<p>National Institutional Ranking Framework (NIRF) ने सोमवार को रैंकिंग जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बताया गया है, उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है.</p> <p>National Institutional Ranking Framework (NIRF) ने सोमवार को रैंकिंग जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय शामिल हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) को देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बताया गया है, उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP By Polls 2024: यूपी उपचुनाव में मायावती ने खेला ब्राह्मण और पासी कार्ड, दो सीटों पऱ उम्मीदवारों का ऐलान!
Related Posts
गुरुग्राम में जीप ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में शख्स की मौत, 9 लोग घायल
गुरुग्राम में जीप ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में शख्स की मौत, 9 लोग घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Gurugram Road Accident:</strong> हरियाणा के गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार जीप ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक समेत नौ लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जीप चालक को गिरफ्तार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा के हिसार निवासी अंकुश मोर नामक यात्री द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, खांडसा गांव के पास और सनलाइफ अस्पताल के सामने सुबह करीब 5:30 बजे यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि वह (अंकुश) और अन्य यात्री सुबह 5:20 बजे रामपुरा फ्लाईओवर से तिपहिया वाहन पर बैठे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घायलों को ले जाया गया अस्पताल </strong><br />उसने बताया कि तिपहिया वाहन अस्पताल के पास एक अन्य यात्री को बैठाने के लिए रुका था, लेकिन तभी तेज रफ्तार से आ रही जीप ने वाहन में टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल हुए अशोक, राम खिलावन, रति राम, गुंजा गुप्ता, किरण देवी, योगेश, मुलायम सिंह, अवनेश कुमार और चालक राजबीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अवनेश को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीप चालक प्रदीप कुमार को कर दिया पुलिस के हवाले </strong><br />उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अंकुश ने शिकायत में बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जीप चालक प्रदीप कुमार को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि जीप को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सरकार दोहरा रवैया अपना रही’, किसानों के जत्थे पर आंसू गैस के गोले दागने से भड़के पहलवान बजरंग पूनिया” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/bajrang-punia-congress-attack-on-bjp-govt-tear-gas-shells-over-farmers-protest-shambhu-border-2842336″ target=”_self”>’सरकार दोहरा रवैया अपना रही’, किसानों के जत्थे पर आंसू गैस के गोले दागने से भड़के पहलवान बजरंग पूनिया</a></strong></p>
धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- ‘उनके बारे में…’
धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- ‘उनके बारे में…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जुबानी हमले लगातार जारी हैं. सपा प्रमुख गुरुवार की देर शाम राजस्थान के जयपुर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और यूपी पुलिस पर जुबानी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा, ‘क्या पुलिस, प्रशासन और आयोग की जिम्मेदारी होती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डले. ये पहली बार ऐसा हुआ है कि कैमरों के सामने देखा गया है कि वोट डालने से रोका जा रहा है. अगर आप समाजवादी हैं, आदिवासी हैं, पिछड़े हैं तो आप वोट डालने नहीं जा सकते हैं. लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर बीजेपी ले गई है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा प्रमुख ने कहा, ‘9 सीटें पूरी हार रही है बीजेपी. कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते. आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं. अगर आप ऐसे अधिकारियों को जानते हैं तो आप भी हमारी मदद करें. क्या आप पिस्तौल दिखाओगे कि लोगों को वोट डालने से रोकने के लिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-results-2024-live-streaming-where-to-watch-sisamau-phulpur-khair-kundarki-karhal-assembly-by-election-result-2827843″>UP Bypoll Results 2024 Live Streaming: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों के रिजल्ट यहां देखें सबसे पहले, मिलेंगे पूरे परिणाम</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अधिकारियों पर बड़ा दावा</strong><br />उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को सलाम जो रिवॉल्वर देखकर भी नहीं डरीं. कुछ अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं और एक लाख रुपये वापस लिए गए हैं. कुछ पुलिस अधिकारी घूस लेते हुए राजस्थान में पकड़े गए.’ इस दौरान उनसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा पर सवाल किया गया. तब उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद उपचुनाव से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘उप्र है तो बीजेपी जानबूझकर इस तरह की शरारत करती रहती है. इनसे अग्निवीर परीक्षा नहीं खत्म हुई, आपसे महंगाई, बेरोजगारी पर कोई रोक है नहीं. ये केवल कपड़ों से योगी हैं, कोई केवल कपड़ा पहने से योगी नहीं हो जाता है.'</p>
भवंज कला केंद्र का 101वां “यादों भरे तराने’ कार्यक्रम आयोजित
भवंज कला केंद्र का 101वां “यादों भरे तराने’ कार्यक्रम आयोजित भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज कला केंद्र का 101वां कार्यक्रम ‘यादों भरे तराने’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष अविनाश महेंदू, निर्देशिका डॉ. अनीता भल्ला और प्रचार्या सोनिया सहदेव के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भवन्ज कला केंद्र के को-ऑर्डिनेटर विनोद शर्मा ने उपस्थिति का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें भवन्ज कला केंद्र के बारे में बताया। इस यादगार शाम को गायक आशीष पटारिया और संजना ककर ने मधुर गीतों से चिरस्मरणीय बनाया। संजना कम्मड़ ने सदाबहार गीत ‘ये समां’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नए-पुराने गीतों को अपने अंदाज और सुरमई आवाज से प्रस्तुत कर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। आशीष पटारिया के गीत ‘चौदवीं का चांद हो’ और ‘तुमको पाया है तो जैसे -‘ने सभी को उनकी आवाज के जादू से मदहोश कर दिया। अध्यक्ष अविनाश महेंदू ने भी दोनों कलाकारों की सराहना की और कहा कि आज की शाम दिल को छू लेने वाली थी।