योगी बोले- संभल CO ने ठीक कहा, जुमा 52-होली एक:पुलिस अफसर पहलवान है, अपने लहजे में बोलेगा तो कुछ को बुरा लग सकता है

योगी बोले- संभल CO ने ठीक कहा, जुमा 52-होली एक:पुलिस अफसर पहलवान है, अपने लहजे में बोलेगा तो कुछ को बुरा लग सकता है

सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी का खुलकर समर्थन किया है। योगी ने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। योगी ने कहा- होली पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली साल में एक बार होती है। तो इसे प्यार से समझाया गया। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का, जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो। 14 मार्च को होली है। 2 बजे तक होली खेलने दो, फिर आप ढाई बजे नमाज पढ़ना। जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है: योगी
सीएम ने कहा- बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसके बारे में पहले से आह्वान और अपील भी कर दी है कि हम लोग इसे मानेंगे। क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पड़नी है। जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है। कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है। अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। आवश्यक नहीं कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए। अगर जाना है तो रंग से परहेज मत करें। संभल में पुलिस अधिकारी ने यही बात समझाई है। योगी ने ये बातें दिल्ली नोएडा में एक न्यूज चैनल से कही। अब पढ़िए, CO अनुज चौधरी ने क्या कहा था? संभल कोतवाली में गुरुवार, 6 मार्च को होली और रमजान के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा धर्मगुरु भी मौजूद थे। मीटिंग में संभल सीओ ने कहा- अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। दिल बड़ा होना चाहिए, रंग तो रंग है
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा…तो वो उस दिन ना निकले घर से। अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं। रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, इसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है… कहकर मनाई जाती है। ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां जाते हैं। दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें। अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उस पर भी न डालें। माहौल बिगाड़ा तो समझ लेना होगी कार्रवाई
सीओ अनुज चौधरी ने कहा- प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है। पीस कमेटी की बैठक पिछले एक महीने से लगातार चल रही है। हर स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायों पर चर्चा की जा रही है। होली और रमजान के समय में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी, ताकि दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं और कोई भी अशांति का माहौल न बने। संभल सीओ के बयान पर रामगोपाल यादव ने कहा- ऐसे अफसर जेल में होंगे
संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत जारी है। समाजवादी पार्टी के सांसद और महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को कहा, अनुज चौधरी ने ही तो संभल में दंगा कराया है। वो कह ही रहे थे कि गोली चलाओ…गोली चलाओ। देखा सबने… कि नहीं देखा? महासचिव ने कहा- सीओ ने दंगा कराया था तो उनसे क्या उम्मीद करोगे? वह कोई ठीक बात करेंगे? जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में मिलेंगे। इधर, दिल्ली के कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज-जी से सीओ की शिकायत की। कहा, अनुज चौधरी धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी और घृणा की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। सीओ की टिप्पणी अत्यधिक आपत्तिजनक है, जो नफरत को बढ़ावा देती है और जनता में सद्भाव के लिए हानिकारक है। इकबाल अंसारी ने कहा- बचपन से होली मना रहे
सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुम्मे पर दिए बयान पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- होली, दिवाली की परंपरा का पालन शुरू से करते आए हैं। हम बचपन से ही खुशी-खुशी होली खेलते आए हैं। मैं आज साधुओं के साथ होली खेलता हूं। अयोध्या के लोग बाहर निकलकर एक साथ होली खेलते हैं। हिंदू और मुसलमान दोनों होली खेलते हैं। हमें रंगों से कोई परहेज नहीं है। ———————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या:बदमाशों ने टक्कर मारकर बाइक से गिराया, अंधाधुंध फायरिंग की; बुलेट शर्ट में फंसी मिली सीतापुर में 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर… सीएम योगी ने संभल CO अनुज चौधरी का खुलकर समर्थन किया है। योगी ने कहा- जो हमारा पुलिस अधिकारी है, वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी है। पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। योगी ने कहा- होली पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है। होली साल में एक बार होती है। तो इसे प्यार से समझाया गया। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का, जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो। 14 मार्च को होली है। 2 बजे तक होली खेलने दो, फिर आप ढाई बजे नमाज पढ़ना। जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है: योगी
सीएम ने कहा- बहुत सारे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इसके बारे में पहले से आह्वान और अपील भी कर दी है कि हम लोग इसे मानेंगे। क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज तो हर सप्ताह पड़नी है। जुमे की नमाज स्थगित भी हो सकती है। कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है। अगर कोई व्यक्ति नमाज पढ़ना ही चाहता है तो अपने घर में पढ़ सकता है। आवश्यक नहीं कि वह व्यक्ति मस्जिद में ही जाए। अगर जाना है तो रंग से परहेज मत करें। संभल में पुलिस अधिकारी ने यही बात समझाई है। योगी ने ये बातें दिल्ली नोएडा में एक न्यूज चैनल से कही। अब पढ़िए, CO अनुज चौधरी ने क्या कहा था? संभल कोतवाली में गुरुवार, 6 मार्च को होली और रमजान के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सीओ अनुज चौधरी, एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा धर्मगुरु भी मौजूद थे। मीटिंग में संभल सीओ ने कहा- अगर किसी को भी होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। दिल बड़ा होना चाहिए, रंग तो रंग है
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, मेरा सीधा साफ-साफ ये कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा…तो वो उस दिन ना निकले घर से। अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं। रंग तो रंग है। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, इसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है… कहकर मनाई जाती है। ईद में भी लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं। एक दूसरे के यहां जाते हैं। दोनों पक्ष हिंदू-मुस्लिम आप एक दूसरे का सम्मान करें। अनावश्यक किसी पर रंग न डालें। यह अपील हिंदू समुदाय के लिए भी है कि अगर कोई हिंदू समाज का आदमी रंग से बच रहा है तो उस पर भी न डालें। माहौल बिगाड़ा तो समझ लेना होगी कार्रवाई
सीओ अनुज चौधरी ने कहा- प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि कोई भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन महीनों में संभल में शांति भंग हुई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब अतिरिक्त सतर्कता और निगरानी रखी जा रही है। पीस कमेटी की बैठक पिछले एक महीने से लगातार चल रही है। हर स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उपायों पर चर्चा की जा रही है। होली और रमजान के समय में ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी, ताकि दोनों समुदायों के लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं और कोई भी अशांति का माहौल न बने। संभल सीओ के बयान पर रामगोपाल यादव ने कहा- ऐसे अफसर जेल में होंगे
संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर सियासत जारी है। समाजवादी पार्टी के सांसद और महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को कहा, अनुज चौधरी ने ही तो संभल में दंगा कराया है। वो कह ही रहे थे कि गोली चलाओ…गोली चलाओ। देखा सबने… कि नहीं देखा? महासचिव ने कहा- सीओ ने दंगा कराया था तो उनसे क्या उम्मीद करोगे? वह कोई ठीक बात करेंगे? जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में मिलेंगे। इधर, दिल्ली के कांग्रेस नेता आदित्य गोस्वामी ने डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज-जी से सीओ की शिकायत की। कहा, अनुज चौधरी धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी और घृणा की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। सीओ की टिप्पणी अत्यधिक आपत्तिजनक है, जो नफरत को बढ़ावा देती है और जनता में सद्भाव के लिए हानिकारक है। इकबाल अंसारी ने कहा- बचपन से होली मना रहे
सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुम्मे पर दिए बयान पर अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा- होली, दिवाली की परंपरा का पालन शुरू से करते आए हैं। हम बचपन से ही खुशी-खुशी होली खेलते आए हैं। मैं आज साधुओं के साथ होली खेलता हूं। अयोध्या के लोग बाहर निकलकर एक साथ होली खेलते हैं। हिंदू और मुसलमान दोनों होली खेलते हैं। हमें रंगों से कोई परहेज नहीं है। ———————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या:बदमाशों ने टक्कर मारकर बाइक से गिराया, अंधाधुंध फायरिंग की; बुलेट शर्ट में फंसी मिली सीतापुर में 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर