पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। यह जमानत उन्हें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर दी गई है, जिनमें मधुमेह, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां शामिल हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सेंगर को इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया जाए, जहां चिकित्सा अधीक्षक यह सलाह देंगे कि क्या उनका इलाज एम्स में संभव है या नहीं। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी जमानत याचिका में यह दावा किया था कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, और जेल में उनकी उचित चिकित्सा देखभाल नहीं हो पा रही है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में मंत्री ने रजिस्ट्री ऑफिस का पूरा स्टाफ हटाया, मूल डीड देने में की थी देरी मथुरा सदर तहसील के निबंधन कार्यालय के पूरे स्टाफ को हटा दिया गया। इन सभी को दूसरे जिलों से संबद्ध किया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रजिस्ट्री के बाद मूल डीड वापस करने में देरी करने पर की है। मथुरा निवासी एक बुजुर्ग ने स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल से फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी। बुजुर्ग ने फोन पर मंत्री से कहा- मैंने मथुरा सदर में उप निबंधक कार्यालय में मथुरा विकास प्राधिकरण से आवंटित 75 लाख के फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। मैंने फ्लैट की रजिस्ट्री के एवज में लगभग 5.70 लाख रुपए का स्टांप व निबंधन शुल्क जमा किया। रजिस्ट्री के बाद भी मुझे एक दिन में मूल डीड वापस नहीं दी गई। इसके बाद मंत्री ने महानिरीक्षक निबंधन डॉ. रूपेश कुमार को पूरे स्टाफ को हटाने के निर्देश दिए। मथुरा में तत्काल प्रभाव से उप निबंधक कार्यालय मथुरा के सदर अजय कुमार त्रिपाठी व दो कनिष्ठ सहायकों को हटा दिया गया। पढ़ें पूरी खबर काशी में रिटायर्ड सब-लेफ्टिनेंट से 98 लाख रुपए की ठगी; झांसी के होटल में प्रेमी-प्रेमिका का सुसाइड वाराणसी में साइबर ठगों ने भारतीय जल सेना से रिटायर्ड ऑनरी सब लेफ्टीनेंट अनुज यादव को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने अफसर को लगातार 11 नवंबर से 3 दिसंबर तक यानी 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बुधवार रात पीड़ित ने साइबर थाने पहुंचकर जानकारी दी। वह सारनाथ थाना क्षेत्र के माधव नगर कॉलोनी में रहते है। 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए। अनुज कुमार यादव के मोबाइल पर 11 नवंबर को सुबह 11 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का अधिकारी बताया और कहा कि आपके नंबर पर सिम जारी हुआ। उससे गैर कानूनी गतिविधियां की जा रही हैं। कोलाबा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करिए। फिर दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर झांसी के होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, शादी को राजी नहीं थे परिजन झांसी के होटल में बुधवार रात एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार (22) और मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। राहुल और युवती शादी करना चाहते थे। जब इसकी खबर घरवालों को हुई तो उन्होंने रिश्ते को ठुकरा दिया। दोनों को बिछड़ने का डर सताने लगा था। वे दोपहर करीब दो बजे मऊरानीपुर के टीकमगढ़ बस स्टैंड के पास कामता गेस्ट हाउस पहुंचे और कमरा नंबर 206 बुक करा लिया। रात 8 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए और न ही कोई गतिविधि दिखी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे को खोला गया। अंदर दोनों के शव पंखे पर लटके हुए थे। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ में हार्ट अटैक से महिला की मौत, बस से मायके जाते समय उठा था सीने में दर्द अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बस से जा रही एक 37 वर्षीय महिला के सीने में अचानक दर्द उठा। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। छर्रा के मुहल्ला हलवाईयन निवासी संजीव चौहान ने बताया कि उनके चचेरे भाई रवि कुमार उर्फ रिंकू की पत्नी गौरी चौहान (37) बुधवार को अपने मायके जा रही थी। परिवार के लोग भी उनके साथ बस में थे। तभी महिला की हालत खराब होने लगी और उनकी सांस फूल गई थी। पढ़ें पूरी खबर पति की हत्या में महिला और प्रेमी को उम्रकैद; 2013 में हुई थी हत्या, 11 साल बाद मिला न्याय अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव बड़ी उकरावली में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। महिला के साथ ही उसका साथ देने वाले प्रेमी को भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि यह घटना 11 अप्रैल 2013 की है। मृतक के भाई ओम प्रकाश पुत्र छीतर सिंह ने अकराबाद थाने में अपने भाई लेखराज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया था कि उसका भाई अपनी पत्नी के साथ गांव में एक झोपड़ी में सो रहा था। रात लगभग 12:15 बजे गोली की आवाज आई तो वह दौड़कर मौके पर गए। उन्होंने देखा कि उनके भाई की पत्नी कमलेश और उसका प्रेमी राजेश मौके पर तमंचा लेकर खड़े थे। उनका भाई अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके चेहरे से खून बह रहा था। पढ़ें पूरी खबर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। यह जमानत उन्हें अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर दी गई है, जिनमें मधुमेह, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी समस्याएं और अन्य गंभीर बीमारियां शामिल हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सेंगर को इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया जाए, जहां चिकित्सा अधीक्षक यह सलाह देंगे कि क्या उनका इलाज एम्स में संभव है या नहीं। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी जमानत याचिका में यह दावा किया था कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, और जेल में उनकी उचित चिकित्सा देखभाल नहीं हो पा रही है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में मंत्री ने रजिस्ट्री ऑफिस का पूरा स्टाफ हटाया, मूल डीड देने में की थी देरी मथुरा सदर तहसील के निबंधन कार्यालय के पूरे स्टाफ को हटा दिया गया। इन सभी को दूसरे जिलों से संबद्ध किया गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने रजिस्ट्री के बाद मूल डीड वापस करने में देरी करने पर की है। मथुरा निवासी एक बुजुर्ग ने स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल से फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी। बुजुर्ग ने फोन पर मंत्री से कहा- मैंने मथुरा सदर में उप निबंधक कार्यालय में मथुरा विकास प्राधिकरण से आवंटित 75 लाख के फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी। मैंने फ्लैट की रजिस्ट्री के एवज में लगभग 5.70 लाख रुपए का स्टांप व निबंधन शुल्क जमा किया। रजिस्ट्री के बाद भी मुझे एक दिन में मूल डीड वापस नहीं दी गई। इसके बाद मंत्री ने महानिरीक्षक निबंधन डॉ. रूपेश कुमार को पूरे स्टाफ को हटाने के निर्देश दिए। मथुरा में तत्काल प्रभाव से उप निबंधक कार्यालय मथुरा के सदर अजय कुमार त्रिपाठी व दो कनिष्ठ सहायकों को हटा दिया गया। पढ़ें पूरी खबर काशी में रिटायर्ड सब-लेफ्टिनेंट से 98 लाख रुपए की ठगी; झांसी के होटल में प्रेमी-प्रेमिका का सुसाइड वाराणसी में साइबर ठगों ने भारतीय जल सेना से रिटायर्ड ऑनरी सब लेफ्टीनेंट अनुज यादव को डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपए की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने अफसर को लगातार 11 नवंबर से 3 दिसंबर तक यानी 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बुधवार रात पीड़ित ने साइबर थाने पहुंचकर जानकारी दी। वह सारनाथ थाना क्षेत्र के माधव नगर कॉलोनी में रहते है। 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए। अनुज कुमार यादव के मोबाइल पर 11 नवंबर को सुबह 11 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का अधिकारी बताया और कहा कि आपके नंबर पर सिम जारी हुआ। उससे गैर कानूनी गतिविधियां की जा रही हैं। कोलाबा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करिए। फिर दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पढ़ें पूरी खबर झांसी के होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, शादी को राजी नहीं थे परिजन झांसी के होटल में बुधवार रात एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कंगना खेड़ा गांव निवासी राहुल अहिरवार (22) और मऊरानीपुर के कुआगांव स्यावनी निवासी 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई। दोनों आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। राहुल और युवती शादी करना चाहते थे। जब इसकी खबर घरवालों को हुई तो उन्होंने रिश्ते को ठुकरा दिया। दोनों को बिछड़ने का डर सताने लगा था। वे दोपहर करीब दो बजे मऊरानीपुर के टीकमगढ़ बस स्टैंड के पास कामता गेस्ट हाउस पहुंचे और कमरा नंबर 206 बुक करा लिया। रात 8 बजे तक कमरे से बाहर नहीं आए और न ही कोई गतिविधि दिखी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे को खोला गया। अंदर दोनों के शव पंखे पर लटके हुए थे। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ में हार्ट अटैक से महिला की मौत, बस से मायके जाते समय उठा था सीने में दर्द अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बस से जा रही एक 37 वर्षीय महिला के सीने में अचानक दर्द उठा। परिवार के लोग उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। छर्रा के मुहल्ला हलवाईयन निवासी संजीव चौहान ने बताया कि उनके चचेरे भाई रवि कुमार उर्फ रिंकू की पत्नी गौरी चौहान (37) बुधवार को अपने मायके जा रही थी। परिवार के लोग भी उनके साथ बस में थे। तभी महिला की हालत खराब होने लगी और उनकी सांस फूल गई थी। पढ़ें पूरी खबर पति की हत्या में महिला और प्रेमी को उम्रकैद; 2013 में हुई थी हत्या, 11 साल बाद मिला न्याय अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव बड़ी उकरावली में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। महिला के साथ ही उसका साथ देने वाले प्रेमी को भी आजीवन कारावास की सजा दी गई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि यह घटना 11 अप्रैल 2013 की है। मृतक के भाई ओम प्रकाश पुत्र छीतर सिंह ने अकराबाद थाने में अपने भाई लेखराज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया था कि उसका भाई अपनी पत्नी के साथ गांव में एक झोपड़ी में सो रहा था। रात लगभग 12:15 बजे गोली की आवाज आई तो वह दौड़कर मौके पर गए। उन्होंने देखा कि उनके भाई की पत्नी कमलेश और उसका प्रेमी राजेश मौके पर तमंचा लेकर खड़े थे। उनका भाई अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके चेहरे से खून बह रहा था। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गर्लफ्रेंड को 25 लाख देने के लिए भांजे का अपहरण:पिता से बोला-मरने जा रहा हूं, STF ने कॉल से ही पकड़ लिया
गर्लफ्रेंड को 25 लाख देने के लिए भांजे का अपहरण:पिता से बोला-मरने जा रहा हूं, STF ने कॉल से ही पकड़ लिया ‘अब्बा…मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, अब मैं मरने जा रहा हूं। गर्लफ्रेंड ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, मैं वो गुनाह कर बैठा, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं इस समय आगरा में हूं, मथुरा जा रहा हूं और वहीं जाकर सुसाइड कर लूंगा। ‘ यह बातें भांजे का अपहरण करने वाले आगरा के शहबाज ने फोन पर अपने मां-बाप से कही। माता-पिता फोन पर बेटे से बार-बार सुसाइड न करने की गुहार करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई। उसने आगरा STF से संपर्क किया। STF ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शहबाज की जान बचा ली। इसके बाद उसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया। दैनिक भास्कर में पढ़िए STF ने कैसे बचाई शहबाज की जान। पहले जानिए पूरे घटनाक्रम के बारे में आगरा एसटीएफ प्रभारी यतींद्र शर्मा ने बताया कि गुजरात के बलसाड निवासी आदिल शेख सऊदी अरब में काम करते हैं। 23 दिसंबर को उनका परिवार रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात आया था। यहां रात को आदिल शेख का 8 साल का बेटा आफाक अचानक गायब हो गया। परिजनों के पास अनजान नंबर से फोन आया और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके बाद नंबर बंद हो गया। इस पर परिजनों ने गुजरात की बलसाड पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच शुरू की। फोन ट्रेस करते हुए पहुंची पुलिस
पुलिस को लोगों ने बताया कि आफाक के पास नानी का फोन है। पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन शादी समारोह से करीब 12 किमी दूर मिली। यह लोकेशन जीआईडीसी दमन गंगा के पास एक फैक्ट्री की थी। पुलिस वहां पहुंची तो आफाक वहां झाड़ियों में बेहोश पड़ा हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन उसे होश आया। होश में आने पर उसने बताया कि 3 लोग उसे कार से लेकर गए थे। वह उन्हें नहीं पहचानता। बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबा दिया था। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं। इसके बाद पुलिस ने कैमरों की मदद से कार को ट्रेस किया तो मामला खुल गया। पिता को फोन किया तो पुलिस को मिल गई लोकेशन पता चला कि आफाक का अपहरण उसके मामा शहबाज ने किया था। मामला खुलते ही शहबाज वहां से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में लग गई। गुजरात पुलिस ने मुंबई के कुर्ला में रह रहे उसके पिता फारुक खान और मां को अरेस्ट कर लिया और गुजरात ले आई। 27 दिसंबर को शहबाज ने अपने पिता को फोन किया। कहा- मुझसे गलती हो गई, अब मैं मरने जा रहा है। गुजरात पुलिस ने उसका नंबर ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन यूपी के आगरा में मिली। तत्काल आगरा एसटीएफ से संपर्क किया। बताया कि वहां अपहरण का आरोपी छिपा हुआ है, अब वह जान देने की बात कह रहा है। इस पर आगरा एसटीएफ ने उसकी लोकेशन को ट्रेस किया। शुक्रवार को आरोपी को प्रभु टॉकीज के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया। गर्लफ्रेंड ने बना लिए थे अश्लील वीडियो, मांगे थे रुपए शाहबाज ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के कुर्ला में रहता है। वह यहां एक कंपनी में रिसर्च डेटा एनालिस्ट का काम करता है। उसके साथ निकोल मेंडोस नाम की लड़की भी काम करती है। उससे उसका प्रेम संबंध हो गया। उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके अश्लील वीडियो-फोटो बना लिए थे। युवती वीडियो दिखाकर उससे 25 लाख रुपये मांग रही थी। उसने धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो वह उसे रेप के आरोप में फंसा देगी। इस पर उसने आफाक के अपहरण की साजिश रची। उसने सोचा था कि 30 लाख रुपए की फिरौती लेकर प्रेमिका को 25 लाख रुपए दे दूंगा। उसे पता था कि आदिल शेख सऊदी अरब में इंजीनियर हैं। उनके पास से पैसे मिल जाएंगे। इसलिए उसने अपने प्लान में अपने दो साथी उमर और साऊद को शामिल कर लिया था। फिरौती मांगने के लिए 3 फर्जी कार्ड पर सिम भी खरीद ली थीं। बताया- आफाक के अपहरण के लिए उसने मामा मलिक खान की वैगनआर कार ली थी। उनसे कहा कि घूमने जा रहा हूं। साइकिल दिलवाने का लालच देकर ले गया था आफाक को शहबाज ने आफाक से साइकिल दिलवाने की बात कही। आफाक उसके साथ चल दिया। रास्ते में वह रोने लगा और शोर मचाने लगा, इस पर उसकी जमकर पिटाई की। फैक्ट्री के पास ले गए, उसके परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी। इसके बाद उसका गला दबा दिया। मरा हुआ समझकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया और वापस शादी में आ गए। बताया कि आफाक के पास फोन था, जिसे उसने स्विच ऑफ कर वहीं झाड़ियों में फेंक दिया था। इसी फोन के जरिए पुलिस वहां तक पहुंच गई थी। पुलिस के साथ-साथ वह भी आफाक की खोजबीन में लगा रहा। उसके सामने ही पुलिस ने आफाक को बरामद किया था। पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग निकला। वह रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां उसे ट्रेन से मथुरा आया। मथुरा से बस से आगरा पहुंच गया। अब जानिए एसटीएफ ने कैसे बचाई उसकी जान आरोपी शहबाज को यह नहीं पता था कि उसके मां-बाप गुजरात पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके फोन पुलिस के पास हैं। शहबाज ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि वह मरने जा रहा है। इस पर उसके पिता पुलिस से हाथ जोड़कर बेटे को बचाने की गुहार करने लगे। तब गुजरात पुलिस ने आगरा STF को लाइनअप किया और पिता से कहलवाया कि उसके आगरा में जानने वाले रहते हैं वह वहां जाकर रह सकता है, परेशान न हो, उसे कुछ नहीं होगा। इसके बाद आगरा एसटीएफ के अधिकारी कॉल पर आ गए और वह फोन पर ही शहबाज को करीब 45 मिनट तक उलझाए रहे। इस दौरान आरोपी मथुरा जाने और जान देने की बात कहता रहा। इधर STF टीम उसे लगातार समझा रही थी। कुछ ही देर बाद STF ने उसे दबोच लिया। …………………………………. ये खबर भी पढ़ें प्रेमिका को रुपए देने के लिए भांजे का अपहरण:30 लाख की फिरौती मांगी, गुजरात से आगरा में आकर छिपा था गुजरात के बलसाड़ से अपहरण के आरोपी को आगरा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने रिश्ते के भांजे का अपहरण किया था। उसका गला दबाकर मरा हुआ समझकर जंगल में फेंक दिया था। इसके बाद 30 लाख की फिरौती मांगी थी।
(पूरी खबर पढ़ें)
गौतमबुद्ध नगर में 31 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
गौतमबुद्ध नगर में 31 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश <p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span>Gautam Buddh Nagar Schools Closed: </strong>गुरु द्रोणाचार्य मेले के कारण गौतमबुद्ध नगर जिले में कल यानी शनिवार (31 अगस्त) को स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है. डीएम के आदेश पर सभी स्कूल और कॉलेज को कल बंद कर दिया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिलाधिकारी ने स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर कहा कि अगर कोई भी स्कूल और कॉलेज खुला पाया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों ये सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि कल गौतमबुद्ध नगर जिले में कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं खुल पाए. बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुरु</strong> <strong>द्रोणाचार्य</strong> <strong>मेला</strong> <strong>को</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>कल</strong> <strong>स्कूल</strong> <strong>बंद</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुरु द्रोणाचार्य मेला की वजह से सड़कों पर कभी भीड़ लगी रहती है. आने जाने के लिए भी रास्ता नहीं मिलता है. ट्रैफिक की स्थिति काफी खराब रहती है. ऐसे में स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक के जाम का सामना न करना पड़े, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान कर दिया है. डीएम के इस आदेश का बच्चों ने भी जमकर तारीफ की, साथ ही बच्चों के परिजनों ने भी डीएम के इस आदेश का पालन किया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्रों</strong> <strong>के</strong> <strong>परिजनों</strong> <strong>ने</strong> <strong>डीएम</strong> <strong>के</strong> <strong>फैसला</strong> <strong>का</strong> <strong>किया</strong> <strong>स्वागत</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्रों के परिजनों को कहना है कि गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी ने अहम फैसला लिया है. इससे बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा. क्योंकि गुरु द्रोणाचार्य मेला चल रहा है. इस दौरान रास्ते, सड़क और चौराहे पर जाम लग जाती है. अगर बच्चे कल स्कूल जाते तो वह जाम में फंस सकते थे, ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वार्षिक</strong> <strong>मेला</strong> <strong>है</strong> <strong>गुरु</strong> <strong>द्रोणाचार्य</strong> <strong>मेला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि गुरु द्रोणाचार्य मेला दनकौर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक मेला है. इस मेले का ऐतिहासिक महत्व है. जिला मजिस्ट्रेट के पास ऐसे अवसरों पर छुट्टी का आदेश देने का अधिकार है और इसलिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 अगस्त को बंद रहने के लिए सूचित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pilibhit-bareilly-sitarganj-highway-land-acquisition-scam-project-director-and-regional-officer-suspended-ann-2772812″><strong>बरेली</strong><strong>-</strong><strong>सितारगंज</strong> <strong>हाईवे</strong> <strong>भूमि</strong> <strong>अधिग्रहण</strong> <strong>में</strong> <strong>करोड़ों</strong> <strong>का</strong> <strong>घोटाला</strong><strong>, NHAI </strong><strong>के</strong> <strong>दो</strong> <strong>अधिकारी</strong> <strong>सस्पेंड</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 9 साल बाद लिया अपमान का बदला, हत्या के बाद काट दी थी नाक
जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, 9 साल बाद लिया अपमान का बदला, हत्या के बाद काट दी थी नाक <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दिनों किसान की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में गांव के एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नौ साल पहले हुए अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं हत्या के बाद उसकी नाक भी काट ली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल मुरादाबाद के पाक बड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा मंदिर मोहल्ला में रहने वाले किसान घनश्याम की की 16 अक्टूबर की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारे ने उसकी नाक तक काट ली थी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए और डॉग स्क्वायड बुला कर पूरा इलाका खंगाला लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी हैरान थी कि आख़िर हत्या क्यों की और मृतक की ऐसी क्या दुश्मनी थी कि आरोपी ने नाक तक काट डाली. पुलिस ने जब इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि मृतक घनश्याम सैनी खेती बाड़ी के अलावा पाकबड़ा की साप्ताहिक बाजार की ठेकेदारी भी करता था. 16 अक्टूबर की रात घटना से कुछ घंटे पहले ही वह साप्ताहिक बाजार से वापस आया था. उगाही के बाद उसने अन्य ठेकेदारों के साथ बैठकर रुपये का बंटवारा भी किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच में सामने आई ये बात</strong><br />पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले इसके बाद पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा. पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि गांव का एक ट्रक ड्राइवर पिछले तीन दिन से रात को निकलता था. पुलिस ने फिर से सीसीटीवी खंगाले, जिसमें घटना वाली रात मोहल्ले में रहने वाला मनवीर सैनी दिखाई दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शक होने पर पुलिस ने दबिश देकर ट्रक ड्राइवर मनवीर सैनी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पहले तो वो खुद को बेक़सूर बताता रहा. लेकिन सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात क़बूल कर ली. आरोपी ने बताया कि उसने घनश्याम की हत्या इसलिए की थी क्योंकि नौ साल पहले धनश्याम ने अपनी भतीजी से छेड़छाड़ का आरोप लगा कर पंचायत की थी. उस दिन पंचायत में उसका बहुत अपमान किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपमान का बदला लेने के लिए की हत्या</strong><br />आरोपी ने बताया कि पंचायत में उसका अपमान किया गया और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर उसकी जूतों से पिटाई की गयी थी. भरे गांव के बीच हुए इस अपमान को वो कभी नहीं भूल पाया था. उसकी हालत ये हो गई थी कि वो रात में सो नहीं पाता था. जिसके बाद वो घर छोड़कर चला गया था. इसके बाद वो ट्रक ड्राइवर बन गया. मनवीर जब भी गांव वापस आता था तो उसे अपमान झेलना पड़ता था, इसकी वजह से उसकी शादी तक नहीं हो पाई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद से मनवीर को घनश्याम से नफरत हो गई थी. जिसके बाद उसने अपमान का बदला लेने का मन बना लिया था. मनवीर ने 3 साल पहले राजस्थान से एक चाकू खरीदा था, जिसके बाद वो घनश्याम की हत्या की फिराक में घूम रहा था. बदला लेने के लिए उसने कई बार रेकी भी की. 16 अक्टूबर की रात जब घनश्याम सैनी अपने खेत की रखवाली करने पहुंचा और सो गया तो उसने मौक़ा देखते ही उसका गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने उसके चेहरे पर कई वार किए और उसे चीखने तक का मौका नहीं दिया. और उसकी नाक काट दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-akhilesh-yadav-samajwadi-party-contest-all-9-seat-bypolls-congress-supported-2809642″>यूपी उपचुनाव में अकेले ही दौड़ेगी अखिलेश यादव की साइकिल, कांग्रेस नेता भी करेंगे सपा का प्रचार</a></strong></p>