यूपी में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। इनमें औसत 60% तक पानी भरा है। वहीं, 18 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50% तक कम पानी है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। पांच सबसे बड़े डैम की स्थिति पिछले साल से अच्छी है। पांचों के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। यूपी के सबसे बड़े डैम रिहंद के गेट आठ साल बाद खोले गए हैं। रिहंद बांध रेणु नदी पर बना है। यह नदी छत्तीसगढ़ से निकलकर मध्य प्रदेश होते हुए यूपी पहुंचती है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है। रिहंद और ओबरा को छोड़कर सभी बांधों के पानी का उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए होता है। 7 स्लाइड में जानिए यूपी के बांधों में पानी की स्थिति पर और क्या असर पड़ेगा… ये भी पढ़ें.. 75 जिलों में मानसून का पूरा हिसाब-किताब:12 में जरूरत से ज्यादा बारिश; 43 जिलों में बादल केवल गरजे, बरसे कम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन यूपी के जिलों में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 530.4 MM बारिश हुई, जबकि होना थी 619.7 MM। यह सामान्य से 14% कम है। नेपाल में भारी बारिश का असर नदियों पर पड़ा। गंगा, घाघरा और देवहा नदी में बाढ़ की स्थिति रही। सबसे प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत रहे। बलिया, गाेंडा, बंदायू, बाराबंकी और अयोध्या के कुछ हिस्से भी बाढ़ प्रभावित रहे। 8 स्लाइड में जानिए यूपी के हर जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति… यूपी में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। इनमें औसत 60% तक पानी भरा है। वहीं, 18 डैम ऐसे हैं, जिनमें 50% तक कम पानी है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। पांच सबसे बड़े डैम की स्थिति पिछले साल से अच्छी है। पांचों के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। यूपी के सबसे बड़े डैम रिहंद के गेट आठ साल बाद खोले गए हैं। रिहंद बांध रेणु नदी पर बना है। यह नदी छत्तीसगढ़ से निकलकर मध्य प्रदेश होते हुए यूपी पहुंचती है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है। रिहंद और ओबरा को छोड़कर सभी बांधों के पानी का उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिए होता है। 7 स्लाइड में जानिए यूपी के बांधों में पानी की स्थिति पर और क्या असर पड़ेगा… ये भी पढ़ें.. 75 जिलों में मानसून का पूरा हिसाब-किताब:12 में जरूरत से ज्यादा बारिश; 43 जिलों में बादल केवल गरजे, बरसे कम मानसून का आखिरी महीना चल रहा है, लेकिन यूपी के जिलों में बारिश की स्थिति ठीक नहीं है। 43 जिलों में औसत से कम बारिश हुई। सिर्फ 12 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमालय के तराई और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही अच्छी बारिश हुई। अब तक प्रदेश में 530.4 MM बारिश हुई, जबकि होना थी 619.7 MM। यह सामान्य से 14% कम है। नेपाल में भारी बारिश का असर नदियों पर पड़ा। गंगा, घाघरा और देवहा नदी में बाढ़ की स्थिति रही। सबसे प्रभावित जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत रहे। बलिया, गाेंडा, बंदायू, बाराबंकी और अयोध्या के कुछ हिस्से भी बाढ़ प्रभावित रहे। 8 स्लाइड में जानिए यूपी के हर जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
UP के राधा मोहन को फिर मिली राजस्थान BJP प्रदेश प्रभारी की कमान, अरुण सिंह ने लंबे समय तक निभाई जिम्मेदारी
UP के राधा मोहन को फिर मिली राजस्थान BJP प्रदेश प्रभारी की कमान, अरुण सिंह ने लंबे समय तक निभाई जिम्मेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan BJP In Charge:</strong> राजस्थान में बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी के रूप में गोरखपुर से राज्यसभा सदस्य डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को बनाया है. एक बार फिर से यूपी को कमान मिली है. इसके पहले अरुण सिंह लंबे समय तक यहां के प्रदेश प्रभारी रहे हैं. हालांकि, राधा मोहन के साथ ही विजया रहाटकर को सह प्रभारी बनाया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>70 साल के राधामोहन अग्रवाल अभी बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से यहां पर प्रभारी का पद खाली था, जिसे लेकर मंथन जारी था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बने गोरखपुर से राज्यसभा सदस्य <a href=”https://twitter.com/AgrawalRMD?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AgrawalRMD</a> <a href=”https://t.co/3sOajrp5fG”>pic.twitter.com/3sOajrp5fG</a></p>
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) <a href=”https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1816543852007956814?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोरखपुर के निवासी हैं राधा मोहन</strong><br />डॉ. अग्रवाल का जन्म 6 मार्च 1955 को गोरखपुर में डॉ. दास अग्रवाल के घर हुआ था. अग्रवाल ने 1976 में एमबीबीएस और 1981 में बाल रोग में एमडी की डिग्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की हैं. अग्रवाल का राजनीतिक सफर कॉलेज के दौरान शुरू हुआ जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए और बाद में छात्र राजनीति में शामिल हो गए थे. सन 1974 में वे जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और बाद में बीएचयू शिक्षक संघ (बीएचयूटीए) के महासचिव भी बने थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी में गोरखपुर से 14वीं, 15वीं, 16वीं और 17वीं विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. वर्ष 2002 से वे भाजपा के सदस्य के रूप में गोरखपुर शहर से विधायक रहे हैं. बाद में उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था. अब वो राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनाये गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”मदन राठौड़ बने राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/madan-rathore-rajasthan-bjp-president-in-place-of-cp-joshi-2746010″ target=”_blank” rel=”noopener”>मदन राठौड़ बने राजस्थान BJP के नए अध्यक्ष, सीपी जोशी की लेंगे जगह</a></strong></p>
मेरठ में बच्चा चोरी के शक में तीन नागा साधुओं को लाठी-डंडे से पीटा, दीं भद्दी-भद्दी गालियां
मेरठ में बच्चा चोरी के शक में तीन नागा साधुओं को लाठी-डंडे से पीटा, दीं भद्दी-भद्दी गालियां <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News: </strong>मेरठ में तीन नागा साधुओं की पिटाई में बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं. दबंग तीनों साधुओं पर लाठी डंडे बरसाते रहे और वो चीखते रहे. लाठी डंडे बरसाने वाले इतने बेरहम थे कि उन्हें रोते बिलखते साधुओं की चीखें नहीं सुनाई दी. पास ही खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और दबंग लाठियां बरसाते रहे. साधुओं की पिटाई का मामला तूल पकड़ा हुआ है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कानून हाथ में लेने के हक इन लोगों को किसने दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें तीन नागा साधुओं पर जानवरों की तरह लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं, साधु रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन तीनों के रहम मांगने की आवाज लाठी डंडों में गुम होती नजर आ रही है. तीनों साधुओं को बंधक बनाया गया और फिर पीटना शुरू कर दिया गया, उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी रुह कांप उठी, उसका कलेजा बैठ गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बच्चा चोरी के शक में पीटा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के प्रहलाद नगर का है. यहां तीन नागा साधु भिक्षा मांगने आए थे. तभी कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद वह बोले कि फर्जी साधु हैं, बच्चा चोरी करने आए हैं और लाठियां बरसा दी. कभी गोत्र पूछा गया और कभी हनुमान चालीसा सुनाने को कहा गया. महामृत्युंजय जाप भी सुनाने को कहा, लेकिन हर जवाब में लाठियां बरसती रही. साधु रो रहे थे, चीख रहे थे लेकिन जितनी चीखें थी उतनी लाठियां बरस रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थाने पहुंचे साधु तो पूछताछ के बाद छोड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं तीन साधुओं की पिटाई का मामला लिसाड़ी गेट थाने पहुंचा था. आरोप लगाया जा रहा है कि मामले को हल्के में लिया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इस पूछताछ की गई तो पता चला तीनों ही साधु हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं. हरियाणा भी फोन किया गया तो तसदीक हो गई कि तीनों ही साधु हैं कोई फर्जी या नकली बाबा नहीं हैं. हालांकि पुलिस के इतने बड़े मामले को हल्के में लेने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर साधुओं की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना होती तो हकीकत सामने ना आती.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुस्से में दिखे एसपी सिटी दिखे </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मामला रफा दफा हो गया था लेकिन तीनों साधुओं की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हंगामा खड़ा हो गया. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह बेहद गुस्से में दिखे और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिया. एसपी सिटी का कहना है कि तीन आरोपी पुनीत, हिमांशु और मिक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर बाकी की पहचान कराई जा रही है, किसी को नहीं बख्शेंगे सख्त एक्शन लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/all-india-muslim-committee-member-said-on-yogi-adityanath-statement-on-muharram-procession-2737387″>’मुहर्रम बंद होगा तो कांवड़ यात्रा भी बंद…’, सीएम योगी के बयान पर AIMPLB की दो टूक</a></strong></p>
अमृतसर में 3.6, रोपड़ में 20 MM बारिश:औसत तापमान में 6 डिग्री की गिरावट; आज भी 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
अमृतसर में 3.6, रोपड़ में 20 MM बारिश:औसत तापमान में 6 डिग्री की गिरावट; आज भी 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं पंजाब में बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिली है। रात को पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। जिसके बाद न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। कल शाम तक रोपड़ में 20 MM और अमृतसर में 3.6 MM बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज गुरुवार को पंजाब में तेज हवाओं, तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल शाम अमृतसर और पठानकोट के बाद पटियाला, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर, एसबीएस नगर, और होशियारपुर में भी तेज हवाओं और बारिश हुई। जिसके बाद पंजाब के तापमान में औसतन 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। आज के बाद शुक्रवार से पंजाब में हालात सामान्य हो जाएंगे। बारिश के चलते तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद है। वहीं आज 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी है। 23 जून से फिर हीटवेव का अलर्ट
दो दिन बारिश व तेज हवाओं के बाद लोगों को 21 व 22 जून को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। लेकिन 23 जून के बाद से एक बार फिर पंजाब में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान से सटे व पश्चिमी मालवा के फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मानसा और बठिंडा में मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पंजाब के शहरों का तापमान अमृतसर- बीते दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे में यहां 3.6MM बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री गिर कर 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है। जालंधर- बीते दिन बुधवार शाम अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। आज तापमान 29 से 43 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। लुधियाना- बुधवार शाम शहर का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं आज बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में यहां 2.8MM बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री गिर कर 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है। पटियाला- बीते बुधवार अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज बारिश व तेज हवाओं का अनुमान है। बीते 24 घंटे में यहां 5MM बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री गिर कर 23.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है। मोहाली- बीते बुधवार अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री दर्ज किया गया। आज बारिश व तेज हवाओं का अनुमान है। बीते 24 घंटे में यहां 5.5MM बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री गिर कर 22 डिग्री रिकार्ड किया गया। आज तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है।