<p style=”text-align: justify;”><strong>MP News Today:</strong> मध्य प्रदेश के ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. 5 सितंबर से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. प्रीमियम ट्रेन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12- 12 दिन दोनों ओर से निरस्त रहेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह अमृतसर, गोंडवाना, मालवा और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुल 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 23 ट्रेनों को इस अवधि में बदले रूट से चलाया जाएगा. यात्रियों को सहूलियत को मद्देनजर रेलवे ने निरस्त ट्रेनों की सूची जारी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की जानकारी लेकर यात्रा करें. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त</strong><br />- 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी. <br />- 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 और 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वंदे भारत के समय में बदलाव</strong><br />गाड़ी संख्या- 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निर्धारित समय दोपहर 2.40 बजे की बजाए 3.40 बजे रवाना होगी. इसी तरह ये ट्रेन 6 से 15 सितंबर तक शाम 4.40 बजे चलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/janmashtami-celebration-in-panna-hindu-muslim-diamond-miners-make-lord-krishna-their-business-partners-ann-2769145″>ये भी पढ़ें: Janmashtami Special: हिन्दू हो या मुसलमान, यहां सभी श्रीकृष्ण को बनाते हैं अपना ‘बिजनेस पाटर्नर’, ये है खास परंपरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News Today:</strong> मध्य प्रदेश के ट्रेन यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. 5 सितंबर से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. प्रीमियम ट्रेन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12- 12 दिन दोनों ओर से निरस्त रहेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह अमृतसर, गोंडवाना, मालवा और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुल 16 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 23 ट्रेनों को इस अवधि में बदले रूट से चलाया जाएगा. यात्रियों को सहूलियत को मद्देनजर रेलवे ने निरस्त ट्रेनों की सूची जारी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की जानकारी लेकर यात्रा करें. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त</strong><br />- 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी. <br />- 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 और 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13 एवं 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.<br />- 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी.<br />- 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वंदे भारत के समय में बदलाव</strong><br />गाड़ी संख्या- 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से 5 सितंबर तक अपने निर्धारित समय दोपहर 2.40 बजे की बजाए 3.40 बजे रवाना होगी. इसी तरह ये ट्रेन 6 से 15 सितंबर तक शाम 4.40 बजे चलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/janmashtami-celebration-in-panna-hindu-muslim-diamond-miners-make-lord-krishna-their-business-partners-ann-2769145″>ये भी पढ़ें: Janmashtami Special: हिन्दू हो या मुसलमान, यहां सभी श्रीकृष्ण को बनाते हैं अपना ‘बिजनेस पाटर्नर’, ये है खास परंपरा</a></strong></p> मध्य प्रदेश ‘जिस दिन तेजस्वी यादव को पूरी ताकत…’, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर जगदानंद सिंह का आया बड़ा बयान