यूपी में मंत्री बोले-जिंदा या मुर्दा भेड़िए को पकड़ो:टाइगर के कारण जंगल से बाहर आ गए; वन विभाग घरों में लगा रहा दरवाजे

यूपी में मंत्री बोले-जिंदा या मुर्दा भेड़िए को पकड़ो:टाइगर के कारण जंगल से बाहर आ गए; वन विभाग घरों में लगा रहा दरवाजे

बहराइच में आदमखोर भेड़िए के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। मार्च से लेकर अब तक 9 मासूम व एक महिला समेत 10 लोग भेड़िए के शिकार बन चुके हैं। वन विभाग व जिला प्रशासन की 25 से अधिक टीमें व तीन सौ से अधिक कर्मचारी भेड़ियों को पकड़ने के अभियान में लगे हुए हैं। भेड़िये की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मंगलवार की सुबह महसी टेपरा गांव पहुंची और ड्रोन से निरीक्षण किया। सोमवार भोर में भी भेड़िए के हमले में एक पांच साल की मासूम घायल हो गई। यूपी सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा- भेड़िए को जिंदा या मुर्दा पकड़ा जाए। सारी परमिशन फोन पर मिलेगी। केवल दो भेड़िए हैं। टाइगर की वजह से भेड़िए बाहर आए। दिल्ली और देहरादून से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। 12 टीमें लगाई गई हैं। ड्रोन की संख्या बढ़ाई गई है। ये तस्वीरें कल रात की है… इधर, वन विभाग जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे, उनमें दरवाजे लगवा रहा है। बहराइच में भेड़िया 49 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। सोमवार को भी एक बच्ची पर अटैक कर दिया। उसकी गर्दन पकड़कर ले जा रहा था, लेकिन घरवालों ने शोर मचाया दिया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर भाग गया। वन विभाग के MD IFS संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक IFS एचवी गिरीश, दो DFO और 2 सहायक वन संरक्षक समेत 10 अफसर बहराइच पहुंच गए। गोरखपुर रेंज के ADG KS प्रताप ने भी भेड़िए के आतंक से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कहा- 33 गांवों को चिह्नित किया गया था। वहां लगातार पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं। बहराइच में आदमखोर भेड़िए के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। मार्च से लेकर अब तक 9 मासूम व एक महिला समेत 10 लोग भेड़िए के शिकार बन चुके हैं। वन विभाग व जिला प्रशासन की 25 से अधिक टीमें व तीन सौ से अधिक कर्मचारी भेड़ियों को पकड़ने के अभियान में लगे हुए हैं। भेड़िये की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मंगलवार की सुबह महसी टेपरा गांव पहुंची और ड्रोन से निरीक्षण किया। सोमवार भोर में भी भेड़िए के हमले में एक पांच साल की मासूम घायल हो गई। यूपी सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा- भेड़िए को जिंदा या मुर्दा पकड़ा जाए। सारी परमिशन फोन पर मिलेगी। केवल दो भेड़िए हैं। टाइगर की वजह से भेड़िए बाहर आए। दिल्ली और देहरादून से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। 12 टीमें लगाई गई हैं। ड्रोन की संख्या बढ़ाई गई है। ये तस्वीरें कल रात की है… इधर, वन विभाग जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे, उनमें दरवाजे लगवा रहा है। बहराइच में भेड़िया 49 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। सोमवार को भी एक बच्ची पर अटैक कर दिया। उसकी गर्दन पकड़कर ले जा रहा था, लेकिन घरवालों ने शोर मचाया दिया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर भाग गया। वन विभाग के MD IFS संजय कुमार, मुख्य वन संरक्षक IFS एचवी गिरीश, दो DFO और 2 सहायक वन संरक्षक समेत 10 अफसर बहराइच पहुंच गए। गोरखपुर रेंज के ADG KS प्रताप ने भी भेड़िए के आतंक से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कहा- 33 गांवों को चिह्नित किया गया था। वहां लगातार पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर