मथुरा में पेट दर्द से परेशान 32 साल के युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन किया। यूट्यूब देखकर उसने ऑपरेशन का तरीका सीखा, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया इंजेक्शन के बारे में पढ़ा। इसके बाद घर के पास से 200 मीटर दूर से इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड और दवाएं लेकर आया। घर पर आकर पेट में दर्द वाली जगह को ब्लेड से 7 सेंटीमीटर चीर दिया। फिर हाथ डालकर देखा, लेकिन जब कुछ समझ में नहीं आया तो खुद ही सुई-धागे से सिलाई कर ली। लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसने यह बात अपने भतीजे को बताई। भतीजा उसे लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। जब डॉक्टर को पूरी बात बताई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। BBA की पढ़ाई की, किसानी करता है वृंदावन के सुनरख गांव निवासी राजाबाबू ने BBA की पढ़ाई की है। अभी खेती करता है। उसने बताया- 18 साल पहले मैंने अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन कुछ दिनों से मेरे पेट में फिर से दर्द होने लगा। मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला। अल्ट्रासाउंड समेत कई तरह की जांचें कराईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार रात ज्यादा दर्द होने लगा। इसके बाद मैंने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने के वीडियो देखे, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया के बारे में पढ़ा। पास वाली मेडिकल से इंजेक्शन और दवाएं खरीदकर लाया। पहले इंजेक्शन लगाया, फिर जहां-जहां पर दर्द होता था, उस जगह को ब्लेड से चीर दिया। इसके बाद हाथ डालकर देखा तो वहां लोहे का तार जैसा लगा। उसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकला। इसके बाद कुछ समझ में नहीं आया तो सुई-धागे से पेट को सिल दिया। बाद में घर वालों को बताया तो ये लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। अब हम पूरी तरह से ठीक हैं। भतीजा बोला- चाचा की बात सुनकर मैं चौक गया युवक के भतीजे रमेश रावल ने बताया- चाचा ने कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था, इसके चलते इनको हमेशा दर्द होता रहता था। आज इन्होंने खुद ही ऑपरेशन कर लिया। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया। यह सुनकर मैं चौंक गया। फिर बाद में हम इन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर बोले- युवक ने सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशिरंजन ने बताया- युवक जब आया था तो उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी। उसने अपने हाथ से पेट में सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया था। साथ ही प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगाए थे। इससे उसके पेट में संक्रमण भी फैल सकता था। उसने कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था, जिसकी वजह से उसे दर्द रहता था। फिलहाल उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में रेफर कर दिया गया है। ——————— ग्राउंड रिपोर्ट- हाथरस के प्रोफेसर पर मेहरबान था मैनेजमेंट और प्रिंसिपल:पूरे कॉलेज में CCTV, प्रोफेसर के यहां नहीं; छात्राएं बोलीं- दरिंदे को फांसी हो हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में जांच शुरू हो गई है। बुधवार को जांच टीम कॉलेज पहुंची। हाथरस डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम बनी है। इस टीम ने प्रिंसिपल महावीर सिंह छोंकर से पूछताछ की। कॉलेज के दस्तावेज देखे। टीम 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी।पढ़िए पूरी खबर मथुरा में पेट दर्द से परेशान 32 साल के युवक ने खुद ही अपना ऑपरेशन किया। यूट्यूब देखकर उसने ऑपरेशन का तरीका सीखा, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया इंजेक्शन के बारे में पढ़ा। इसके बाद घर के पास से 200 मीटर दूर से इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड और दवाएं लेकर आया। घर पर आकर पेट में दर्द वाली जगह को ब्लेड से 7 सेंटीमीटर चीर दिया। फिर हाथ डालकर देखा, लेकिन जब कुछ समझ में नहीं आया तो खुद ही सुई-धागे से सिलाई कर ली। लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसने यह बात अपने भतीजे को बताई। भतीजा उसे लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। जब डॉक्टर को पूरी बात बताई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। BBA की पढ़ाई की, किसानी करता है वृंदावन के सुनरख गांव निवासी राजाबाबू ने BBA की पढ़ाई की है। अभी खेती करता है। उसने बताया- 18 साल पहले मैंने अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था, लेकिन कुछ दिनों से मेरे पेट में फिर से दर्द होने लगा। मैंने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला। अल्ट्रासाउंड समेत कई तरह की जांचें कराईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार रात ज्यादा दर्द होने लगा। इसके बाद मैंने यूट्यूब पर ऑपरेशन करने के वीडियो देखे, फिर इंटरनेट पर एनेस्थेसिया के बारे में पढ़ा। पास वाली मेडिकल से इंजेक्शन और दवाएं खरीदकर लाया। पहले इंजेक्शन लगाया, फिर जहां-जहां पर दर्द होता था, उस जगह को ब्लेड से चीर दिया। इसके बाद हाथ डालकर देखा तो वहां लोहे का तार जैसा लगा। उसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकला। इसके बाद कुछ समझ में नहीं आया तो सुई-धागे से पेट को सिल दिया। बाद में घर वालों को बताया तो ये लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। अब हम पूरी तरह से ठीक हैं। भतीजा बोला- चाचा की बात सुनकर मैं चौक गया युवक के भतीजे रमेश रावल ने बताया- चाचा ने कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाया था, इसके चलते इनको हमेशा दर्द होता रहता था। आज इन्होंने खुद ही ऑपरेशन कर लिया। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया। यह सुनकर मैं चौंक गया। फिर बाद में हम इन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर बोले- युवक ने सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशिरंजन ने बताया- युवक जब आया था तो उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी। उसने अपने हाथ से पेट में सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया था। साथ ही प्लास्टिक के धागे से 11 टांके लगाए थे। इससे उसके पेट में संक्रमण भी फैल सकता था। उसने कई साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था, जिसकी वजह से उसे दर्द रहता था। फिलहाल उसे एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में रेफर कर दिया गया है। ——————— ग्राउंड रिपोर्ट- हाथरस के प्रोफेसर पर मेहरबान था मैनेजमेंट और प्रिंसिपल:पूरे कॉलेज में CCTV, प्रोफेसर के यहां नहीं; छात्राएं बोलीं- दरिंदे को फांसी हो हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में जांच शुरू हो गई है। बुधवार को जांच टीम कॉलेज पहुंची। हाथरस डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम बनी है। इस टीम ने प्रिंसिपल महावीर सिंह छोंकर से पूछताछ की। कॉलेज के दस्तावेज देखे। टीम 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी।पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूट्यूब देखकर युवक ने खुद का ऑपरेशन किया:मथुरा में चीरने के बाद हाथ डालकर देखा, फिर सिल दिया; पेट दर्द से परेशान था
