नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ी रही। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने उन्हें लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर यूपी के तमाम नेताओं की टिप्पणी सामने आई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- योगी बोले- छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं, भारत की तरफ उंगली उठाई तो जनाजे में रोने वाला नहीं बचेगा सीएम योगी ने लखनऊ में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। दुनिया को यह संदेश दिया कि ‘हम छेड़ेंगे नहीं’ लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो ‘हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। अगर किसी ने हमारे भारत की तरफ उंगली उठाई तो उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं बचेगा। पूरी खबर पढ़ें 2- कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री का कमेंट, मायावती बोलीं- एक्शन हो, ताकि दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हों ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी के बाद यूपी में सियासत गरमा गई है। मायावती ने कहा- ऐसी मानसिकता सैनिकों के हौसले तोड़ती है और दुश्मनों को खुश करती है। भाजपा सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों। पूरी खबर पढ़ें 3- राहुल गांधी की नागरिकता मामले में नई याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा- पुरानी याचिका पर ही सुनवाई होगी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर नई याचिका खारिज हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा- पुरानी याचिका पर ही सुनवाई होगी। उसे ही पुनर्विचार के लिए दायर करिए। दरअसल, 9 दिन पहले यानी 5 मई को लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताने वाले केस को बंद कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 4- कानपुर में हेयर-ट्रांसप्लांट के बाद एक और इंजीनियर की मौत, मां बोली- मेरी गोद में दम तोड़ा कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत हो गई। इन्होंने भी डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। मृतक फर्रुखाबाद का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने 6 महीने बाद 13 मई को पुलिस से शिकायत की है। मां ने कहा कि बेटे की तड़प-तड़पकर मेरी गोद में मौत हो गई। उसे अरेस्ट करके जेल भेज देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 5- साध्वी प्राची बोलीं- नेहरू-गांधी खानदान हमेशा से पाकिस्तान प्रेमी, इंदिरा ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक छोड़े साध्वी प्राची ने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने में हिंदुओं की जबरदस्ती पकड़-पकड़ कर नसबंदी करवाई गई थी। इंदिरा गांधी ने किसी एक मुस्लिम की नसबंदी नहीं कराई। मुसलमानों के लिए कहा 30-40 बच्चे पैदा करो और हिंदुओं पर नसबंदी लागू कर दी। नेहरू खानदान हिंदुओं से हमेशा नफरत करता रहा है। नेहरू गांधी खानदान पाकिस्तान प्रेमी है। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- कैराना का युवक पाकिस्तान को भेजता था जानकारी, हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार शामली के कैराना का युवक भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजता था। वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। हरियाणा के पानीपत से पुलिस ने नौमान इलाही नाम के इस युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधि के बाद उसे गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें 7- कानपुर में भीषण आग से जिंदा जला कर्मी, कंकाल देखकर पत्नी हुई बेहोश, मोबिल आयल के ड्रमों में हुआ था विस्फोट कानपुर के कलक्टर गंज की पुरानी गल्लामंडी में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई थी। गल्ला, किराना, मूंगफली और दवा की दुकानें जल गईं। आग की चपेट से आकर 5 सिलेंडर फट गए। बुधवार को सुबह एक कर्मी का जला कंकाल मिला, जिसे पत्नी देखकर बेहोश हो गई। आसमान में उठा धुएं का गुबार 3 किमी दूर तक देखा गया। पूरी खबर पढे़ं 8- पीलीभीत में बेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर, 300 मीटर घसीट ले गया; हाथ-पैर और आधा शव खाया पीलीभीत में टाइगर किसान को मारकर खा गया। किसान खेत से लौट रहा था, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। गर्दन पर झपट्टा मारा और 300 मीटर घसीटकर ले गया। फिर हाथ-पैर और आधे से ज्यादा सिर खा गया। बेटा तलाश करते हुए खेत पहुंचा। थोड़ी दूर आगे गया तो पेड़ के नीचे बैठा टाइगर किसान को खा रहा था। पूरी खबर पढ़ें 9- राज्यपाल बोलीं- बेटियां कर्नल सोफिया जैसी हों, सीतापुर में कहा- जब बंदूक उठाती हैं तो दुश्मन थर-थर कांपता है राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तारीफ की। कहा- आज की बेटियां जब बेटियां बंदूक उठाती हैं, तो दुश्मन थर-थर कांपता है। ऐसी बेटियां तैयार होनी चाहिए, जो डरें नहीं, बल्कि डराएं। इसलिए बेटियों को पढ़ाइए और आगे बढ़ाइए। पूरी खबर पढ़ें 10- कनाडा के भक्त ने बांके बिहारी को डॉलरों से बना हार भेंट किया, बोला- मनोकामना पूरी हुई कनाडा के रहने वाले एक भक्त ने डॉलरों से बना हार बांकेबिहारी को भेंट किया। बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि भौतिक मूल्य से कहीं अधिक, भक्त का ठाकुर जी के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक था। भक्त चाहे किसी भी देश या संस्कृति से हो, उसका हृदय अपने प्रिय ठाकुर जी के चरणों में समर्पित रहता है। पूरी खबर पढ़ें 11- एटा में 10 साल के बच्चे की हत्या, दोनों आंखें फोड़ी, सिर ईंट से कूचा; काला कपड़ा बांधकर आए थे आरोपी एटा में एक 10 साल के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी। उसका सिर ईंट से कूच दिया। बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ नलकूप पर नहाने गया था। वहीं पर वो सब पानी से खेल रहे थे। इस हमले में एक बच्चा भी घायल हुआ है। पूरी खबर पढ़ें 12- बरेली में 9वीं की स्टूडेंट से बंधक बनाकर रेप, तीन दिन तक पुजारी ने कमरे में रखा; इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती बरेली में 9वीं की स्टूडेंट को धार्मिक स्थल पर बंधक बनाकर रखा। उसके साथ 3 दिन तक रेप किया। पीड़िता के मुताबिक, उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। आरोप है कि वो 16 अप्रैल से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को SSP ने मामले में FIR करने के आदेश दिए हैं। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 13- एक दिन में 3 युवाओं की हार्ट अटैक से मौत, मृतकों की उम्र 24 से 40 साल के बीच, सभी एक ही जगह के रहने वाले थे अंबेडकरनगर में एक तहसील के रहने वाले 3 युवकों की एक ही दिन हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना आलापुर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की है। मृतकों में दिल्ली में तैनात एसडीओ, अयोध्या में मजदूरी कर रहा युवक और एक बारात में गए नौजवान शामिल हैं। अचानक हुई मौतों से इलाके में सभी हैरान हैं। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- लड़कियों ने पहले काटा केक फिर लहराई राइफल, आगरा में सरेआम थार और कई कार पर स्टंटबाजी आगरा में कार पर बैठकर स्टंट करते और हथियार लहराते युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। सरेआम बीच सड़क पर चलती कार की छत पर खड़े होकर युवक पिस्टल और राइफल लहरा रहे हैं। लोगों ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस वीडियो के आधार पर जानकारी इकट्ठा कर रही है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- कल यानी 15 मई को यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में हीटवेव की चेतावनी है। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, कई जिलों में भयंकर लू चलेगी। नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ी रही। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने उन्हें लेकर विवादित बयान दिया, जिस पर यूपी के तमाम नेताओं की टिप्पणी सामने आई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या खास रहा… सबसे पहले 5 बड़ी खबरें… 1- योगी बोले- छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं, भारत की तरफ उंगली उठाई तो जनाजे में रोने वाला नहीं बचेगा सीएम योगी ने लखनऊ में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। दुनिया को यह संदेश दिया कि ‘हम छेड़ेंगे नहीं’ लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो ‘हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं। अगर किसी ने हमारे भारत की तरफ उंगली उठाई तो उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं बचेगा। पूरी खबर पढ़ें 2- कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री का कमेंट, मायावती बोलीं- एक्शन हो, ताकि दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हों ऑपरेशन सिंदूर से सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी के बाद यूपी में सियासत गरमा गई है। मायावती ने कहा- ऐसी मानसिकता सैनिकों के हौसले तोड़ती है और दुश्मनों को खुश करती है। भाजपा सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों। पूरी खबर पढ़ें 3- राहुल गांधी की नागरिकता मामले में नई याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने कहा- पुरानी याचिका पर ही सुनवाई होगी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर नई याचिका खारिज हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा- पुरानी याचिका पर ही सुनवाई होगी। उसे ही पुनर्विचार के लिए दायर करिए। दरअसल, 9 दिन पहले यानी 5 मई को लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताने वाले केस को बंद कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 4- कानपुर में हेयर-ट्रांसप्लांट के बाद एक और इंजीनियर की मौत, मां बोली- मेरी गोद में दम तोड़ा कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से एक और इंजीनियर की मौत हो गई। इन्होंने भी डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। मृतक फर्रुखाबाद का रहने वाला था। पीड़ित परिवार ने 6 महीने बाद 13 मई को पुलिस से शिकायत की है। मां ने कहा कि बेटे की तड़प-तड़पकर मेरी गोद में मौत हो गई। उसे अरेस्ट करके जेल भेज देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 5- साध्वी प्राची बोलीं- नेहरू-गांधी खानदान हमेशा से पाकिस्तान प्रेमी, इंदिरा ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिक छोड़े साध्वी प्राची ने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने में हिंदुओं की जबरदस्ती पकड़-पकड़ कर नसबंदी करवाई गई थी। इंदिरा गांधी ने किसी एक मुस्लिम की नसबंदी नहीं कराई। मुसलमानों के लिए कहा 30-40 बच्चे पैदा करो और हिंदुओं पर नसबंदी लागू कर दी। नेहरू खानदान हिंदुओं से हमेशा नफरत करता रहा है। नेहरू गांधी खानदान पाकिस्तान प्रेमी है। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- कैराना का युवक पाकिस्तान को भेजता था जानकारी, हरियाणा के पानीपत से हुआ गिरफ्तार शामली के कैराना का युवक भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजता था। वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। हरियाणा के पानीपत से पुलिस ने नौमान इलाही नाम के इस युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधि के बाद उसे गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें 7- कानपुर में भीषण आग से जिंदा जला कर्मी, कंकाल देखकर पत्नी हुई बेहोश, मोबिल आयल के ड्रमों में हुआ था विस्फोट कानपुर के कलक्टर गंज की पुरानी गल्लामंडी में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई थी। गल्ला, किराना, मूंगफली और दवा की दुकानें जल गईं। आग की चपेट से आकर 5 सिलेंडर फट गए। बुधवार को सुबह एक कर्मी का जला कंकाल मिला, जिसे पत्नी देखकर बेहोश हो गई। आसमान में उठा धुएं का गुबार 3 किमी दूर तक देखा गया। पूरी खबर पढे़ं 8- पीलीभीत में बेटों के सामने पिता को खा गया टाइगर, 300 मीटर घसीट ले गया; हाथ-पैर और आधा शव खाया पीलीभीत में टाइगर किसान को मारकर खा गया। किसान खेत से लौट रहा था, तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया। गर्दन पर झपट्टा मारा और 300 मीटर घसीटकर ले गया। फिर हाथ-पैर और आधे से ज्यादा सिर खा गया। बेटा तलाश करते हुए खेत पहुंचा। थोड़ी दूर आगे गया तो पेड़ के नीचे बैठा टाइगर किसान को खा रहा था। पूरी खबर पढ़ें 9- राज्यपाल बोलीं- बेटियां कर्नल सोफिया जैसी हों, सीतापुर में कहा- जब बंदूक उठाती हैं तो दुश्मन थर-थर कांपता है राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तारीफ की। कहा- आज की बेटियां जब बेटियां बंदूक उठाती हैं, तो दुश्मन थर-थर कांपता है। ऐसी बेटियां तैयार होनी चाहिए, जो डरें नहीं, बल्कि डराएं। इसलिए बेटियों को पढ़ाइए और आगे बढ़ाइए। पूरी खबर पढ़ें 10- कनाडा के भक्त ने बांके बिहारी को डॉलरों से बना हार भेंट किया, बोला- मनोकामना पूरी हुई कनाडा के रहने वाले एक भक्त ने डॉलरों से बना हार बांकेबिहारी को भेंट किया। बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि भौतिक मूल्य से कहीं अधिक, भक्त का ठाकुर जी के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक था। भक्त चाहे किसी भी देश या संस्कृति से हो, उसका हृदय अपने प्रिय ठाकुर जी के चरणों में समर्पित रहता है। पूरी खबर पढ़ें 11- एटा में 10 साल के बच्चे की हत्या, दोनों आंखें फोड़ी, सिर ईंट से कूचा; काला कपड़ा बांधकर आए थे आरोपी एटा में एक 10 साल के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी। उसका सिर ईंट से कूच दिया। बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ नलकूप पर नहाने गया था। वहीं पर वो सब पानी से खेल रहे थे। इस हमले में एक बच्चा भी घायल हुआ है। पूरी खबर पढ़ें 12- बरेली में 9वीं की स्टूडेंट से बंधक बनाकर रेप, तीन दिन तक पुजारी ने कमरे में रखा; इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती बरेली में 9वीं की स्टूडेंट को धार्मिक स्थल पर बंधक बनाकर रखा। उसके साथ 3 दिन तक रेप किया। पीड़िता के मुताबिक, उसने किसी तरह भागकर जान बचाई। आरोप है कि वो 16 अप्रैल से पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को SSP ने मामले में FIR करने के आदेश दिए हैं। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 13- एक दिन में 3 युवाओं की हार्ट अटैक से मौत, मृतकों की उम्र 24 से 40 साल के बीच, सभी एक ही जगह के रहने वाले थे अंबेडकरनगर में एक तहसील के रहने वाले 3 युवकों की एक ही दिन हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना आलापुर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की है। मृतकों में दिल्ली में तैनात एसडीओ, अयोध्या में मजदूरी कर रहा युवक और एक बारात में गए नौजवान शामिल हैं। अचानक हुई मौतों से इलाके में सभी हैरान हैं। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- लड़कियों ने पहले काटा केक फिर लहराई राइफल, आगरा में सरेआम थार और कई कार पर स्टंटबाजी आगरा में कार पर बैठकर स्टंट करते और हथियार लहराते युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। सरेआम बीच सड़क पर चलती कार की छत पर खड़े होकर युवक पिस्टल और राइफल लहरा रहे हैं। लोगों ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की। पुलिस वीडियो के आधार पर जानकारी इकट्ठा कर रही है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- कल यानी 15 मई को यूपी के 25 से ज्यादा जिलों में हीटवेव की चेतावनी है। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, कई जिलों में भयंकर लू चलेगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:कर्नल सोफिया के बचाव में उतरीं मायावती, योगी बोले- मिलावटखोरों के पोस्टर लगवाएं, पति का कंकाल देख पत्नी बेहोश
