योगी ने महाकुंभ में आकाशवाणी का FM लॉन्च किया:रात में संतों के साथ भोजन किया, चने का साग और मूंग का हलवा खाया

योगी ने महाकुंभ में आकाशवाणी का FM लॉन्च किया:रात में संतों के साथ भोजन किया, चने का साग और मूंग का हलवा खाया

सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम SRN अस्पताल जाएंगे। वहां मां की रसोई का उद्घाटन करेंगे, फिर महाकुंभ नगर के जी सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन, कलाकुंभ प्रदर्शनी का इनॉगरेशन करेंगे। पहले दिन यानी 9 जनवरी की रात को 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। वहीं, डिनर के बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…. सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में दो दिन के दौरे पर हैं। शुक्रवार को दूसरे दिन सीएम योगी सर्किट हाउस में आकाशवाणी का FM रेडियो चैनल ( कुंभवाणी) का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम SRN अस्पताल जाएंगे। वहां मां की रसोई का उद्घाटन करेंगे, फिर महाकुंभ नगर के जी सेक्टर 7 में यूपी स्टेट पवेलियन, कलाकुंभ प्रदर्शनी का इनॉगरेशन करेंगे। पहले दिन यानी 9 जनवरी की रात को 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया। इसमें उन्होंने चने का साग और मूंग का हलवा खाया। वहीं, डिनर के बाद सीएम ने साधु-संतों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएम योगी के दौरे से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर