यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल CM आज और कल DC-SP की मीटिंग लेंगे:फ्लैगशिप प्रोग्राम का होगा रिव्यू; ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर देंगे दिशा-निर्देश
हिमाचल CM आज और कल DC-SP की मीटिंग लेंगे:फ्लैगशिप प्रोग्राम का होगा रिव्यू; ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर देंगे दिशा-निर्देश हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज और कल शिमला में सभी जिलाधीश (DC) और पुलिस अधीक्षक (SP) की मीटिंग लेंगे। शिमला सचिवालय में दो दिन चलने वाली मीटिंग में सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम का रिव्यू किया जाएगा। जिला प्रमुखों को सरकार की योजनाएं घर-द्वार तक पहुंचाने के निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान जिलों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि विपक्ष समय समय पर सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घेरता रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीते साल भी 10 अक्टूबर को सभी डीसी-एसपी के साथ रिव्यू मीटिंग की थी। इस बार फिर से जिला प्रमुखों के साथ मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सरकार की योजनाओं का रिव्यू किया जाएगा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। CM के सामने योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट रखेंगे DC मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चलने वाली इस मीटिंग में सभी डीसी अपने अपने अपने जिलों में विभिन्न योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट मीटिंग में रखेंगे और मुख्यमंत्री सुक्खू विभिन्न जिलों की फीडबैक भी अधिकारियों से लेंगे। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश देंगे सीएम डीसी-एसपी की मीटिंग में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने बीते सप्ताह की शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडराक्वार से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत मुख्यमंत्री और उनके मंत्री-विधायक भी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर निपटारा करेंगे। सरकार के 2 साल पूरा करने को लेकर होगी चर्चा राज्य सरकार को 11 दिसंबर को दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इन दो सालों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की जा सकती है और उन उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा सकते हैं। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के आदेश दिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए ज्यादातर जिलों के डीसी-एसपी बीती शाम को ही शिमला पहुंच गए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने डीसी एसपी के अलावा सभी विभागीय सचिवों व विभागाध्यक्षों को भी विभिन्न योजनाओं की अपडेटेड जानकारी के साथ मीटिंग में मौजूद रहने के आदेश दिए है।
पंजाब सरकार ने SGPC को लिखा पत्र:सरकारी कर्मचारियों को छूट देने की मांग, दर्शन के लिए खुला श्री करतारपुर साहिब दरबार
पंजाब सरकार ने SGPC को लिखा पत्र:सरकारी कर्मचारियों को छूट देने की मांग, दर्शन के लिए खुला श्री करतारपुर साहिब दरबार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(SGPC) ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को विदेशी छुट्टियों में छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई सरकारी कर्मचारी दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं लेकिन वो छुट्टी की लंबी प्रक्रिया के चलते नहीं जा पा रहे। शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रदेश के सचिव कार्मिक विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि कार्मिक विभाग के पत्र क्रमांक 176 दिनांक 8-11-2019 के माध्यम से श्री करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर विदेश छुट्टी से छूट दी गई थी, जिसे पंजाब सरकार ने नहीं बढ़ाया है। पाक सरकार ने खोला श्री करतारपुर कॉरिडोर इस संबंध में जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से संबंधित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के प्रति सिखों की गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर सिख पंथ के लंबे प्रयासों से भारत और पाकिस्तान सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिससे श्रद्धालु सुबह दर्शन के लिए जाएं और उसी दिन शाम को लौट आएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने शिरोमणि कमेटी को पत्र भेजा है कि उन्हें श्री करतार साहिब के दर्शन के लिए जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब सरकार के जो अधिकारी/कर्मचारी दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उन्हें विदेश छुट्टी की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। प्रताप सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि सभी सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को विदेश छुट्टी प्रक्रिया से स्थायी रूप से छूट दी जाए, ताकि वे पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें।
हरियाणा में गली का डॉन बनने के लिए हत्या:पार्क में घूमने गया था युवक, दोस्त ने जेब से ब्लेड निकालकर गले में घोंपा
हरियाणा में गली का डॉन बनने के लिए हत्या:पार्क में घूमने गया था युवक, दोस्त ने जेब से ब्लेड निकालकर गले में घोंपा हरियाणा के पानीपत में रविवार देर रात दोस्त ने युवक की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। दोस्त गली का डॉन बनने के लिए लगातार झगड़ा कर रहा था। रात को भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोस्त ने ब्लेड से 7 से ज्यादा बार हमला किया। घायल अवस्था में युवक को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक ने कहा था- मैं यहां का बदमाश हूं जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में विशाल ने बताया कि वह महावीर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका मझला भाई राजू (20) था, जोकि मोबाइल की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले राजू ने उसे बताया था कि कॉलोनी का ही रहने वाला राजन उसे कहता है कि मैं यहां का बदमाश हूं और तू कुछ नहीं है। इस बात को लेकर राजू और राजन की आपस में कई बार कहासुनी हो चुकी है। जेब से ब्लेड निकालकर गले पर मारा राजन इस बात की रंजिश रखे हुए है और लगाकर उसे धमकियां दे रहा है। रविवार रात को करीब साढ़े 9 बजे राजू मां उर्मिला को कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। विशाल भी रेलवे पार्क में रात को घूमने गया तो वहां राजू और राजन झगड़ा कर रहे थे। जब विशाल राजू को बचाने के लिए गया तो राजन ने जेब से ब्लेड नुमा हथियार निकालकर राजू के गले और शरीर पर पर वार किया। इसके बार राजन मौके से फरार हो गया। विशाल, राजू को उठाकर अस्पताल ले जाने लगा। उसी दौरान उनका बड़ा भाई संदीप भी वहां आ गया। इसके बाद राजू को अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नशे की लत की वजह से गई थी नौकरी
पुलिस के मुताबिक राजन आदतन नशे का आदी है। वह पहले सिविल अस्पताल में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था। करीब 3 पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, क्योंकि वह ड्यूटी के वक्त भी शराब के नशे में धुत रहता था। उसने नशे में ही एक कर्मचारी पर हथोड़ी से हमला कर दिया था। SHO बोले- फिलहाल आरोपी फरार जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी धरपकड़ में टीम में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।