<p style=”text-align: justify;”><strong>Bijnor News:</strong> कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो सात समुंदर पार भी प्यार परवान चढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया चीन की रहने वाली सियाओ ने जो पेशे से इंजीनियर हैं. यूपी के बिजनौर के छोटे से गाँव के रहने वाले अभिषेक से ऐसा प्यार किया कि दोनों ने गाँव में आकर हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी कर ली है. अपने प्यार को पाकर साथ ही भारतीय संस्कृति को देख चीन कि गुड़िया शादी के बाद अपने पति व ससुराल वालों से बेहद खुश नजर आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव मोरना के रहने वाले अभिषेक राजपूत चीन की रहने वाली सियाओ से कुछ वक्त से प्यार कर बैठे. प्यार ऐसा की दोनों ने शादी करने की ठान ली. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार का विवाह दो दिन पहले चांदपुर के पंचवटी बैंकट हॉल में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ. दुल्हा-दुल्हन दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, दोनों की पहली मुलाकात अफ्रीका में हुई. दोनों पहले ही 25 सितम्बर 2024 को चीन में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. भारत में बिजनौर के चांदपुर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह भी सम्पन्न हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सियाओ मां शिजिंग व पिता टिनजुन वू की बेटी है, वह चीन के शाक्सी राज्य के शहर ताइयुआन की रहने वाली हैं. सियाओ मां-बाप की एकलौती संतान है और अफ्रीका के अंगोला में एक कंपनी टिस्टेक में काम करती हैं. चीन से आये पांच वर्ष पुराने प्यार के साथ नगर के पंचवटी मंडप मे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जयमाला पहनाने के साथ ही सप्तपदी विधि से विवाह संस्कार व फेरे की रस्म अदायगी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुल्हनिया को घर ले गया. दुल्हनिया चीन से अकेली ही आई है और उसके माता पिता को वीजा न मिलने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 साल पहले नौकरी के दौरान सियाओ से हुई थी अभिषेक की मुलाकात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तहसील क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. पांच वर्ष पूर्व चीन में नौकरी के दौरान उनकी पहचान चीन के शाक्सी राज्य के ताईयुआन शहर की रहने वाली इंजीनियर सियाओ से हुई थी. दोनों की पहचान कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. दोनों लगभग चार वर्ष तक साथ साथ रहे और उन्होंने 25 सितम्बर 24 को चीन में शादी कर ली. कोर्ट में अभिषेक ने शादी तो कर ली लेकिन वह अपनी दुल्हनिया के साथ सात फेरे लेने के साथ ही हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहता था. उसने यह प्रस्ताव प्रेमिका से कोर्ट मैरिज के बाद वाइफ बनी सियाओ के समक्ष रखा तो उसने सहर्ष स्वीकार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंचवटी मंडप में हुई दोनों की शादी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच अभिषेक का अफ्रीका के अंगोला के लिए ट्रांसफर हो गया. वहां से अप्रैल माह के शुरुआत में घर लौटे अभिषेक ने अपने पिता के समक्ष सियाओ से हिंदू पद्धति के अनुसार शादी करने की बात कही तो घरवाले तुरंत तैयार हो गये. शादी के लिए कस्बे के पंचवटी मंडप को चुना गया. सोमवार की रात पूरी धूमधाम के साथ दोनों की शादी के लिए सजाए गये स्टेज पर जब दूल्हा दुल्हन हाथ में जयमाला लेकर पहुंचे तो तालिया की गड़गडाहट से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और जयमाला के उपरांत सप्तपद विधि से विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-leather-and-footwear-industry-new-dimension-yogi-government-brings-draft-of-new-policy-ann-2931593″>यूपी में लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, योगी सरकार लाई नई पॉलिसी का ड्राफ्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bijnor News:</strong> कहते हैं कि जब किसी से प्यार होता है तो सात समुंदर पार भी प्यार परवान चढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया चीन की रहने वाली सियाओ ने जो पेशे से इंजीनियर हैं. यूपी के बिजनौर के छोटे से गाँव के रहने वाले अभिषेक से ऐसा प्यार किया कि दोनों ने गाँव में आकर हिन्दू रीति रिवाज के तहत शादी कर ली है. अपने प्यार को पाकर साथ ही भारतीय संस्कृति को देख चीन कि गुड़िया शादी के बाद अपने पति व ससुराल वालों से बेहद खुश नजर आ रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र के गांव मोरना के रहने वाले अभिषेक राजपूत चीन की रहने वाली सियाओ से कुछ वक्त से प्यार कर बैठे. प्यार ऐसा की दोनों ने शादी करने की ठान ली. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार का विवाह दो दिन पहले चांदपुर के पंचवटी बैंकट हॉल में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ. दुल्हा-दुल्हन दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, दोनों की पहली मुलाकात अफ्रीका में हुई. दोनों पहले ही 25 सितम्बर 2024 को चीन में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. भारत में बिजनौर के चांदपुर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह भी सम्पन्न हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सियाओ मां शिजिंग व पिता टिनजुन वू की बेटी है, वह चीन के शाक्सी राज्य के शहर ताइयुआन की रहने वाली हैं. सियाओ मां-बाप की एकलौती संतान है और अफ्रीका के अंगोला में एक कंपनी टिस्टेक में काम करती हैं. चीन से आये पांच वर्ष पुराने प्यार के साथ नगर के पंचवटी मंडप मे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जयमाला पहनाने के साथ ही सप्तपदी विधि से विवाह संस्कार व फेरे की रस्म अदायगी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दुल्हनिया को घर ले गया. दुल्हनिया चीन से अकेली ही आई है और उसके माता पिता को वीजा न मिलने के कारण समारोह में शामिल नहीं हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>5 साल पहले नौकरी के दौरान सियाओ से हुई थी अभिषेक की मुलाकात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तहसील क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. पांच वर्ष पूर्व चीन में नौकरी के दौरान उनकी पहचान चीन के शाक्सी राज्य के ताईयुआन शहर की रहने वाली इंजीनियर सियाओ से हुई थी. दोनों की पहचान कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. दोनों लगभग चार वर्ष तक साथ साथ रहे और उन्होंने 25 सितम्बर 24 को चीन में शादी कर ली. कोर्ट में अभिषेक ने शादी तो कर ली लेकिन वह अपनी दुल्हनिया के साथ सात फेरे लेने के साथ ही हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहता था. उसने यह प्रस्ताव प्रेमिका से कोर्ट मैरिज के बाद वाइफ बनी सियाओ के समक्ष रखा तो उसने सहर्ष स्वीकार कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंचवटी मंडप में हुई दोनों की शादी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच अभिषेक का अफ्रीका के अंगोला के लिए ट्रांसफर हो गया. वहां से अप्रैल माह के शुरुआत में घर लौटे अभिषेक ने अपने पिता के समक्ष सियाओ से हिंदू पद्धति के अनुसार शादी करने की बात कही तो घरवाले तुरंत तैयार हो गये. शादी के लिए कस्बे के पंचवटी मंडप को चुना गया. सोमवार की रात पूरी धूमधाम के साथ दोनों की शादी के लिए सजाए गये स्टेज पर जब दूल्हा दुल्हन हाथ में जयमाला लेकर पहुंचे तो तालिया की गड़गडाहट से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और जयमाला के उपरांत सप्तपद विधि से विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-leather-and-footwear-industry-new-dimension-yogi-government-brings-draft-of-new-policy-ann-2931593″>यूपी में लेदर और फुटवियर इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, योगी सरकार लाई नई पॉलिसी का ड्राफ्ट</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Crime: बिहार के वाल्मीकि नगर में साधु-साध्वी की निर्मम हत्या, लोगों में आक्रोश
यूपी के अभिषेक ने चीन की सियाओ से हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, बड़ी दिलचस्प है लव स्टोरी
