मोबाइल छीन भाग रहे बदमाश में से एक को पकड़ा, दूसरा फरार

चंडीगढ़ रोड स्थित भामिया चौक पर मंगलवार शाम एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात के बाद हंगामा हो गया। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। शोर मचाते ही लोगों ने पीछा कर पीछे बैठे एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़ में आते ही लोगों ने उसकी छित्तर परेड शुरू कर दी। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोकने के बावजूद आरोपी को पीटते रहे। वहीं, उसका दूसरा साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने लोगों को बताया कि वे काफी समय से वारदातें कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को बड़ी मुश्किल से छुड़वाया। अब पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और फरार साथी की तलाश की जा रही है। चंडीगढ़ रोड स्थित भामिया चौक पर मंगलवार शाम एक मोबाइल स्नैचिंग की वारदात के बाद हंगामा हो गया। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। शोर मचाते ही लोगों ने पीछा कर पीछे बैठे एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़ में आते ही लोगों ने उसकी छित्तर परेड शुरू कर दी। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोकने के बावजूद आरोपी को पीटते रहे। वहीं, उसका दूसरा साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपी ने लोगों को बताया कि वे काफी समय से वारदातें कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को बड़ी मुश्किल से छुड़वाया। अब पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है और फरार साथी की तलाश की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर