युवाओं की बड़ी आबादी टालमटोल की जद में है। रिसर्च बेस सर्वेक्षण से ये सामने आया है कि मोबाइल फोन का एडिक्शन, फिजिकल एक्टिविटी में कमी, पोस्ट कोविड के असर के चलते स्टूडेंट्स में टालमटोल की आदत बढ़ी है। हुरु और बाल्किस के 2017 में हुए शोध से पता चलता है कि 92% भारतीय छात्र टालमटोल करते हैं, और उनमें से 62% अक्सर ऐसा करते हैं जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में हुए शोध में ये पाया कि कॉग्निटिव बेहवीयरल थेरेपी (CBT) के 21 दिनों के सेशन से टालमटोल से निजात पाया जा सकता है। 200 स्टूडेंट्स पर हुआ शोध लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की रिसर्च स्टूडेंट जया मिश्रा के रिसर्च में 200 छात्रों को शामिल किया गया। टालमटोल की समस्या से पीड़ित 23 छात्रों को यह थेरेपी दी गई। इससे उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया। इसकी पुष्टि उनके अभिभावकों द्वारा भी किया गया। समस्या से जूझ रहे हर उम्र के लोग मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष और शोध निर्देशक डॉ. अर्चना शुक्ला के मुताबिक, टाल- मटोल की आदत खुद को नुकसान पहुंचाती है। भारत में यह सभी आयु समूहों में पाया जाता है। इससे सबसे अधिक प्रभावित होने वाला समूह युवाओं का है। पॉजिटिव सोच से टाल मटोल की आदत को किया काबू प्रो.अर्चना ने बताया कि CBT के सेशन में टालमटोल और तर्कहीन विश्वासों में स्टूडेंट्स के नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलने का प्रयास किया गया। इसमें उन्हें खुद को पुरस्कार देने, काम के लिए समय निर्धारित करने, कार्य की ग्रेडिंग करने, प्राइम टाइम और प्राइम लोकेशन पहचानने जैसे कार्य दिए गए। इसे उन्होंने बड़ी ही आसानी से खुद पर लागू किया। 21 दिनों के सत्र में रोजाना 50 मिनट उन्हें ये काम दिए गए। अगर ऐसे लक्षण दिखें तो मनोवैज्ञानिक की लें सलाह टालमटोल के व्यवहार से पीड़ित लोगों को तत्काल मनोवैज्ञानिक से संपर्क करना चाहिए। इससे समय रहते उनके व्यवहार और आदतों में परिवर्तन लाने का काम किया जा सकता है। युवाओं की बड़ी आबादी टालमटोल की जद में है। रिसर्च बेस सर्वेक्षण से ये सामने आया है कि मोबाइल फोन का एडिक्शन, फिजिकल एक्टिविटी में कमी, पोस्ट कोविड के असर के चलते स्टूडेंट्स में टालमटोल की आदत बढ़ी है। हुरु और बाल्किस के 2017 में हुए शोध से पता चलता है कि 92% भारतीय छात्र टालमटोल करते हैं, और उनमें से 62% अक्सर ऐसा करते हैं जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में हुए शोध में ये पाया कि कॉग्निटिव बेहवीयरल थेरेपी (CBT) के 21 दिनों के सेशन से टालमटोल से निजात पाया जा सकता है। 200 स्टूडेंट्स पर हुआ शोध लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की रिसर्च स्टूडेंट जया मिश्रा के रिसर्च में 200 छात्रों को शामिल किया गया। टालमटोल की समस्या से पीड़ित 23 छात्रों को यह थेरेपी दी गई। इससे उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया। इसकी पुष्टि उनके अभिभावकों द्वारा भी किया गया। समस्या से जूझ रहे हर उम्र के लोग मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष और शोध निर्देशक डॉ. अर्चना शुक्ला के मुताबिक, टाल- मटोल की आदत खुद को नुकसान पहुंचाती है। भारत में यह सभी आयु समूहों में पाया जाता है। इससे सबसे अधिक प्रभावित होने वाला समूह युवाओं का है। पॉजिटिव सोच से टाल मटोल की आदत को किया काबू प्रो.अर्चना ने बताया कि CBT के सेशन में टालमटोल और तर्कहीन विश्वासों में स्टूडेंट्स के नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदलने का प्रयास किया गया। इसमें उन्हें खुद को पुरस्कार देने, काम के लिए समय निर्धारित करने, कार्य की ग्रेडिंग करने, प्राइम टाइम और प्राइम लोकेशन पहचानने जैसे कार्य दिए गए। इसे उन्होंने बड़ी ही आसानी से खुद पर लागू किया। 21 दिनों के सत्र में रोजाना 50 मिनट उन्हें ये काम दिए गए। अगर ऐसे लक्षण दिखें तो मनोवैज्ञानिक की लें सलाह टालमटोल के व्यवहार से पीड़ित लोगों को तत्काल मनोवैज्ञानिक से संपर्क करना चाहिए। इससे समय रहते उनके व्यवहार और आदतों में परिवर्तन लाने का काम किया जा सकता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar Winter Session बिहार विधानसभा में साथ-साथ नजर आएंगे पति-पत्नी, शीतकालीन सत्र में पहुंचेगी MLA दीपा मांझी
Bihar Winter Session बिहार विधानसभा में साथ-साथ नजर आएंगे पति-पत्नी, शीतकालीन सत्र में पहुंचेगी MLA दीपा मांझी <p style=”text-align: justify;”><strong>MLA Deepa Manjhi News:</strong> बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और उपचुनाव में जीत के आए नए सदस्यों ने शपथ भी ले ली है. शपथ लेने वालों में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और बेलागंज से मनोरमा देवी, तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक सिंह थे, लेकिन इस शपथ के बाद सबसे खास बात जो है, वो ये कि अब बिहार विधानसभा में पति-पत्नी का एक युवा जोड़ा साथ नजर आएगा. हम बात कर रहे हैं नई निर्वाचित विधायक दीपा मांझी और संतोष मांझी की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस बार सदन में पहुंचेंगे पति-पत्नी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल दीपा मांझी हम विधायक और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं, इसलिए इस बार विधानसभा में सदन का नजारा कुछ अगल दिखेगा. शपथ ग्रहण करने के बाद अब मंगलवार से सदन में संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी भी रहेंगी. ऐसा भी हो सकता है कि मीडिया के कैमरे इनको ढूंढते हुए नजर आएं, ताकि कुछ यादगार पल कैमरे में कैद हो सके. विधायक दीपा मांझी इससे पहले गया की जिला पार्षद भी रह चुकी हैं. राजनीति से उनका पुराना रिश्ता है. पति और ससुर जीतन राम मांझी से राजनीति के गुर जरूर सीखें होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपा मांझी ने बिहार की इमामगंज सीट से आरजेडी और जनसुराज के उम्मीदवार को मात देकर अपनी जगह सदन बनाई है. इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में ‘हम’ की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हुई थी. चुनाव के आकड़ों के अनुसार दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं. दीपा मांझी 5945 वोट से विजयी हुई हैं. </p>
<div id=”67418e474a45e700b9504fe2″ class=”sub-blogs-wrap”>
<div class=”time-wrap”>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong>शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार</strong></div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”>आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा. इस सत्र में सरकार कई विधेयक पेश करने की तैयारी में है और कई विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे. बताया गया है कि 26 और 27 नवंबर को सरकारी विधेयक और अन्य सरकारी कार्य किए जाएंगे. 28 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार उसे सदन से पारित कराएगी. आखिरी दिन 29 नवंबर को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.</div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”> </div>
<div class=”time” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ेंः </strong></strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mla-haribhushan-thakur-bachaul-demand-to-arrest-maulana-arshad-madani-2830468″>Bihar Politics: अरशद मदनी की बिहार में गिरफ्तारी की मांग, बोले BJP विधायक- ‘आईएसआईएस का लहराया था झंडा'</a></strong></div>
</div>
</div>
Photos: मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाय को चारा खिलाकर बंटोरे पुण्य
Photos: मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाय को चारा खिलाकर बंटोरे पुण्य Photos: मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गाय को चारा खिलाकर बंटोरे पुण्य
Tamil Nadu: IMD issues red alert to Nilgiris and orange alert to Coimbatore
Tamil Nadu: IMD issues red alert to Nilgiris and orange alert to Coimbatore Rain alert for Tamil Nadu: Very heavy rain at one or two places in Nilgiri district, heavy to very heavy rain at one or two places in hilly areas of Coimbatore district, heavy rain at one or two places in hilly areas of Tirupur, Theni, Dindigul, Tenkasi, Tirunelveli and Kanyakumari districts likely in the next 24 hours.