सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम SRN अस्पताल जाएंगे। वहां मां की रसोई का उद्घाटन करेंगे, फिर महाकुंभ नगर के जी सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन, कलाकुंभ प्रदर्शनी का इनॉगरेशन करेंगे। पहले दिन यानी 9 जनवरी की रात को 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। वहीं, डिनर के बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…. सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम SRN अस्पताल जाएंगे। वहां मां की रसोई का उद्घाटन करेंगे, फिर महाकुंभ नगर के जी सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन, कलाकुंभ प्रदर्शनी का इनॉगरेशन करेंगे। पहले दिन यानी 9 जनवरी की रात को 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। वहीं, डिनर के बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
महेंद्रगढ़ की महिला को 1 साल की सजा:4 के देने होंगे 8 लाख, चेक बाउंस का मामला, भेजी गई जेल
महेंद्रगढ़ की महिला को 1 साल की सजा:4 के देने होंगे 8 लाख, चेक बाउंस का मामला, भेजी गई जेल महेंद्रगढ़ की जिला अदालत ने आज एक महिला को पैसे के लेनदेन के मामले में 1 साल की सजा सुनाई है। वहीं महिला को 4 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में अब शिकायतकर्ता को 8 लाख रूपए देने होंगे। फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है। क्या था पूरा मामला ? शिकायतकर्ता राजबीर ने साल 2019 में दी शिकायत में बताया की से 4 लाख रुपए की धन राशि हंसा देवी ने उधार ली थी। क्योंकि उसे घर की मरम्मत के लिए पैसे की सख्त जरूरत थी। जिसको लेकर 4 लाख रुपए का चेक बतौर गारंटी दिया था। समय सीमा पूरी होने के बाद भी जब पैसा नहीं लौटाया गया तो शिकायतकर्ता की तरफ से 4 लाख का चेक बैंक में लगा दिया गया। जो चेक बाउंस हो गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी महिला से कई बार भुगतान करने का अनुरोध किया और यहां तक कि चेक के बाउंस होने के बारे में भी बताया। लेकिन आरोपी ने उसे कोई भुगतान नहीं किया। इसके बाद, आरोपी को शिकायतकर्ता के वकील द्वारा पंजीकृत एडी के माध्यम से दिनांक 3 जनवरी 2019 को जारी कानूनी नोटिस दिया गया। लेकिन इसके बाद भी भुगतान ना होने के चलते मामला कोर्ट में पहुंचा। निचली अदालत का फैसला बरकार साल 2023 में ACGM की अदालत ने हंसा देवी को 1 साल की सजा व चेक की राशि 4 लाख को डबल कर 8 लाख भुगतान करने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आरोपी हंसा देवी ने ऊपरी अदालत में अपील की। जहां आज निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए हंस देवी को 1 साल की सजा और आठ लाख रुपए जुर्माना सहित जेल भेज दिया है। अपील को किया खारिज, साल की सजा राजवीर के वकील सुनील सहरावत ने बताया की पैसे के लिए इस मामले में निचली अदालत पहले ही हंसा देवी को सजा सुना चुकी थी। लेकिन हंसा देवी ने ऊपर अपील की। जिसे खारिज कर दिया गया और सजा को बरकरार रखते हुए आज हंसा देवी को जेल भेज दिया गया है। वही हंसा देवी पर 4 लाख के चेक बाउंस मामले में 8 लाख देने होंगे। वही हंसा देवी को एक साल की सजा सुनाई गई है।
Prayagraj News: महिला संतों ने किया चार बच्चे पैदा करने की सलाह का विरोध, बोलीं- औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं
Prayagraj News: महिला संतों ने किया चार बच्चे पैदा करने की सलाह का विरोध, बोलीं- औरतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> संगम नगरी प्रयागराज की महिला संतों ने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज के उस बयान पर गहरी नाराजगी और कड़ा एतराज जताया है, जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं को चार- चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी. प्रयागराज में महिलाओं के परी अखाड़े से जुड़ी साध्वियों का कहना है कि महिलाएं कोई बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं है कि उन्हें चार-चार बच्चे पैदा करने की नसीहत दी जाए. इस तरह का बयान पुरुषवादी मानसिकता की सोच का नतीजा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>परी अखाड़े की साध्वियों का कहना है कि एक तरफ सरकार परिवार नियोजन को बढ़ावा दे रही है. ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को नौकरी और दूसरी सुविधाओं से वंचित रखने की बात कही जा रही है. महंगाई के चलते लोग दो बच्चों का भी ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं. ज्यादा बच्चे पैदा कर हिंदुओं की आबादी बढ़ाने के बजाय बच्चों को संस्कारवान बनाना जरूरी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>औरेतें बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं</strong><br />महिलाओं के परी अखाड़े की प्रमुख साध्वी त्रिकाल भवंता का कहना है कि औरतें कोई बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं है कि आबादी बढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थोप दी जाए. एक संतान को जन्म देने में महिलाओं को अपार पीड़ा सहनी पड़ती है. उन्होंने महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की नसीहत देने वाले महामंडलेश्वर प्रेमानंद जी महाराज को चुनौती देते हुए कहा है कि महिलाओं को नसीहत देने से पहले वह खुद एक बच्चा पैदा कर दिखाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज की साध्वियों का कहना है कि यह बयान महिलाओं को अपमानित करने और उन्हें नीचा दिखाने वाला है. ऐसी बयानबाजी कर महिलाओं को सिर्फ बच्चा पैदा करने की मशीन समझने वाले लोगों को माफी मांगनी चाहिए. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साध्वियों के मुताबिक हर पुरुष और महिला अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर ही परिवार को आगे बढ़ाती है. किसे कितने बच्चे रखने हैं, यह व्यक्ति खुद तय करता है. यह बयान महिलाओं का अपमानित करने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा था कि देश में हिंदुओं की आबादी घट रही है. दूसरे धर्म के लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आबादी बढ़ाने के लिए हिंदू महिलाओं को चार-चार बच्चे पैदा करने चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shivpal-singh-targets-yogi-government-supplementary-budget-of-more-than-rs-12909-crore-2749721″><strong>‘इस सूबे में आंकड़े नहीं, इंसान बसते हैं सरकार’, अनुपूरक बजट पर शिवपाल सिंह यादव का प्रहार</strong></a></p>
मुक्तसर में डेयरी मालिक की मौत:बाइक पर सवार होकर दूध लेकर लौट रहा था, ट्राले की चपेट में आने तोड़ा दम
मुक्तसर में डेयरी मालिक की मौत:बाइक पर सवार होकर दूध लेकर लौट रहा था, ट्राले की चपेट में आने तोड़ा दम मुक्तसर के मलोट में ट्रॉले की चपेट में आने से एक डेयरी चालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब डेयरी मालिक अपनh बाइक पर गांवों से दूध लेने के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार, मलोट के जीटी रोड पर स्थित मक्कड़ डेयरी का मालिक प्रह्लाद कुमार मक्कड़ (50) अपनी डेयरी के लिए बाइक पर गांवों में से दूध एकत्रित करके डेयरी पर बेचता था। रोजाना की तरह अपने घर से बाइक पर गया और मलोट अबोहर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रॉले की चपेट में आने के कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में मलोट के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौत हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रवावाकर अज्ञात ट्राला चालक के विरूद्ध कार्रवाई करके तलाश शुरू कर दी है।