यूपी में कल स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रही। आज, 16 अगस्त को आपके घर अखबार नहीं आएगा। लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप आपके शहर, उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की हर वो खबर आप तक पहुंचाएगा, जिसे जानना जरूरी है। रियल टाइम खबरों के साथ आपको एक्सक्लूसिव स्टोरीज, रिसर्च, ग्राउंड रिपोर्ट्स और एक्सप्लेनर भी मिलेंगे। अगर आपके दोस्तों या परिवार में किसी के पास भास्कर ऐप नहीं है, तो नीचे दिए QR कोड को स्कैन करके इसे तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं। इसे शेयर भी कर सकते हैं… दैनिक भास्कर ऐप को गूगल प्ले या एपल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। और हां, दैनिक भास्कर ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में उपलब्ध है। यूपी में कल स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रही। आज, 16 अगस्त को आपके घर अखबार नहीं आएगा। लेकिन आपके पास पहुंचने वाली खबरों की रफ्तार नहीं थमेगी। दैनिक भास्कर ऐप आपके शहर, उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की हर वो खबर आप तक पहुंचाएगा, जिसे जानना जरूरी है। रियल टाइम खबरों के साथ आपको एक्सक्लूसिव स्टोरीज, रिसर्च, ग्राउंड रिपोर्ट्स और एक्सप्लेनर भी मिलेंगे। अगर आपके दोस्तों या परिवार में किसी के पास भास्कर ऐप नहीं है, तो नीचे दिए QR कोड को स्कैन करके इसे तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं। इसे शेयर भी कर सकते हैं… दैनिक भास्कर ऐप को गूगल प्ले या एपल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। और हां, दैनिक भास्कर ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में उपलब्ध है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Samastipur Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की शांभवी चौधरी बनीं देश की सबसे कम उम्र की सांसद, मिले बंपर वोट
Samastipur Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की शांभवी चौधरी बनीं देश की सबसे कम उम्र की सांसद, मिले बंपर वोट <p style=”text-align: justify;”><strong>Samastipur Lok Sabha Election Result 2024:</strong> समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पर एलजेपी आर की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में शांभवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सन्नी हजारी को काफ़ी बड़े अंतर से हराते हुए देश की सबसे कम उम्र की और समस्तीपुर लोकसभा की पहली महिला सांसद बन गई हैं. शांभवी को एक लाख 87 हजार 537 वोट से जीत मिली है. अपनी जीत को लेकर शांभवी ने समस्तीपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इतना जरूर हम वादा करेंगे कि उन्होंने सही फैसला लिया है और उनकी हर उम्मीदों पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि 5 हजार से जीते, 10 हजार से जीते वह भी जीत होती है, लेकिन समस्तीपुर की जनता ने हमें इतने बड़े मार्जिन 2 लाख वोट से जीत दर्ज कराई है. यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं है. हम मानते हैं कि लोगों ने हमें दिल में जगह दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया- शांभवी चौधरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शांभवी चौधरी ने कहा कि जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हम बेटी के रूप में आए हैं. बेटी के रूप में आशीर्वाद दीजिए. आज हम कह सकते हैं कि समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया है. मोदी जी के नेतृत्व में समस्तीपुर की जनता विश्वास करती है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. हमारी पार्टी का बिहार में सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट है. 5 में से 5 सीट लाई है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बिहार की जनता को चिराग भैया में पोटेंशियल लीडर दिखता है. उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ना चाहते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>निर्वाचित सांसद ने आगे कहा कि बहुत तरह की अफवाहें फैलाई गईं. जेडीयू में टूट है, पार्टी में टूट है पर यह भी देखने की जरूरत है कि 5-10 हजार या 25 हजार वोट नहीं यह भारी आकड़ा है. सबने मिलकर ऐसा माहौल बनाया कि समस्तीपुर से हेलीकॉप्टर जीते. सौभाग्य है मेरा कि सबसे कम उम्र की सांसद बने हैं. इतने भारी मतों से जीते हैं, उससे भी खुशी की बात है कि यह सौभाग्य हमें समस्तीपुर की धरती से मिला है जहां से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी आते हैं. जो आशा व अपेक्षाएं यहां की जनता को हमसे है उसकी मान सम्मान के लिए हम काम करेंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/lalu-yadav-daughter-misa-bharti-defeated-ram-kripal-yadav-from-pataliputra-in-bihar-elections-result-2024-ann-2707619″>Bihar Elections Result 2024: पिता के सपनों को बेटी ने किया पूरा, कभी पाटलिपुत्र से हारे थे लालू यादव, मीसा भारती ने दर्ज की जीत</a></strong></p>
Punjab News: अमृतपाल सिंह के चाचा के प्रगट सिंह के घर NIA की रेड, वारिस पंजाब दे प्रमुख के बहनोई के यहां भी छापेमारी
Punjab News: अमृतपाल सिंह के चाचा के प्रगट सिंह के घर NIA की रेड, वारिस पंजाब दे प्रमुख के बहनोई के यहां भी छापेमारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Raid News:</strong> पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर पर एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम उसके अन्य साथियों के घर भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि सठियाला स्थित गांव बुटाला में अमृतपाल सिंह के बहनोई के घर पर भी छापा मारा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों से यह भी पता चला है कि एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के बहनोई के मेहता गांव स्थित घर पर भी छापेमारी की है. एनआईए की टीम राईया में एक फर्नीचर कारोबारी के घर भी पहुंची. शुक्रवार की सुबह से एनआईए की टीम पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रही है. यह सर्च अभियान सुबह से ही चल रहा है. अमृतपाल सिंह पहले से ही एनएसए के तहत जेल में बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सांसद अमृतपाल सिंह की टीम के सदस्य चरणदीप सिंह भिंडर ने कहा कि आज सुबह एनआईए ने कई जगहों पर छापा मारा है. यह सिर्फ हमारी टीम को नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है. साथ ही चरणदीप सिंह भिंडर ने कहा कि “भारत सरकार सांसद अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए 19 अगस्त को सिख संगठनों द्वारा किए गए सम्मेलन से डरी हुई है, जिसके चलते ऐसी कार्रवाई की जा रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?<br /></strong>सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के ओटावा में 23 मार्च 2023 को भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन से संबंधित मामले में यह छापेमारी की गई है. एनआईए ने इस संबंध में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया था. एनआईए की प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए और उच्चायोग की दीवार पर खालिस्तानी झंडा लगाया था और उच्चायोग बिल्डिंग के अंदर दो ग्रेनेड फेंके थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-ias-transfer-38-ias-officers-transferred-and-10-districts-deputy-commissioner-changed-2782258″>Punjab IAS Transfer: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 10 जिलों के बदले DC</a></p>
Rahul Gandhi bids farewell to Wayanad, choses to retain LS Raebareli seat in UP
Rahul Gandhi bids farewell to Wayanad, choses to retain LS Raebareli seat in UP After days of speculations and deliberations within the Congress, it is official that Rahul Gandhi is vacating the Wayanad Loksabha constituency and will retain the Raebareli seat in Uttar Pradesh.