यूपी में पंजाब मेल में भगदड़, 20 घायल:आग की अफवाह, 50 की स्पीड से चल रही ट्रेन से कूदे यात्री; 7 गंभीर

यूपी में पंजाब मेल में भगदड़, 20 घायल:आग की अफवाह, 50 की स्पीड से चल रही ट्रेन से कूदे यात्री; 7 गंभीर

शाहजहांपुर में रविवार सुबह पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद भगदड़ मच गई। जान बचाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को कुचल कर दूसरी बोगी में भागने लगे। 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ट्रेन से कूदने लगे। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। 7 की हालत गंभीर है। घटना बरेली और कटरा स्टेशन के बीच बहगुल नदी के पुल की है। हादसा सुबह करीब 8.30 बजे का है। ट्रेन बरेली स्टेशन से चलकर बहगुल नदी के पुल पर पहुंचने ही वाली थी। तभी कुछ शरारती लोगों ने जनरल बोगी के अग्निशामक यंत्र को चालू कर दिया। इससे धुंआ जैसा उठा और यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद लोग दूसरी बोगियों में भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने लगे। इस बीच जो यात्री नीचे गिरे, भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। जब लगा कि दूसरी बोगी में नहीं भाग पाएंगे तो लोग ट्रेन से कूदने लगे। उस समय ट्रेन बहगुल नदी से गुजर रही थी। पुल से करीब 30 फिट नीचे गिरने के कारण कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। पहले देखिए घटना की 4 तस्वीरें… चालक और गार्ड ने बोगियों की जांच की
घटना की सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन रोकी। चालक और गार्ड ने बोगियों की जांच की। हालांकि जांच में सबकुछ ठीक निकला। इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास के बहगुल नदी के पुल पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को भी इसी ट्रेन से शाहजहांपुर लाया गया। ट्रेन करीब 10:10 बजे शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों ने 5 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया- बिलपुर के पास सुबह कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन के जनरल जीएस कोच में रखे अग्निशामक यंत्र को चालू कर दिया। जिससे यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। दहशत में आकर यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे थे। भगदड़ की सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन रोकी। मौके पर ही दो यात्रियों का इलाज किया गया। शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। यात्री बोला- मुझे लोगों ने धक्का दे दिया
यात्री शिव सहाय ने बताया- अचानक ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगने का शोर मच गया। उस समय ट्रेन पुल पर थी। ऊंचाई करीब 30 फिट रही होगी। सभी लोग एक सुर में दूसरी बोगियों में भागने लगे। कई लोग ट्रेन से कूदने लगे। मैं ट्रेन से कूदना नहीं चाहता था, लेकिन भीड़ ने धक्का दिया तो मैं पुल से नीचे गिर गया। करीब 20 से 25 लोग ट्रेन से नीचे गिरे या कूदे होंगे। बाद में पता चला कि आग बुझाने वाले यंत्र का लिवर किसी ने दबा दिया था। जिस कारण धुआं जैसा दिखा और लोग कूद पड़े। खबर अपडेट की जा रही है…. शाहजहांपुर में रविवार सुबह पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद भगदड़ मच गई। जान बचाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को कुचल कर दूसरी बोगी में भागने लगे। 50 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ट्रेन से कूदने लगे। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। 7 की हालत गंभीर है। घटना बरेली और कटरा स्टेशन के बीच बहगुल नदी के पुल की है। हादसा सुबह करीब 8.30 बजे का है। ट्रेन बरेली स्टेशन से चलकर बहगुल नदी के पुल पर पहुंचने ही वाली थी। तभी कुछ शरारती लोगों ने जनरल बोगी के अग्निशामक यंत्र को चालू कर दिया। इससे धुंआ जैसा उठा और यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद लोग दूसरी बोगियों में भागने लगे। अफरा-तफरी के बीच एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने लगे। इस बीच जो यात्री नीचे गिरे, भीड़ उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। जब लगा कि दूसरी बोगी में नहीं भाग पाएंगे तो लोग ट्रेन से कूदने लगे। उस समय ट्रेन बहगुल नदी से गुजर रही थी। पुल से करीब 30 फिट नीचे गिरने के कारण कई लोग गंभीर घायल हुए हैं। पहले देखिए घटना की 4 तस्वीरें… चालक और गार्ड ने बोगियों की जांच की
घटना की सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन रोकी। चालक और गार्ड ने बोगियों की जांच की। हालांकि जांच में सबकुछ ठीक निकला। इस दौरान करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास के बहगुल नदी के पुल पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया। घायलों को भी इसी ट्रेन से शाहजहांपुर लाया गया। ट्रेन करीब 10:10 बजे शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों ने 5 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया- बिलपुर के पास सुबह कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन के जनरल जीएस कोच में रखे अग्निशामक यंत्र को चालू कर दिया। जिससे यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। दहशत में आकर यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे थे। भगदड़ की सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन रोकी। मौके पर ही दो यात्रियों का इलाज किया गया। शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। यात्री बोला- मुझे लोगों ने धक्का दे दिया
यात्री शिव सहाय ने बताया- अचानक ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगने का शोर मच गया। उस समय ट्रेन पुल पर थी। ऊंचाई करीब 30 फिट रही होगी। सभी लोग एक सुर में दूसरी बोगियों में भागने लगे। कई लोग ट्रेन से कूदने लगे। मैं ट्रेन से कूदना नहीं चाहता था, लेकिन भीड़ ने धक्का दिया तो मैं पुल से नीचे गिर गया। करीब 20 से 25 लोग ट्रेन से नीचे गिरे या कूदे होंगे। बाद में पता चला कि आग बुझाने वाले यंत्र का लिवर किसी ने दबा दिया था। जिस कारण धुआं जैसा दिखा और लोग कूद पड़े। खबर अपडेट की जा रही है….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर