यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का निशाना, कहा- ‘सनातन का ढोंग…’

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का निशाना, कहा- ‘सनातन का ढोंग…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह देश चलेगा अपने नियम कानून संविधान से न की <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के ज्ञान से. योगी सनातन का ढोंग कर रहे हैं. कुंभ में भी वोट खोज रहे हैं. नौकरी पर कब बात करेंगे. बेरोजगारी, गरीबी कब दूर करेंगे. योगी संविधान की कसम खाए हैं और हिन्दू-मुस्लिम पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता ने आगे कहा कि पहले भी लोग कुंभ स्नान करते थे. 2013 में योगी ने कुंभ स्नान किया या नहीं किया ये किसी ने नहीं देखा. लेकिन, इस बार वे कुंभ में अपना वोट खोज रहे हैं, इसलिए बार-बार कह रहे हैं कि कुंभ में इतने लोगों ने स्नान कर लिया. ये देश होली भी मनाएगा और जुम्मे की नमाज भी अदा करेगा. आपसी भाईचारा किसी भी कीमत पर कायम रहेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;दंगाई भाषा सीएम को नहीं बोलनी चाहिए- मृत्युंजय तिवारी</strong><br />उन्होंने कहा कि कोई भी गंगा-जमुना तहजीब के रंग को बदरंग करने का प्रयास करेगा वो हिंदुस्तान में कामयाब नहीं होगा. हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है इसलिए कहा गया है सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम योगी क्या ज्ञान देंगे. ये तो चाहते हैं कि दंगा, फसाद, उन्माद हो, ये दंगाई उन्मादी भाषा कम से कम मुख्यमंत्री को नहीं बोलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले थे सीएम योगी आदित्यनाथ?</strong><br />सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि पर्व और त्योहारों की ऐसी परंपरा किसी देश में, किसी जाति, धर्म के पास नहीं है जितनी सनातन धर्म में है. इन पर्व और त्योहारों के माध्यम से ही भारत आगे बढ़ता है. जो लोग सनातन धर्म को कोसते थे, उन्होंने सनातन धर्म का सामर्थ्य प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में देखा. 66 &nbsp;करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया. तुम सनातन धर्म को बदनाम करते थे तुम्हें देखना है तो प्रयागराज के संगम में आ कर के देखो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि दुनिया विस्मयकारी, अविस्मरणीय घटना को देखकर भौचक थी. लेकिन सनातन धर्मावलंबी उत्साह में डूबे थे. ये कौन लोग हैं जो बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का विरोध किया था. जो गोहत्या करते थे. होली भी परस्पर गले मिलने और एकता का संदेश देकर गले मिलेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar: ‘सिस्टम ऊपर से लेकर नीचे तक बदतमीज…’, BJP विधायक के बयान पर RJD नेता ऋषि मिश्रा का पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-spokesperson-rishi-mishra-hits-back-at-bjp-mla-karnail-singh-statement-bihar-politics-ann-2903838″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar: ‘सिस्टम ऊपर से लेकर नीचे तक बदतमीज…’, BJP विधायक के बयान पर RJD नेता ऋषि मिश्रा का पलटवार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह देश चलेगा अपने नियम कानून संविधान से न की <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के ज्ञान से. योगी सनातन का ढोंग कर रहे हैं. कुंभ में भी वोट खोज रहे हैं. नौकरी पर कब बात करेंगे. बेरोजगारी, गरीबी कब दूर करेंगे. योगी संविधान की कसम खाए हैं और हिन्दू-मुस्लिम पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>RJD नेता ने आगे कहा कि पहले भी लोग कुंभ स्नान करते थे. 2013 में योगी ने कुंभ स्नान किया या नहीं किया ये किसी ने नहीं देखा. लेकिन, इस बार वे कुंभ में अपना वोट खोज रहे हैं, इसलिए बार-बार कह रहे हैं कि कुंभ में इतने लोगों ने स्नान कर लिया. ये देश होली भी मनाएगा और जुम्मे की नमाज भी अदा करेगा. आपसी भाईचारा किसी भी कीमत पर कायम रहेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&lsquo;दंगाई भाषा सीएम को नहीं बोलनी चाहिए- मृत्युंजय तिवारी</strong><br />उन्होंने कहा कि कोई भी गंगा-जमुना तहजीब के रंग को बदरंग करने का प्रयास करेगा वो हिंदुस्तान में कामयाब नहीं होगा. हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है इसलिए कहा गया है सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम योगी क्या ज्ञान देंगे. ये तो चाहते हैं कि दंगा, फसाद, उन्माद हो, ये दंगाई उन्मादी भाषा कम से कम मुख्यमंत्री को नहीं बोलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले थे सीएम योगी आदित्यनाथ?</strong><br />सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि पर्व और त्योहारों की ऐसी परंपरा किसी देश में, किसी जाति, धर्म के पास नहीं है जितनी सनातन धर्म में है. इन पर्व और त्योहारों के माध्यम से ही भारत आगे बढ़ता है. जो लोग सनातन धर्म को कोसते थे, उन्होंने सनातन धर्म का सामर्थ्य प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में देखा. 66 &nbsp;करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया. तुम सनातन धर्म को बदनाम करते थे तुम्हें देखना है तो प्रयागराज के संगम में आ कर के देखो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि दुनिया विस्मयकारी, अविस्मरणीय घटना को देखकर भौचक थी. लेकिन सनातन धर्मावलंबी उत्साह में डूबे थे. ये कौन लोग हैं जो बांटने का काम कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> का विरोध किया था. जो गोहत्या करते थे. होली भी परस्पर गले मिलने और एकता का संदेश देकर गले मिलेंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Bihar: ‘सिस्टम ऊपर से लेकर नीचे तक बदतमीज…’, BJP विधायक के बयान पर RJD नेता ऋषि मिश्रा का पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-spokesperson-rishi-mishra-hits-back-at-bjp-mla-karnail-singh-statement-bihar-politics-ann-2903838″ target=”_blank” rel=”noopener”>Bihar: ‘सिस्टम ऊपर से लेकर नीचे तक बदतमीज…’, BJP विधायक के बयान पर RJD नेता ऋषि मिश्रा का पलटवार</a></strong></p>  बिहार Duasa Murder: ‘उसका तो गला घोंट दिया गया न, अब कौन सा धर्म…’ दौसा हत्याकांड पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर