यूपी की बड़ी खबरें:मैनपुरी में PAC जवान ने नाबालिग से किया रेप, दो बार बेचा, कंडक्टर-दिव्यांग ने भी बनाया हवस का शिकार

यूपी की बड़ी खबरें:मैनपुरी में PAC जवान ने नाबालिग से किया रेप, दो बार बेचा, कंडक्टर-दिव्यांग ने भी बनाया हवस का शिकार

मैनपुरी में एक पीएसी जवान द्वारा नाबालिग लड़की से कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी पीएसी जवान ने दुष्कर्म करने के बाद लड़की को एक बस कंडक्टर को बेच दिया। बस कंडक्टर ने भी रेप करके लड़की को एक दिव्यांग को बेच दिया। जहां दिव्यांग ने भी पीड़िता को हवस का शिकार बनाया। लड़की अनुसूचित जाति की है। मामले की जानकारी मिलने पर किशनी से सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया लड़की के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना करीब दो महीने पुरानी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के संभागीय होने के कारण पुलिस ने जबरन राजीनामा लिखवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। सोमवार को विधायक ब्रजेश कठेरिया पीड़ित नाबालिग को लेकर एसपी गणेश साहा के कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए दोबारा जांच करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर… प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला:बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को कोर्ट का समन, 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस नेता मंजू पांडेय की शिकायत पर न्यायालय ने समन जारी किया है। जे.एम. प्रथम न्यायालय ने बिधूड़ी को 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का है। बिधूड़ी ने कथित तौर पर कहा था कि वे ‘प्रियंका गांधी के गाल की तरह चिकनी सड़क बनवाएंगे’। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ की महासचिव मंजू पांडेय ने इस बयान को राजनीति में सक्रिय महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर में मां दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी, मौत; घर से नाराज होकर निकली थी गोरखपुर में सोमवार को मां आठ साल के बेटे और पांच साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों की मौके पर मौत हो गई। डोहरिया बाजार के रहने वाले डबलू की पत्नी पूजा (35) दोपहर किसी बात पर नाराज होकर घर से निकली थी। शाम 5 बजे के करीब मानीराम रेलवे पुल के पास गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में रालोद नेता समेत 5 हत्यारोपियों को उम्रकैद बुलंदशहर में 13 साल पहले हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। एफटीसी प्रथम की अदालत ने दिसंबर 2012 में चौक बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे कपड़ा व्यापारी हामिद कुरैशी की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी करार दिए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर मुल्ला फारुख, राष्ट्रीय लोकदल के नेता माजिद गाजी, तौसीफ गाजी और दो अन्य शामिल हैं। न्यायाधीश के फैसले के बाद सभी दोषियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सजा सुनाए जाने के बाद भी किसी भी दोषी के चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं था और वे कोर्ट परिसर से हंसते हुए बाहर निकले। पढ़ें पूरी खबर… अब्दुल्ला आजम को SC से मिली जमानत, रामपुर नगर पालिका की मशीन चोरी मामले में हैं आरोपी सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर नगर पालिका की स्वीपिंग मशीन चोरी मामले में जमानत दे दी है। अब्दुल्ला इस समय हरदोई जेल में बंद हैं। जमानत आदेश मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। मामला रामपुर नगर पालिका की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन से जुड़ा है। जिसे कथित तौर पर जौहर यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान समेत कुल 7 लोगों पर आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर मथुरा में दो दिन की मासूम को लावारिस छोड़ा, शनिदेव मंदिर में चीख सुनकर पुजारी ने उठाया मथुरा के वृंदावन में दो दिन की मासूम शनिदेव मंदिर के चबूतरे पर पड़ी मिली। PRV पुलिस कर्मियों की नजर बालिका पर पड़ी तो उन्होंने उसको जन्म देने वाली मां की तलाश की। लेकिन जब कोई नहीं मिला तो वह उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे चिकित्सीय देखभाल के लिए भर्ती कर लिया। 15 दिन के अंदर दूसरी बालिका मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है बालिका पूरी तरह स्वस्थ हैं। मथुरा वृंदावन रोड पर कैलाश नगर मोड़ के सामने शनिदेव मंदिर सड़क किनारे बना हुआ है। पीपल के पेड़ के नीचे बने इस शनिदेव मंदिर के आगे चबूतरा बना हुआ है। इसी चबूतरे पर यह बच्ची कंबल में लिपटी हुई रखी हुई थी। रात के अंधेरे में कोई इसे यहां रखकर चला गया। पढ़ें पूरी खबर… 6 लोगों की हत्या का आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी: आगरा में 2012 में जमीन के लिए भाई-भाभी और 4 बच्चों का मर्डर किया था सुप्रीम कोर्ट ने 6 लोगों की हत्या के आरोपी को रिहा करने का आदेश दिया है। उसने जमीन विवाद में भाई- भाभी और उनके चार बच्चों का मर्डर किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। 2012 में भाई-भाभी और तीन भतीजियों की हत्या की थी आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव तुरकिया में दो सगे भाई गंभीर और सत्यभान ने जमीन के लिए 2007 में मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सत्यभान को पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया। मुख्य आरोपी गंभीर को जमानत नहीं मिल सकी थी। इस पर सत्यभान से उसने जमानत में मदद के लिए एक बीघा खेत बेचने की बात कही थी। गंभीर तैयार हो गया। छह महीने बाद जब गंभीर जेल से रिहा होकर आया तो उसने सत्यभान से अपना हिस्सा देने के लिए कहा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में सत्यभान ने हिस्सा देने से मना कर दिया था। मई 2012 में गंभीर अपने दोस्त अभिषेक के साथ दिल्ली से घर आया। 9 मई 2012 को भाई सत्यभान, भाभी पुष्पा, भतीजा और तीन भतीजियों की घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके बाद बहन गायत्री को लेकर फरार हो गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर कानपुर में 11 महीने के बच्चे की बाल्टी में डूबने से मौत, एक दिन पहले हुआ था कुआं पूजन कानपुर में रविवार को 11 महीने के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक दिन पहले शनिवार को बच्चे का कुआं पूजन कार्यक्रम था। माता-पिता की शादी की सालगिरह भी थी। आवास विकास तीन कल्याणपुर निवासी राहुल कुमार की कपड़ों की दुकान है। रविवार दोपहर करीब एक बजे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बेटे राघव के साथ मां अंजनी सफाई कर रही थी। वह दूसरे कमरे में सफाई करने लगी और बेटा वहीं खेल रहा था। जब वह लौटी तो देखा बच्चा नहीं था। बाथरूम में गईं तो देखा पानी से भरी बाल्टी में बेटा औंधे मुंह पड़ा था। पढ़िए पूरी खबर गोंडा में चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, पुरानी रंजिश में हमला गोंडा में दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कूड़ा फेंकने के पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुई तीखी बहस ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक दुकानदार ने यासीन पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल यासीन को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमले में यासीन का बेटा दानिश भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 21 घायल; महाकुंभ से लौटते समय हादसा महाकुंभ से स्नान कर नोएडा जा रही बस सोमवार की सुबह की इटावा में ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। 21 यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सोमवार को इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में ज्वैलर्स से 18 लाख की लूट; साढ़ में रेकी कर बाइक सवार लुटेरों ने टक्कर मारकर गिराया घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम ज्वैलर्स से लूट का मामला सामने आया है। हेलमेट पहने चार बदमाशों ने शुक्ला ज्वैलर्स के मालिक मुकेश शुक्ला को निशाना बनाया। दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वैलर्स की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर 18 लाख रुपए लूट ले गए। घटना कुढ़नी मंदिर से एक किलोमीटर आगे जंगली बाबा मंदिर के पास हुई। दो बाइक पर सवार बदमाशों ने मुकेश शुक्ला से उनका बैग छीन लिया, जिसमें पांच किलो चांदी, 60-70 ग्राम सोना और लगभग एक लाख रुपए नकद थे। लूटपाट के बाद बदमाश कुढ़नी की तरफ फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर जेल से लौटे दहेज हत्या के दोषी ने की खुदकुशी; 11 साल के बेटे से नहीं मिल पाया था, परिवार से जुड़ने की कोशिश में था गाजियाबाद के मुरादनगर में दहेज हत्या के मामले में साढ़े आठ साल की सजा काटकर लौटे युवक ने सुसाइड कर लिया।। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार लिया था। 2012 में पंकज की शादी हापुड़ निवासी आरती से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा मयंक है। 2016 में आरती की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने पंकज पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। मामले में 2019 में पंकज को सजा सुनाई गई और वह 24 दिसंबर 2023 तक जेल में रहा। अब वह अपने बेटे से मिलना चाहता था। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस की 3 बदमाशों से मुठभेड़; 2 बदमाशों को लगी गोली, एक कांबिंग के बाद गिरफ्तार नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग दो बदमाशों को गोली लग गई। एक को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। ये तीनों चोरी के आरोपी थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर मैनपुरी में एक पीएसी जवान द्वारा नाबालिग लड़की से कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी पीएसी जवान ने दुष्कर्म करने के बाद लड़की को एक बस कंडक्टर को बेच दिया। बस कंडक्टर ने भी रेप करके लड़की को एक दिव्यांग को बेच दिया। जहां दिव्यांग ने भी पीड़िता को हवस का शिकार बनाया। लड़की अनुसूचित जाति की है। मामले की जानकारी मिलने पर किशनी से सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया लड़की के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। घटना करीब दो महीने पुरानी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के संभागीय होने के कारण पुलिस ने जबरन राजीनामा लिखवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। सोमवार को विधायक ब्रजेश कठेरिया पीड़ित नाबालिग को लेकर एसपी गणेश साहा के कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए दोबारा जांच करने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर… प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला:बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को कोर्ट का समन, 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कांग्रेस नेता मंजू पांडेय की शिकायत पर न्यायालय ने समन जारी किया है। जे.एम. प्रथम न्यायालय ने बिधूड़ी को 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। मामला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का है। बिधूड़ी ने कथित तौर पर कहा था कि वे ‘प्रियंका गांधी के गाल की तरह चिकनी सड़क बनवाएंगे’। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ की महासचिव मंजू पांडेय ने इस बयान को राजनीति में सक्रिय महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर में मां दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी, मौत; घर से नाराज होकर निकली थी गोरखपुर में सोमवार को मां आठ साल के बेटे और पांच साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों की मौके पर मौत हो गई। डोहरिया बाजार के रहने वाले डबलू की पत्नी पूजा (35) दोपहर किसी बात पर नाराज होकर घर से निकली थी। शाम 5 बजे के करीब मानीराम रेलवे पुल के पास गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में रालोद नेता समेत 5 हत्यारोपियों को उम्रकैद बुलंदशहर में 13 साल पहले हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। एफटीसी प्रथम की अदालत ने दिसंबर 2012 में चौक बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे कपड़ा व्यापारी हामिद कुरैशी की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पांच आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी करार दिए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर मुल्ला फारुख, राष्ट्रीय लोकदल के नेता माजिद गाजी, तौसीफ गाजी और दो अन्य शामिल हैं। न्यायाधीश के फैसले के बाद सभी दोषियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सजा सुनाए जाने के बाद भी किसी भी दोषी के चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं था और वे कोर्ट परिसर से हंसते हुए बाहर निकले। पढ़ें पूरी खबर… अब्दुल्ला आजम को SC से मिली जमानत, रामपुर नगर पालिका की मशीन चोरी मामले में हैं आरोपी सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर नगर पालिका की स्वीपिंग मशीन चोरी मामले में जमानत दे दी है। अब्दुल्ला इस समय हरदोई जेल में बंद हैं। जमानत आदेश मिलने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। मामला रामपुर नगर पालिका की ऑटोमैटिक स्वीपिंग मशीन से जुड़ा है। जिसे कथित तौर पर जौहर यूनिवर्सिटी में स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान समेत कुल 7 लोगों पर आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर मथुरा में दो दिन की मासूम को लावारिस छोड़ा, शनिदेव मंदिर में चीख सुनकर पुजारी ने उठाया मथुरा के वृंदावन में दो दिन की मासूम शनिदेव मंदिर के चबूतरे पर पड़ी मिली। PRV पुलिस कर्मियों की नजर बालिका पर पड़ी तो उन्होंने उसको जन्म देने वाली मां की तलाश की। लेकिन जब कोई नहीं मिला तो वह उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे चिकित्सीय देखभाल के लिए भर्ती कर लिया। 15 दिन के अंदर दूसरी बालिका मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है बालिका पूरी तरह स्वस्थ हैं। मथुरा वृंदावन रोड पर कैलाश नगर मोड़ के सामने शनिदेव मंदिर सड़क किनारे बना हुआ है। पीपल के पेड़ के नीचे बने इस शनिदेव मंदिर के आगे चबूतरा बना हुआ है। इसी चबूतरे पर यह बच्ची कंबल में लिपटी हुई रखी हुई थी। रात के अंधेरे में कोई इसे यहां रखकर चला गया। पढ़ें पूरी खबर… 6 लोगों की हत्या का आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी: आगरा में 2012 में जमीन के लिए भाई-भाभी और 4 बच्चों का मर्डर किया था सुप्रीम कोर्ट ने 6 लोगों की हत्या के आरोपी को रिहा करने का आदेश दिया है। उसने जमीन विवाद में भाई- भाभी और उनके चार बच्चों का मर्डर किया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई थी। 2012 में भाई-भाभी और तीन भतीजियों की हत्या की थी आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव तुरकिया में दो सगे भाई गंभीर और सत्यभान ने जमीन के लिए 2007 में मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सत्यभान को पहले जमानत पर रिहा कर दिया गया। मुख्य आरोपी गंभीर को जमानत नहीं मिल सकी थी। इस पर सत्यभान से उसने जमानत में मदद के लिए एक बीघा खेत बेचने की बात कही थी। गंभीर तैयार हो गया। छह महीने बाद जब गंभीर जेल से रिहा होकर आया तो उसने सत्यभान से अपना हिस्सा देने के लिए कहा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में सत्यभान ने हिस्सा देने से मना कर दिया था। मई 2012 में गंभीर अपने दोस्त अभिषेक के साथ दिल्ली से घर आया। 9 मई 2012 को भाई सत्यभान, भाभी पुष्पा, भतीजा और तीन भतीजियों की घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके बाद बहन गायत्री को लेकर फरार हो गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर कानपुर में 11 महीने के बच्चे की बाल्टी में डूबने से मौत, एक दिन पहले हुआ था कुआं पूजन कानपुर में रविवार को 11 महीने के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। वहीं एक दिन पहले शनिवार को बच्चे का कुआं पूजन कार्यक्रम था। माता-पिता की शादी की सालगिरह भी थी। आवास विकास तीन कल्याणपुर निवासी राहुल कुमार की कपड़ों की दुकान है। रविवार दोपहर करीब एक बजे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बेटे राघव के साथ मां अंजनी सफाई कर रही थी। वह दूसरे कमरे में सफाई करने लगी और बेटा वहीं खेल रहा था। जब वह लौटी तो देखा बच्चा नहीं था। बाथरूम में गईं तो देखा पानी से भरी बाल्टी में बेटा औंधे मुंह पड़ा था। पढ़िए पूरी खबर गोंडा में चाकू से गोदकर दुकानदार की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, पुरानी रंजिश में हमला गोंडा में दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कूड़ा फेंकने के पुराने विवाद को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुई तीखी बहस ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक दुकानदार ने यासीन पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल यासीन को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमले में यासीन का बेटा दानिश भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 21 घायल; महाकुंभ से लौटते समय हादसा महाकुंभ से स्नान कर नोएडा जा रही बस सोमवार की सुबह की इटावा में ट्रक से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। 21 यात्री घायल हो गए। यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सोमवार को इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में ज्वैलर्स से 18 लाख की लूट; साढ़ में रेकी कर बाइक सवार लुटेरों ने टक्कर मारकर गिराया घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम ज्वैलर्स से लूट का मामला सामने आया है। हेलमेट पहने चार बदमाशों ने शुक्ला ज्वैलर्स के मालिक मुकेश शुक्ला को निशाना बनाया। दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वैलर्स की बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर 18 लाख रुपए लूट ले गए। घटना कुढ़नी मंदिर से एक किलोमीटर आगे जंगली बाबा मंदिर के पास हुई। दो बाइक पर सवार बदमाशों ने मुकेश शुक्ला से उनका बैग छीन लिया, जिसमें पांच किलो चांदी, 60-70 ग्राम सोना और लगभग एक लाख रुपए नकद थे। लूटपाट के बाद बदमाश कुढ़नी की तरफ फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर जेल से लौटे दहेज हत्या के दोषी ने की खुदकुशी; 11 साल के बेटे से नहीं मिल पाया था, परिवार से जुड़ने की कोशिश में था गाजियाबाद के मुरादनगर में दहेज हत्या के मामले में साढ़े आठ साल की सजा काटकर लौटे युवक ने सुसाइड कर लिया।। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतार लिया था। 2012 में पंकज की शादी हापुड़ निवासी आरती से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा मयंक है। 2016 में आरती की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उनके परिजनों ने पंकज पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। मामले में 2019 में पंकज को सजा सुनाई गई और वह 24 दिसंबर 2023 तक जेल में रहा। अब वह अपने बेटे से मिलना चाहता था। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस की 3 बदमाशों से मुठभेड़; 2 बदमाशों को लगी गोली, एक कांबिंग के बाद गिरफ्तार नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग दो बदमाशों को गोली लग गई। एक को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। ये तीनों चोरी के आरोपी थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर