<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttar Pradesh Budget 2025:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार 18 फरवरी से हो रही है. ऐसे में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये डायवर्जन सत्र समाप्ति यानी पांच मार्च तक प्रभावी रहेगा. ताकि बजट सत्र की वजह से स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक मंगलवार से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा से हज़रतगंज जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर से नहीं जाएंगी. ये यातायात पार्क रोड और मेफ़ेयर तिराहा से होकर जा सकेंगे. जबकि रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने हजरतगंज चौराहा की ओर से सामान्य यातायात नहीं जाएगा. ये यातायात कैसरबाग चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिग्टन चौराहा से होते हुए सदर ओवर ब्रिज और कैंटर होकर जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=yasBrXdBap0[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन</strong><br />संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज़ व सिटी बसें सिकंदराबाद चौराहा, हज़रतगंज चौराहा से होते विधानसभा नहीं जा सकेंगी. ये बसें गांधी सेतु से बंदरियाबाग चौराहा होते हुए कैंट से होकर जा सकेंगी. इसी तरह केकीस तिराहे से चारबाग की तरफ़ से आने वाले वाहन रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा नहीं जाएंगे. इसलिए वाहनों को कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाना होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- गोमती नगर से आने वाली रोडवेज़ और सिटी बसें बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा से होते हुए बंदरियाबाग, लालबत्ती चौराहा होते हुए कैंट जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- सिकंदराबाद चौराहे से वाहन यूपीटेक चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु और चिरैयाझील होते हुए जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- परिवर्तन चौक से ट्रैफिक को कैसरबाग, चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, गांधी सेतु से होते हुए बंदरियाबाग और लालबत्ती चौराहे से कैंट की ओर जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- डीएसओ चौराहे से रॉयल होटल की तरफ भी ट्रैफिक सामान्य नहीं रहेगा ये वाहन हज़रतगंज से चौराहा, मेफ़ेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा कैंट होकर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-bsp-chief-mayawati-take-strict-action-on-ashok-siddharth-and-warns-akash-anand-2886164″><strong>अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद पर फैसलों से मायावती ने एक तीर से साधे कई निशाने?</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttar Pradesh Budget 2025:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार 18 फरवरी से हो रही है. ऐसे में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ये डायवर्जन सत्र समाप्ति यानी पांच मार्च तक प्रभावी रहेगा. ताकि बजट सत्र की वजह से स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक मंगलवार से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा से हज़रतगंज जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर से नहीं जाएंगी. ये यातायात पार्क रोड और मेफ़ेयर तिराहा से होकर जा सकेंगे. जबकि रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने हजरतगंज चौराहा की ओर से सामान्य यातायात नहीं जाएगा. ये यातायात कैसरबाग चौराहा, चिरैयाझील या बर्लिग्टन चौराहा से होते हुए सदर ओवर ब्रिज और कैंटर होकर जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=yasBrXdBap0[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन</strong><br />संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज़ व सिटी बसें सिकंदराबाद चौराहा, हज़रतगंज चौराहा से होते विधानसभा नहीं जा सकेंगी. ये बसें गांधी सेतु से बंदरियाबाग चौराहा होते हुए कैंट से होकर जा सकेंगी. इसी तरह केकीस तिराहे से चारबाग की तरफ़ से आने वाले वाहन रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा नहीं जाएंगे. इसलिए वाहनों को कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाना होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- गोमती नगर से आने वाली रोडवेज़ और सिटी बसें बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा से होते हुए बंदरियाबाग, लालबत्ती चौराहा होते हुए कैंट जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- सिकंदराबाद चौराहे से वाहन यूपीटेक चौराहा, बालू अड्डा, गांधी सेतु और चिरैयाझील होते हुए जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- परिवर्तन चौक से ट्रैफिक को कैसरबाग, चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, गांधी सेतु से होते हुए बंदरियाबाग और लालबत्ती चौराहे से कैंट की ओर जा सकेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>- डीएसओ चौराहे से रॉयल होटल की तरफ भी ट्रैफिक सामान्य नहीं रहेगा ये वाहन हज़रतगंज से चौराहा, मेफ़ेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा कैंट होकर जा सकेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-bsp-chief-mayawati-take-strict-action-on-ashok-siddharth-and-warns-akash-anand-2886164″><strong>अशोक सिद्धार्थ और आकाश आनंद पर फैसलों से मायावती ने एक तीर से साधे कई निशाने?</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ का विरोध करने वालों से बेहतर है हमारी इकोनॉमिक्स, दिख रही ताकत- सीएम योगी
यूपी बजट सत्र: लखनऊ ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान जारी, जानें- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
