मोहाली में नाबालिग 4 साल तक रेप:डॉक्टर और कपड़ा व्यापारी पर FIR; लड़की का रिश्तेदार बता 22 लाख रुपए मांगे

मोहाली में नाबालिग 4 साल तक रेप:डॉक्टर और कपड़ा व्यापारी पर FIR; लड़की का रिश्तेदार बता 22 लाख रुपए मांगे

चंडीगढ़ थाना-19 में 17 साल की एक लड़की ने अपने साथ गैंगरेप की शिकायत दी है। लड़की का आरोप है कि जब वह 14 साल की थी, तब से लगातार 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण और गैंगरेप किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब रेप के आरोपी एक डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। जांच के बाद पुलिस को असलियत का पता चला कि नाबालिग के साथ दो लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया है। एफआईआर दर्ज कर एसएसपी को भेजी चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 19 के रहने वाले डेंटिस्ट डॉक्टर गुरचरण सिंह और मुल्लापुर के कपड़ा व्यापारी कस्तूरी लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और गैंगरेप की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के मुताबिक बच्ची से मुल्लापुर गरीबदास स्थित घर और नयागांव के होटल में रेप किया गया था। थाना 19 पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर उसे एसएसपी मोहाली को स्पेशल मैसेंजर के जरिए भेज दिया है। डॉक्टर गुरचरण सिंह ने चंडीगढ़ एसएसपी विंडो पर शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बच्ची रेप का केस दर्ज करवा देगी। कॉल करने वाला खुद को वकील बता रहा था और उसने कहा कि दूसरा आरोपी यानी कस्तूरी लाल 8 लाख रुपए दे रहा है। डॉक्टर ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की जांच की और कॉल करने वाले को थाने बुलाया, तो असलियत सामने आई। थाने में उस बच्ची को भी बुलाया गया, जिसकी जानकारी रिकॉर्डिंग में दी गई थी। 4 साल से हो रहा था शोषण
चंडीगढ़ थाने में पहुंची लड़की ने पुलिस का बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है और वह 14 साल की उम्र में मुल्लापुर गरीबदास की एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। दुकान के मालिक कस्तूरी लाल ने उसे घर छोड़ने के बहाने कई बार बुलाया और उसका यौन शोषण करता रहा। यह सिलसिला कई साल तक चला। लड़की ने बताया कि एक बार कस्तूरी लाल उसे नयागांव के होटल में लेकर गया, जहां उसने अपने दोस्त डॉक्टर गुरचरण सिंह को भी बुलाया और उन्होंने भी उसके साथ बलात्कार किया। समझौते के लिए मांगे थे लाखों रुपए
लड़की ने जब यह बात अपने एक जानकार को बताई, तो उस व्यक्ति ने आरोपियों से संपर्क किया और कथित तौर पर समझौते के बदले 22 लाख रुपए की मांग की। इसमें से डॉक्टर से 5 लाख और कस्तूरी लाल से 8 लाख की डील की गई थी। डॉक्टर की शिकायत और बच्ची के बयान के आधार पर थाना-19 पुलिस ने जहां डॉक्टर और कस्तूरी लाल पर गैंगरेप का केस दर्ज किया। वहीं बच्ची के जानकार और खुद को वकील बताने वाले शख्स पर एक्सटॉर्शन (ब्लैकमेलिंग) का मामला दर्ज किया गया है। चंडीगढ़ थाना-19 में 17 साल की एक लड़की ने अपने साथ गैंगरेप की शिकायत दी है। लड़की का आरोप है कि जब वह 14 साल की थी, तब से लगातार 4 साल तक उसका शारीरिक शोषण और गैंगरेप किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब रेप के आरोपी एक डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। जांच के बाद पुलिस को असलियत का पता चला कि नाबालिग के साथ दो लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया है। एफआईआर दर्ज कर एसएसपी को भेजी चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 19 के रहने वाले डेंटिस्ट डॉक्टर गुरचरण सिंह और मुल्लापुर के कपड़ा व्यापारी कस्तूरी लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और गैंगरेप की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के मुताबिक बच्ची से मुल्लापुर गरीबदास स्थित घर और नयागांव के होटल में रेप किया गया था। थाना 19 पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर उसे एसएसपी मोहाली को स्पेशल मैसेंजर के जरिए भेज दिया है। डॉक्टर गुरचरण सिंह ने चंडीगढ़ एसएसपी विंडो पर शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बच्ची रेप का केस दर्ज करवा देगी। कॉल करने वाला खुद को वकील बता रहा था और उसने कहा कि दूसरा आरोपी यानी कस्तूरी लाल 8 लाख रुपए दे रहा है। डॉक्टर ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की जांच की और कॉल करने वाले को थाने बुलाया, तो असलियत सामने आई। थाने में उस बच्ची को भी बुलाया गया, जिसकी जानकारी रिकॉर्डिंग में दी गई थी। 4 साल से हो रहा था शोषण
चंडीगढ़ थाने में पहुंची लड़की ने पुलिस का बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है और वह 14 साल की उम्र में मुल्लापुर गरीबदास की एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। दुकान के मालिक कस्तूरी लाल ने उसे घर छोड़ने के बहाने कई बार बुलाया और उसका यौन शोषण करता रहा। यह सिलसिला कई साल तक चला। लड़की ने बताया कि एक बार कस्तूरी लाल उसे नयागांव के होटल में लेकर गया, जहां उसने अपने दोस्त डॉक्टर गुरचरण सिंह को भी बुलाया और उन्होंने भी उसके साथ बलात्कार किया। समझौते के लिए मांगे थे लाखों रुपए
लड़की ने जब यह बात अपने एक जानकार को बताई, तो उस व्यक्ति ने आरोपियों से संपर्क किया और कथित तौर पर समझौते के बदले 22 लाख रुपए की मांग की। इसमें से डॉक्टर से 5 लाख और कस्तूरी लाल से 8 लाख की डील की गई थी। डॉक्टर की शिकायत और बच्ची के बयान के आधार पर थाना-19 पुलिस ने जहां डॉक्टर और कस्तूरी लाल पर गैंगरेप का केस दर्ज किया। वहीं बच्ची के जानकार और खुद को वकील बताने वाले शख्स पर एक्सटॉर्शन (ब्लैकमेलिंग) का मामला दर्ज किया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर