मोहब्बत की नगरी में कुत्ते को खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम, आगरा में लगे पोस्टर

मोहब्बत की नगरी में कुत्ते को खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम, आगरा में लगे पोस्टर

<div id=”:xb” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:zq” aria-controls=”:zq” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में मिसिंग का ऐसा मामला आया है, जिसके पोस्टर जगह-जगह लगे हुए है. ये पोस्टर आगरा आए पर्यटन दंपति के लापता डॉग का लगा हुआ है, जिस पर नगद इनाम की घोषणा भी की गई है. अक्सर आपने शहर की सड़को पर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थाने की दीवारों पर इंसानों के लापता होने के पोस्टर चस्पा देखे होंगे.लेकिन आगरा में एक डॉग के लापता होने के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए है. साथ ही इस लापता डॉग को खोजने वाले को 50 हजार रुपए नगद देने का इनाम की घोषणा भी की गई है. यह फीमेल डॉग आगरा घूमने आए एक पर्यटक दंपत्ति का लापता हो गया था.<br /><br />बता दें कि गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ में आगरा घूमने आए थे. वह ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल ताज व्यू में कमरा लिया था और पर्यटक दंपति के साथ में दो पालतू डॉग थे. वह होटल प्रशासन के सुपुर्द कर दिए थे. पर्यटक दंपत्ति का आरोप है कि डॉग की देखरेख के लिए होटल ने उनसे दो हजार रुपए भी लिए थे. पर्यटक दंपति 3 नवंबर को फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने के लिए चले गए. उसके तीन घंटे बाद होटल प्रशासन के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनका एक फीमेल डॉग लापता हो गया है.<br /><br /><strong>पोस्टर में इनाम 50 हजार रुपये</strong><br />पर्यटक दंपति वापस आए &nbsp;तो लापता डॉग की तलाश शुरू की. आस पास के क्षेत्र में लापता हुए डॉग को काफी तलाशा गया पर लापता डॉग का सुराग नहीं लगा.इसके बाद इन दंपत्ति ने लापता डॉग के पोस्टर छपवा कर शहर में जगह जगह चस्पा करवा दिए. चस्पा किए गए पोस्टर पर खोजने वाले को पहले 10 हजार रुपए इनाम दी घोषणा की गई थी,फिर 20 हजार रुपए की घोषणा की गई. पर अब चस्पा किए गए पोस्टर में इनाम 50 हजार रुपए कर दिया गया है. <br /><br /><strong>होटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज</strong><br />आगरा में इस लापता हुए डॉग के पोस्टर चर्चा के विषय बने हुए है. पर्यटक दंपति ने होटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. होटल प्रशासन की &nbsp;लापरवाही के आरोप की शिकायत पर्यटन थाने की है. शिकायत के आधार पर पर्यटन पुलिस ने भी होटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है . इस पूरे मामले पर एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटक का डॉग मिसिंग की शिकायत पर्यटन थाना में मिली है , मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी .&nbsp; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-attack-akhilesh-yadav-in-karhal-mention-mulayam-singh-yadav-2820023″>’मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा उनका सपूत…’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना</a></strong></p>
</div> <div id=”:xb” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:zq” aria-controls=”:zq” aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में मिसिंग का ऐसा मामला आया है, जिसके पोस्टर जगह-जगह लगे हुए है. ये पोस्टर आगरा आए पर्यटन दंपति के लापता डॉग का लगा हुआ है, जिस पर नगद इनाम की घोषणा भी की गई है. अक्सर आपने शहर की सड़को पर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और थाने की दीवारों पर इंसानों के लापता होने के पोस्टर चस्पा देखे होंगे.लेकिन आगरा में एक डॉग के लापता होने के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए है. साथ ही इस लापता डॉग को खोजने वाले को 50 हजार रुपए नगद देने का इनाम की घोषणा भी की गई है. यह फीमेल डॉग आगरा घूमने आए एक पर्यटक दंपत्ति का लापता हो गया था.<br /><br />बता दें कि गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन अपनी पत्नी कस्तूरी के साथ में आगरा घूमने आए थे. वह ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल ताज व्यू में कमरा लिया था और पर्यटक दंपति के साथ में दो पालतू डॉग थे. वह होटल प्रशासन के सुपुर्द कर दिए थे. पर्यटक दंपत्ति का आरोप है कि डॉग की देखरेख के लिए होटल ने उनसे दो हजार रुपए भी लिए थे. पर्यटक दंपति 3 नवंबर को फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने के लिए चले गए. उसके तीन घंटे बाद होटल प्रशासन के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनका एक फीमेल डॉग लापता हो गया है.<br /><br /><strong>पोस्टर में इनाम 50 हजार रुपये</strong><br />पर्यटक दंपति वापस आए &nbsp;तो लापता डॉग की तलाश शुरू की. आस पास के क्षेत्र में लापता हुए डॉग को काफी तलाशा गया पर लापता डॉग का सुराग नहीं लगा.इसके बाद इन दंपत्ति ने लापता डॉग के पोस्टर छपवा कर शहर में जगह जगह चस्पा करवा दिए. चस्पा किए गए पोस्टर पर खोजने वाले को पहले 10 हजार रुपए इनाम दी घोषणा की गई थी,फिर 20 हजार रुपए की घोषणा की गई. पर अब चस्पा किए गए पोस्टर में इनाम 50 हजार रुपए कर दिया गया है. <br /><br /><strong>होटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज</strong><br />आगरा में इस लापता हुए डॉग के पोस्टर चर्चा के विषय बने हुए है. पर्यटक दंपति ने होटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. होटल प्रशासन की &nbsp;लापरवाही के आरोप की शिकायत पर्यटन थाने की है. शिकायत के आधार पर पर्यटन पुलिस ने भी होटल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है . इस पूरे मामले पर एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटक का डॉग मिसिंग की शिकायत पर्यटन थाना में मिली है , मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी .&nbsp; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-attack-akhilesh-yadav-in-karhal-mention-mulayam-singh-yadav-2820023″>’मुलायम सिंह यादव को भी कष्ट हो रहा होगा उनका सपूत…’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर निशाना</a></strong></p>
</div>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘2027 में बनेगी BJP की सरकार’, मुक्तसर में उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे रवनीत सिंह बिट्टू का बड़ा दावा