यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ
गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ
यूपी में अवैध धर्मांतरण केस में कोर्ट का पहला फैसला:उमर गौतम समेत 12 आरोपियों को उम्रकैद, चार को 10 साल की सजा; पढ़िए कौन किस आरोप में दोषी
यूपी में अवैध धर्मांतरण केस में कोर्ट का पहला फैसला:उमर गौतम समेत 12 आरोपियों को उम्रकैद, चार को 10 साल की सजा; पढ़िए कौन किस आरोप में दोषी यूपी में अवैध धर्मांतरण के पहले केस में विशेष न्यायाधीश एनआईए, लखनऊ विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने उमर गौतम सहित 12 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास व चार आरोपियों को दस-दस साल की सजा सुनाई है तथा अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है। विवेचना में पाया गया कि मोहम्मद उमर गौतम ने यूपी व अन्य राज्यों में महिलाओं, बच्चों व अन्य कमजोर लोगों को सामूहिक धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया। विवेचक ने कौशर आलम सहित 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत ने आरोपी कौशर आलम, डॉक्टर फराज वाल्लाह शाह, प्रसाद रामेश्वर, अर्सलान मुस्तफा, उमर गौतम, मुफ्ती काजी जहांगीर, इरफान शेख, सलाउद्दीन शेख, मोहम्मद कलीम सिद्दीक़ी , धीरज गोविंद, सरफराज अली, अब्दुल्ला उमर, को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास व मन्नू यादव उर्फ मन्नान, राहुल भोला, मोहम्मद सलीम, तथा कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ को दस-दस साल की सजा सुनाई है। आगे पढ़ते है किसको किस आरोप में सजा सुनाई गई… इन चार आरोपियों को मिली 10 साल की सजा विदेशी फंडिंग से लेकर गिरोह ने कराया धर्म परिवर्तन अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक एमके सिंह व एटीएस के अधिवक्ता नागेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचना मिली थी। जिस पर कुछ देश विरोधी व असामाजिक तत्व आईएसआई व विदेशी संस्थाओं के निर्देश पर व उनसे प्राप्त फंडिंग के आधार पर लोगों का धर्म परिवर्तन कर देश की जनसंख्या संतुलन को तेजी से गति से बदल रहे हैं। लोगों को उनके मूल धर्म के प्रति विद्वेष एवं नफरत का भाव पैदा कर, उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में फैलाकर देश के सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। एक हजार से ज्यादा ऐसे केस मिले जिसमें धर्म परिवर्तन कराए जाने का केस की पुष्टि हुई है।
हाोशियारपुर का आदित्य बना इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट:घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, रिश्तेदार को सेना में देखकर आया था विचार
हाोशियारपुर का आदित्य बना इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट:घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, रिश्तेदार को सेना में देखकर आया था विचार होशियारपुर के सुखदेवनगर के आदित्या वर्मा शनिवार को इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सोमवार को उनके घर आने पर क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से आदित्या का जोरदार स्वागत किया।
आदित्या को सैन्य अधिकारी के रुप में देखकर उनके बिजनेसमैन पिता सरबजीत सिंह वर्मा, मां अंजू डोगरा वर्मा तथा छोटी बहन समृद्धि वर्मा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में भी उसके माता-पिता और बहन गए थे। आदित्या वर्मा के पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका सपना था कि उनका बेटा भारतीय सेना में अफसर बने। आज उनका यह सपना पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि उसकी पहली तैनाती मध्य प्रदेश में हुई है। सरबजीत सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट आदित्या वर्मा ने होशियारपुर के जेम्स इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान नजदीकी रिश्तेदार को कैप्टन देखकर आदित्या के मन भी भी भारतीय सेना में अफसर बनने का ख्याल आया। जिसके बाद उसने भारतीय सेना में अफसर बनने की तैयारी शुरू की और आज वह लेफ्टिनेंट बन गया।