कैमरे

महाकुंभ में साधु-संन्यासियों का जमावड़ा लगा है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिया से शुरू हुए इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक करीब 12 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा के आने की उम्मीद है। इन 14 दिनाें में कुछ चेहरे चर्चा में बने रहे। अपनी लाइम लाइट, शोहरत, अजब-गजब बातों, विवादों और हुलिया से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले 8 चेहरों के बारे में जानिए… ग्राफिक्स-राजकुमार गुप्ता ———————- ये खबर भी बढ़ें… महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी का पहला इंटरव्यू, शादी के सवाल पर बोलीं- ये सब कुछ खत्म; 23 साल की तपस्या की आहुति हो गई ‘मैंने 22-23 साल तपस्या की। मानव कल्याण के लिए संन्यास लिया। संन्यास लेने के बाद कोई शादी नहीं करता। अब महामंडलेश्वर बनने के बाद शादी वाले सवाल का अंत हो गया। ये सब कुछ खत्म हो गया।’ ऐसा कहना है ममता कुलकर्णी का, जिनका नाम अब श्री यमाई ममता नंदगिरि हो चुका है। दैनिक भास्कर एप से एक्सक्लूसिव बातचीत में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरि ने कहा- जितना फर्क बॉलीवुड में होते हुए मेरे कपड़ों में था, उतना ही फर्क आज महामंडलेश्वर बनने के बाद इन कपड़ों में महसूस हो रहा है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… महाकुंभ में साधु-संन्यासियों का जमावड़ा लगा है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिया से शुरू हुए इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक करीब 12 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा के आने की उम्मीद है। इन 14 दिनाें में कुछ चेहरे चर्चा में बने रहे। अपनी लाइम लाइट, शोहरत, अजब-गजब बातों, विवादों और हुलिया से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले 8 चेहरों के बारे में जानिए… ग्राफिक्स-राजकुमार गुप्ता ———————- ये खबर भी बढ़ें… महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी का पहला इंटरव्यू, शादी के सवाल पर बोलीं- ये सब कुछ खत्म; 23 साल की तपस्या की आहुति हो गई ‘मैंने 22-23 साल तपस्या की। मानव कल्याण के लिए संन्यास लिया। संन्यास लेने के बाद कोई शादी नहीं करता। अब महामंडलेश्वर बनने के बाद शादी वाले सवाल का अंत हो गया। ये सब कुछ खत्म हो गया।’ ऐसा कहना है ममता कुलकर्णी का, जिनका नाम अब श्री यमाई ममता नंदगिरि हो चुका है। दैनिक भास्कर एप से एक्सक्लूसिव बातचीत में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरि ने कहा- जितना फर्क बॉलीवुड में होते हुए मेरे कपड़ों में था, उतना ही फर्क आज महामंडलेश्वर बनने के बाद इन कपड़ों में महसूस हो रहा है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर