योगी बोले-10 साल पहले पूर्वी UP में अपराध होते थे:आज खेल की पहचान बनी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में रविकिशन आपको भले न खिलाएं, लेकिन जाइए

योगी बोले-10 साल पहले पूर्वी UP में अपराध होते थे:आज खेल की पहचान बनी, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में रविकिशन आपको भले न खिलाएं, लेकिन जाइए

CM योगी ने शनिवार को गोरखपुर में 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप का समापन कराया। योगी ने कहा- परिवर्तन यही है कि आज से 10 साल पहले पूर्वी यूपी में सभी तरह के अपराध होते थे। आज यही रामगढ़ताल लोगों के आकर्षण का केंद्र है। खेलकूद के लिए पहचान बदली है। खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ा रहा है। रामगढ़ताल के आसपास होटल बन रहें। ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस बन चुका। यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चल रहा है। योगी ने मंच पर मौजूद सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा- अलग विषय है कि रविकिशन आपको फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में न खिलाएं, लेकिन जाइए आपके लिए तो तैयार ही है। रामगढ़ताल के बगल रोइंग चैंपियनशिप का स्पेस देंगे
योगी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा- उत्तर प्रदेश में इस खेल की अनेक संभावनाएं हैं। वाटर स्पोर्ट्स का एक कॉम्प्लेक्स इसी रामगढ़ताल के बगल हम लोगों ने बनाया। रोइंग चैंपियनशिप के लिए इसमें स्पेस उपलब्ध कराएंगे। सुबह मैंने देखा तो कई खिलाड़ी मंदिर परिसर में आए थे। मैंने उनसे बात की तो वे अलग-अलग राज्य से थे। रोइंग चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ताल तैयार करेंगे
देश के कोने-कोने से आकर खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। वे यूपी को अच्छे से समझ रहे हैं। पिछले 10 साल में मोदी के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगित, हिट इंडिया मूवमेंट आदि खेलकूद से जुड़ी हैं। बड़े पैमाने पर यूपी में आज ये कार्यक्रम चल रहे हैं। यूपी में रोइंग चैंपियनशिप और उसकी ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ताल अपने आपको तैयार करेगा। हर जिले में एक झील हो सकती है
योगी ने कहा- यूपी में प्राकृतिक जल स्रोतों की कमी नहीं है। ढेर सारी झील हमारे पास हैं। एक अवसर मिलेगा तो हर जिले में इस तरह की एक झील हो सकती है। वहां रोइंग प्रतियोगिता हो सकती है। मेडल लाने वाले को हम नौकरी दे रहें
योगी ने कहा- 2020 में हमने खेल नीति बनाई। एशियन चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल लाने वाले को हम सीधे शासन के विभागों में नौकरी दे रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक में ललित उपाध्याय ने मेडल जीते तो उन्हें हमने डिप्टी एसपी बनाया। इस बार भी भारतीय हॉकी टीम में यूपी के ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने मेडल लाया। राजकुमार के लिए भी नौकरी की घोषण की है। खेलकूद स्वस्थ शरीर तो बनाता ही है, साथ ही कैरियर को भी आगे बढ़ा रहा है। खेल मैदान और ओपेन जिम को बढ़ा रहें
योगी ने कहा- खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हमारे पास 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। हर ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान और हर विकासखंड स्तर पर एक मिनी स्टेडियम और जिले स्तर पर एक स्टेडियम हो, इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार खेल के मैदान और ओपेन जिम को बढ़ा रही है। खेलकूद की गतिविधियां रहेंगी तो बच्चे नकारात्मकता की ओर नहीं बढ़ेंगे। चैंपियनशिप में 20 राज्यों से आए 243 खिलाड़ी
23 अक्टूबर से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में देशभर के 20 राज्यों से आए 243 युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनके साथ 43 कोच और सपोर्ट स्टाफ भी इस आयोजन का हिस्सा बने, जो कि रोइंग के क्षेत्र में देश के भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं। गोरखपुर के पर्यटन को भी मिल रही नई पहचान
इस चैंपियनशिप का आयोजन गोरखपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल रामगढ़ताल में किया गया, जो न केवल खिलाड़ियों और उनके परिजनों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बल्कि इससे गोरखपुर के पर्यटन को भी नई पहचान मिल रही है। इस आयोजन ने गोरखपुर को खेल पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत किया है, जो आने वाले समय में यहां के विकास को एक नई दिशा देगा। रामगढ़ताल बना राष्ट्रीय स्पोर्ट्स का केंद्र
रामगढ़ताल, जो गोरखपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, इस मेगा इवेंट के आयोजन से अब राष्ट्रीय स्पोर्ट्स का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। भविष्य में, ऐसे आयोजनों से गोरखपुर में खेलों का माहौल और भी जीवंत होगा और यह शहर अन्य खेलों के लिए भी एक आदर्श स्थल बन सकता है। ——————– ये खबर भी पढ़िए- VIDEO में देखिए गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: रामगढ़ताल की लहरों पर तैरता है, 5 स्टार होटल जैसा फील देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं के साथ यहां फुडिंग काफी सस्ती रखी गई है। स्पेशल थाली सिर्फ 250 रुपए में परोसी जा रही है। हफ्ते के 7 दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट में नॉनवेज पूरी तरह से बैन है। सेकेंड फ्लोर पर बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ है। वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए CM योगी ने शनिवार को गोरखपुर में 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर रोइंग चैंपियनशिप का समापन कराया। योगी ने कहा- परिवर्तन यही है कि आज से 10 साल पहले पूर्वी यूपी में सभी तरह के अपराध होते थे। आज यही रामगढ़ताल लोगों के आकर्षण का केंद्र है। खेलकूद के लिए पहचान बदली है। खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ा रहा है। रामगढ़ताल के आसपास होटल बन रहें। ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस बन चुका। यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चल रहा है। योगी ने मंच पर मौजूद सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा- अलग विषय है कि रविकिशन आपको फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में न खिलाएं, लेकिन जाइए आपके लिए तो तैयार ही है। रामगढ़ताल के बगल रोइंग चैंपियनशिप का स्पेस देंगे
योगी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा- उत्तर प्रदेश में इस खेल की अनेक संभावनाएं हैं। वाटर स्पोर्ट्स का एक कॉम्प्लेक्स इसी रामगढ़ताल के बगल हम लोगों ने बनाया। रोइंग चैंपियनशिप के लिए इसमें स्पेस उपलब्ध कराएंगे। सुबह मैंने देखा तो कई खिलाड़ी मंदिर परिसर में आए थे। मैंने उनसे बात की तो वे अलग-अलग राज्य से थे। रोइंग चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ताल तैयार करेंगे
देश के कोने-कोने से आकर खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। वे यूपी को अच्छे से समझ रहे हैं। पिछले 10 साल में मोदी के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। खेलो इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगित, हिट इंडिया मूवमेंट आदि खेलकूद से जुड़ी हैं। बड़े पैमाने पर यूपी में आज ये कार्यक्रम चल रहे हैं। यूपी में रोइंग चैंपियनशिप और उसकी ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ताल अपने आपको तैयार करेगा। हर जिले में एक झील हो सकती है
योगी ने कहा- यूपी में प्राकृतिक जल स्रोतों की कमी नहीं है। ढेर सारी झील हमारे पास हैं। एक अवसर मिलेगा तो हर जिले में इस तरह की एक झील हो सकती है। वहां रोइंग प्रतियोगिता हो सकती है। मेडल लाने वाले को हम नौकरी दे रहें
योगी ने कहा- 2020 में हमने खेल नीति बनाई। एशियन चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल लाने वाले को हम सीधे शासन के विभागों में नौकरी दे रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक में ललित उपाध्याय ने मेडल जीते तो उन्हें हमने डिप्टी एसपी बनाया। इस बार भी भारतीय हॉकी टीम में यूपी के ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने मेडल लाया। राजकुमार के लिए भी नौकरी की घोषण की है। खेलकूद स्वस्थ शरीर तो बनाता ही है, साथ ही कैरियर को भी आगे बढ़ा रहा है। खेल मैदान और ओपेन जिम को बढ़ा रहें
योगी ने कहा- खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हमारे पास 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। हर ग्राम पंचायत में एक खेल का मैदान और हर विकासखंड स्तर पर एक मिनी स्टेडियम और जिले स्तर पर एक स्टेडियम हो, इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार खेल के मैदान और ओपेन जिम को बढ़ा रही है। खेलकूद की गतिविधियां रहेंगी तो बच्चे नकारात्मकता की ओर नहीं बढ़ेंगे। चैंपियनशिप में 20 राज्यों से आए 243 खिलाड़ी
23 अक्टूबर से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में देशभर के 20 राज्यों से आए 243 युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इनके साथ 43 कोच और सपोर्ट स्टाफ भी इस आयोजन का हिस्सा बने, जो कि रोइंग के क्षेत्र में देश के भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं। गोरखपुर के पर्यटन को भी मिल रही नई पहचान
इस चैंपियनशिप का आयोजन गोरखपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल रामगढ़ताल में किया गया, जो न केवल खिलाड़ियों और उनके परिजनों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, बल्कि इससे गोरखपुर के पर्यटन को भी नई पहचान मिल रही है। इस आयोजन ने गोरखपुर को खेल पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत किया है, जो आने वाले समय में यहां के विकास को एक नई दिशा देगा। रामगढ़ताल बना राष्ट्रीय स्पोर्ट्स का केंद्र
रामगढ़ताल, जो गोरखपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, इस मेगा इवेंट के आयोजन से अब राष्ट्रीय स्पोर्ट्स का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। भविष्य में, ऐसे आयोजनों से गोरखपुर में खेलों का माहौल और भी जीवंत होगा और यह शहर अन्य खेलों के लिए भी एक आदर्श स्थल बन सकता है। ——————– ये खबर भी पढ़िए- VIDEO में देखिए गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: रामगढ़ताल की लहरों पर तैरता है, 5 स्टार होटल जैसा फील देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्घाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं के साथ यहां फुडिंग काफी सस्ती रखी गई है। स्पेशल थाली सिर्फ 250 रुपए में परोसी जा रही है। हफ्ते के 7 दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट में नॉनवेज पूरी तरह से बैन है। सेकेंड फ्लोर पर बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ है। वीडियो देखने के लिए क्लिक कीजिए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर