महाकुंभ में साधु-संन्यासियों का जमावड़ा लगा है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिया से शुरू हुए इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक करीब 12 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा के आने की उम्मीद है। इन 14 दिनाें में कुछ चेहरे चर्चा में बने रहे। अपनी लाइम लाइट, शोहरत, अजब-गजब बातों, विवादों और हुलिया से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले 8 चेहरों के बारे में जानिए… ग्राफिक्स-राजकुमार गुप्ता ———————- ये खबर भी बढ़ें… महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी का पहला इंटरव्यू, शादी के सवाल पर बोलीं- ये सब कुछ खत्म; 23 साल की तपस्या की आहुति हो गई ‘मैंने 22-23 साल तपस्या की। मानव कल्याण के लिए संन्यास लिया। संन्यास लेने के बाद कोई शादी नहीं करता। अब महामंडलेश्वर बनने के बाद शादी वाले सवाल का अंत हो गया। ये सब कुछ खत्म हो गया।’ ऐसा कहना है ममता कुलकर्णी का, जिनका नाम अब श्री यमाई ममता नंदगिरि हो चुका है। दैनिक भास्कर एप से एक्सक्लूसिव बातचीत में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरि ने कहा- जितना फर्क बॉलीवुड में होते हुए मेरे कपड़ों में था, उतना ही फर्क आज महामंडलेश्वर बनने के बाद इन कपड़ों में महसूस हो रहा है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… महाकुंभ में साधु-संन्यासियों का जमावड़ा लगा है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिया से शुरू हुए इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। अब तक करीब 12 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा के आने की उम्मीद है। इन 14 दिनाें में कुछ चेहरे चर्चा में बने रहे। अपनी लाइम लाइट, शोहरत, अजब-गजब बातों, विवादों और हुलिया से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले 8 चेहरों के बारे में जानिए… ग्राफिक्स-राजकुमार गुप्ता ———————- ये खबर भी बढ़ें… महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी का पहला इंटरव्यू, शादी के सवाल पर बोलीं- ये सब कुछ खत्म; 23 साल की तपस्या की आहुति हो गई ‘मैंने 22-23 साल तपस्या की। मानव कल्याण के लिए संन्यास लिया। संन्यास लेने के बाद कोई शादी नहीं करता। अब महामंडलेश्वर बनने के बाद शादी वाले सवाल का अंत हो गया। ये सब कुछ खत्म हो गया।’ ऐसा कहना है ममता कुलकर्णी का, जिनका नाम अब श्री यमाई ममता नंदगिरि हो चुका है। दैनिक भास्कर एप से एक्सक्लूसिव बातचीत में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरि ने कहा- जितना फर्क बॉलीवुड में होते हुए मेरे कपड़ों में था, उतना ही फर्क आज महामंडलेश्वर बनने के बाद इन कपड़ों में महसूस हो रहा है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में गोली लगने से व्यक्ति की मौत:दोस्त के पिस्तौल से हुआ फायर, साथ बैठकर दोनों कर रहे थे हंसी- मजाक
फतेहाबाद में गोली लगने से व्यक्ति की मौत:दोस्त के पिस्तौल से हुआ फायर, साथ बैठकर दोनों कर रहे थे हंसी- मजाक फतेहाबाद में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। शख्स को गोली उसके दोस्त के ही पिस्तौल से लगी है, घटना के वक्त दोनों साथ में बैठे बातचीत करते रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है। शिव नगर निवासी 46 वर्षीय मनोज बंसल फतेहाबाद के सिरसा रोड पर धर्मकांटे पर पार्टनरशिप में काम करता था। शहर के एक पूर्व पार्षद कुलवंत सवणा का पुत्र 30 वर्षीय पलविंद्र के साथ उसकी दोस्ती थी, जो उसके पास आता-जाता था। बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्त के साथ सिरसा किसी काम से गया था और शाम को वह वापस लौट आए और धर्मकांटे पर बने कमरे में बैठ गए। पलविंद्र के पास पिस्तौल थी और पिस्तौल को हाथ में लेकर दोनों दोस्त हंसी मजाक व बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई और गोली मनोज के सिर में जा लगी। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। पलविंद्र अन्य लोगों के साथ मनोज को हॉस्पिटल लेकर आया। इसके बाद परिजनों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई। यहां पर डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। गोली किस परिस्थिति में चली अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। उधर मौके पर पहुंचे एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि गोली चलने से व्यक्ति की मौत हुई है। सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिंग करने में जुटी है। परिजन जो बयान देंगे, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील, हरकत में प्रशासन
दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील, हरकत में प्रशासन <p style=”text-align: justify;”>ओल्ड राजेन्द्र नगर में हुए हादसे के बाद अब मुखर्जी नगर में प्रसाशन हरकत में आया है। यहां प्रसाशन ने दृष्टि IAS कोचिंग की बेसमेंट में चलने वाली क्लास सील कर दी गयी है। यहां बेसमेंट में पांच अलग-अलग क्लास चल रही हैं जिस पर अब सरकारी सील लगा दी गयी है। दिल्ली पुलिस यहां तैनात है।</p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्रों का कहना है कि प्रसाशन इंतज़ार कर रहा था कि कोई हादसा हो उसके बाद कार्रवाई करे. छात्रों ने बताया कि एक बैच में 700 बच्चे पढ़ते हैं, ये बैच बेसमेंट में चलते थे. </p>
लखनऊ में डेंगू संक्रमितों का आकंड़ा पहुंचा 1197:14 दिन में डेंगू के 699 मरीज, अलीगंज, इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा मरीज
लखनऊ में डेंगू संक्रमितों का आकंड़ा पहुंचा 1197:14 दिन में डेंगू के 699 मरीज, अलीगंज, इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में डेंगू का अटैक जारी हैं। इस सीजन में अब तक कुल 1 हजार 197 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। महज 14 दिन के भीतर 699 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 24 घंटे में लखनऊ में 61 डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं। शहर में सबसे ज्यादा मरीज अलीगंज, आलमबाग और इंदिरा नगर में सामने आ रहे हैं। इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मरीज अलीगंज इलाके में मिले हैं। यहां 9 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए। वहीं, आलमबाग, इंदिरा नगर और सिल्वर जुबली में 6-6 केस मिले हैं। इसके अलावा एनके रोड, टुडियागंज, ऐशबाग और गोसाईगंज में 2-2 मरीज मिले। राजधानी के पॉश इलाकों में डेंगू का अटैक लगातार जारी हैं। इसके अलावा अब शहरी इलाकों के अलावा कस्बाई इलाकों में भी डेंगू के मामले सामने आ र