संसद में उठा आयुष्मान कार्ड का मुद्दा:फतेहगढ़ साहिब से सांसद बोले – न कार्ड बन रहे और न ही इलाज हो रहा

संसद में उठा आयुष्मान कार्ड का मुद्दा:फतेहगढ़ साहिब से सांसद बोले – न कार्ड बन रहे और न ही इलाज हो रहा

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के सांसद डॉ. अमर सिंह ने संसद में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के समक्ष आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं, उन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा इलाज से वंचित कर दिया जाना आम बात है। विभिन्न लोगों को कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनसे कहा जाता है कि वे अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें या कोई और बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जो लोग कार्ड पाने से चूक गए, उन्हें अब अपना नामांकन कराने में बहुत कठिनाई हो रही है। क्या अब सरकार ने लिमट बना दी है सांसद डा. अमर सिंह ने स्पीकर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा कि कृपा इस स्थिति को स्पष्ट किया जाए। यह भी बताया जाए कि क्या सरकार ने अब लिमिट बना दी है कि इससे ज्यादा कार्ड नहीं बनेंगे। दूसरा जो अस्पताल पैनल में शामिल किए गए हैं वो इस कार्ड पर लोगों का इलाज क्यों नहीं कर रहे। इन अस्पतालों के लिए क्या क्या शर्त रखी गई है। इसके बारे में भी स्पष्ट किया जाए। लोगों की समस्या का हल होना चाहिए। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के सांसद डॉ. अमर सिंह ने संसद में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के समक्ष आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने स्पीकर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं, उन्हें सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा इलाज से वंचित कर दिया जाना आम बात है। विभिन्न लोगों को कार्ड बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनसे कहा जाता है कि वे अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें या कोई और बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जो लोग कार्ड पाने से चूक गए, उन्हें अब अपना नामांकन कराने में बहुत कठिनाई हो रही है। क्या अब सरकार ने लिमट बना दी है सांसद डा. अमर सिंह ने स्पीकर के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा कि कृपा इस स्थिति को स्पष्ट किया जाए। यह भी बताया जाए कि क्या सरकार ने अब लिमिट बना दी है कि इससे ज्यादा कार्ड नहीं बनेंगे। दूसरा जो अस्पताल पैनल में शामिल किए गए हैं वो इस कार्ड पर लोगों का इलाज क्यों नहीं कर रहे। इन अस्पतालों के लिए क्या क्या शर्त रखी गई है। इसके बारे में भी स्पष्ट किया जाए। लोगों की समस्या का हल होना चाहिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर