मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने यूपी से माफिया को विदा कर दिया। प्रयागराज अब इलाहाबाद नहीं पूरी तरह से प्रयागराज हो गया है। योगी ने वक्फ बिल के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। सीएम श्रृंगवेरपुर धाम स्थित निषादराज पार्क में निषादराज गुह्य की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके पास मंच पर खड़े पांच साल के बच्चे ने शिव तांडव सुनाया। निषादराज पार्क में नवनिर्मित श्रीराम और निषादराज की गले मिलते हुए प्रतिमा पर योगी ने पुष्प चढ़ाए। योगी ने PM मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी, सामूहिक दुर्घटना बीमा, मत्स्य पालक कल्याण कोष, पीएम और सीएम आवास, NRLM की ऋण और होम स्टे योजना के करीब 20 लाभार्थियों को चेक दिया। योगी जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए। दो तस्वीरें देखिए… योगी के प्रयागराज दौरे के अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने यूपी से माफिया को विदा कर दिया। प्रयागराज अब इलाहाबाद नहीं पूरी तरह से प्रयागराज हो गया है। योगी ने वक्फ बिल के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। सीएम श्रृंगवेरपुर धाम स्थित निषादराज पार्क में निषादराज गुह्य की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके पास मंच पर खड़े पांच साल के बच्चे ने शिव तांडव सुनाया। निषादराज पार्क में नवनिर्मित श्रीराम और निषादराज की गले मिलते हुए प्रतिमा पर योगी ने पुष्प चढ़ाए। योगी ने PM मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी, सामूहिक दुर्घटना बीमा, मत्स्य पालक कल्याण कोष, पीएम और सीएम आवास, NRLM की ऋण और होम स्टे योजना के करीब 20 लाभार्थियों को चेक दिया। योगी जनसभा को संबोधित करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए। दो तस्वीरें देखिए… योगी के प्रयागराज दौरे के अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
योगी बोले- भूमाफिया को विदा किया:प्रयागराज में 5 साल के बच्चे ने शिव तांडव सुनाया, श्रीराम-निषादराज की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए
