बिजनेस टायकून रत्न टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दावा किया जा रहा है कि रत्न टाटा का शिमला से कनेक्शन रहा है और उन्होंने BCS (बिशप कॉटन स्कूल) स्कूल शिमला से पढ़ाई की है। मगर पुख्ता तौर पर स्कूल प्रबंधन भी इस पर कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा। स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, 1950 के दशक में रत्न टाटा के परिवार के सदस्य यहां आते थे और यह बात सामने आती रही है। मगर स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, रत्न टाटा चचेरे भाई आरडी टाटा ने BCS स्कूल से पढ़ाई की है। मशहूर लेखक रस्किन बांड के संस्मरणों में भी आरडी टाटा का जिक्र है। वह भी टाटा थे! इससे भ्रम पैदा होता है कि BCS में रत्न टाटा या फिर आरडी टाटा ने पढ़ाई की। स्कूल के बोर्ड पर आरडी टाटा का नाम आरडी टाटा का नाम BCS स्कूल के हाउस बोर्ड लिस्ट पर भी है। इस बोर्ड के हिसाब से रत्न टाटा नहीं बल्कि आरडी टाटा 1952 में BCS स्कूल में पढ़े। इस वजह से रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर कन्फ्यूजन है। स्कूल प्रबंधन के पास रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर पुख्ता प्रमाण नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि आठवीं की शिक्षा के रत्न टाटा ने शिमला के BCS से शिक्षा प्राप्त की। बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र यही नहीं रत्न टाटा की बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि कब और कौन सी क्लास में वह शिमला के BCS स्कूल में पढ़े। BCS स्कूल के वीकिपीडिया में भी रत्न टाटा Notable alumni बताया गया है। बिजनेस टायकून रत्न टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दावा किया जा रहा है कि रत्न टाटा का शिमला से कनेक्शन रहा है और उन्होंने BCS (बिशप कॉटन स्कूल) स्कूल शिमला से पढ़ाई की है। मगर पुख्ता तौर पर स्कूल प्रबंधन भी इस पर कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा। स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, 1950 के दशक में रत्न टाटा के परिवार के सदस्य यहां आते थे और यह बात सामने आती रही है। मगर स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार, रत्न टाटा चचेरे भाई आरडी टाटा ने BCS स्कूल से पढ़ाई की है। मशहूर लेखक रस्किन बांड के संस्मरणों में भी आरडी टाटा का जिक्र है। वह भी टाटा थे! इससे भ्रम पैदा होता है कि BCS में रत्न टाटा या फिर आरडी टाटा ने पढ़ाई की। स्कूल के बोर्ड पर आरडी टाटा का नाम आरडी टाटा का नाम BCS स्कूल के हाउस बोर्ड लिस्ट पर भी है। इस बोर्ड के हिसाब से रत्न टाटा नहीं बल्कि आरडी टाटा 1952 में BCS स्कूल में पढ़े। इस वजह से रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर कन्फ्यूजन है। स्कूल प्रबंधन के पास रत्न टाटा की शिमला में पढ़ाई को लेकर पुख्ता प्रमाण नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि आठवीं की शिक्षा के रत्न टाटा ने शिमला के BCS से शिक्षा प्राप्त की। बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र यही नहीं रत्न टाटा की बॉयोग्राफी में भी BCS स्कूल का जिक्र है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि कब और कौन सी क्लास में वह शिमला के BCS स्कूल में पढ़े। BCS स्कूल के वीकिपीडिया में भी रत्न टाटा Notable alumni बताया गया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में कुत्ते के काटने पर FIR, पंजाब में शादी की खरीदारी करने जाते बाप-बेटे की मौत; JK में आतंकी हमला, जवान शहीद
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में कुत्ते के काटने पर FIR, पंजाब में शादी की खरीदारी करने जाते बाप-बेटे की मौत; JK में आतंकी हमला, जवान शहीद नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में कार ने युवक को टक्कर मारी, उंगलियां कटीं हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में मंगलवार देर रात एक कार ने रेहड़ी लेकर घर जा रहे शख्स को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक के एक हाथ की 3 उंगलियां कटकर अलग हो गईं। साथ ही उसकी रेहड़ी भी पलट गई। आरोपी कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर… 2. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद; डोडा हमले में 5 जवान समेत 6 घायल जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के 3 दिन के भीतर 11 जून को दो और आतंकी हमले हुए। पहला हमला कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ। यहां आतंकियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं दूसरा हमला मंगलवार देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर हुआ। यहां आतंकियों की फायरिंग में 5 जवान और 1 एसपीओ घायल हो गए। यहां मुठभेड़ जारी है। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में टिप्पर ने बाप-बेटे को कुचला, मौत पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के पास हुआ। दोनों के शरीर के कई हिस्से हो गए। भार्गव कैंप थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिए हैं। मृतकों की पहचान हेरां गांव के रहने वाले जसवीर सिंह (42) और क्रमण सिंह (16) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर … 4. मोहन माझी आज ओडिशा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, 24 साल बाद आदिवासी CM मिला ओडिशा में आज मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परिदा डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। ओडिशा को 24 साल बाद कोई आदिवासी मुख्यमंत्री मिला है। इससे पहले हेमानंद बिस्वाल राज्य के पहले आदिवासी थे, जो दो बार मुख्यमंत्री रहे। माझी ने क्योंझर से BJD की वीणा माझी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। इसके अलावा वे 2019, 2009 और 2000 में भी विधायक रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर… 5. हरियाणा में कुत्ते ने महिला को काटा, मालिक पर FIR हरियाणा में रोहतक के निंदाना गांव में पालतू कुत्ते द्वारा महिला को काटने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला पानी लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान कुत्ता खुला था और उसने महिला को काट लिया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। महिला ने थाने में मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें पूरी खबर … 6. यूपी के हरदोई में ट्रक झोपड़ी पर पलटा, 8 की मौत; सिर्फ मासूम जिंदा बची यूपी के हरदोई में बालू से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलट गया। घर के बाहर सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। अब परिवार में सिर्फ एक बच्ची बची है। मरने वालों में पति-पत्नी, 4 बच्चे, दामाद और नातिन शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। हादसा मल्लावां में चुंगी नंबर दो पर बुधवार रात 1:30 बजे हुआ।पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में ट्रैक्टर के नीचे दबा मिला युवक का शव पंजाब के जालंधर में मंगलवार रात खेत में निराई करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बोलिना निवासी रोमनदीप सिंह देओल (26) के रूप में हुई है। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। रोमनदीप का भाई व अन्य परिवार के सदस्य विदेश में रहते हैं। उनके आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर .. 8. चंद्रबाबू नायडू आज आंध्र प्रदेश CM पद की शपथ लेंगे, पवन कल्याण बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश में आज NDA सरकार का शपथ ग्रहण है। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। CM के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। नायडू के अलावा एक्टर से नेता बने जनसेना प्रमुख पवन कल्याण उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 2024 विधानसभा चुनाव में आंध्र में NDA ने 175 में से 164 सीटें जीतीं हैं। इसमें टीडीपी की 135, जन सेना पार्टी की 21 और भाजपा की 8 सीटें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा में IPS अफसरों की मुश्किलें बढ़ीं, एक से अधिक आवास रखने पर DGP सख्त हरियाणा में एक से अधिक सरकारी आवास रखने वाले आईपीएस अफसरों पर डीजीपी शत्रुजीत कपूर सख्त हो गए हैं। डीजीपी ने एएसपी अमन यादव के खिलाफ 39.20 लाख जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद DSP की ओर से एक लाख रुपए पैनल रेंट भी जमा करा दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि यह पैनल रेंट अफसर के वेतन से वसूला जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर .. 10. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख, 30 जून को पदभार संभालेंगे केंद्र सरकार ने मंगलवार 11 जून की रात लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को नया आर्मी चीफ अपॉइंट किया है। वे मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को पदभार संभालेंगे। इसी दिन मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, डीजी इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड नियुक्तियों के चीफ रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल CM आज और कल DC-SP की मीटिंग लेंगे:फ्लैगशिप प्रोग्राम का होगा रिव्यू; ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर देंगे दिशा-निर्देश
हिमाचल CM आज और कल DC-SP की मीटिंग लेंगे:फ्लैगशिप प्रोग्राम का होगा रिव्यू; ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर देंगे दिशा-निर्देश हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज और कल शिमला में सभी जिलाधीश (DC) और पुलिस अधीक्षक (SP) की मीटिंग लेंगे। शिमला सचिवालय में दो दिन चलने वाली मीटिंग में सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम का रिव्यू किया जाएगा। जिला प्रमुखों को सरकार की योजनाएं घर-द्वार तक पहुंचाने के निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान जिलों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि विपक्ष समय समय पर सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर घेरता रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीते साल भी 10 अक्टूबर को सभी डीसी-एसपी के साथ रिव्यू मीटिंग की थी। इस बार फिर से जिला प्रमुखों के साथ मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सरकार की योजनाओं का रिव्यू किया जाएगा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। CM के सामने योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट रखेंगे DC मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चलने वाली इस मीटिंग में सभी डीसी अपने अपने अपने जिलों में विभिन्न योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट मीटिंग में रखेंगे और मुख्यमंत्री सुक्खू विभिन्न जिलों की फीडबैक भी अधिकारियों से लेंगे। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश देंगे सीएम डीसी-एसपी की मीटिंग में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने बीते सप्ताह की शिमला जिला के दुर्गम क्षेत्र डोडराक्वार से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत मुख्यमंत्री और उनके मंत्री-विधायक भी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका मौके पर निपटारा करेंगे। सरकार के 2 साल पूरा करने को लेकर होगी चर्चा राज्य सरकार को 11 दिसंबर को दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इन दो सालों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की जा सकती है और उन उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा सकते हैं। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को मौजूद रहने के आदेश दिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए ज्यादातर जिलों के डीसी-एसपी बीती शाम को ही शिमला पहुंच गए हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने डीसी एसपी के अलावा सभी विभागीय सचिवों व विभागाध्यक्षों को भी विभिन्न योजनाओं की अपडेटेड जानकारी के साथ मीटिंग में मौजूद रहने के आदेश दिए है।
ऊना के रिहायशी एरिया में घुसा तेंदुआ:सड़क पर बैठा देखकर सहमे लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में छोड़ा
ऊना के रिहायशी एरिया में घुसा तेंदुआ:सड़क पर बैठा देखकर सहमे लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में छोड़ा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चलेट में एक तेंदुआ सड़क से सटे रिहायशी एरिया में घुस आया। जिससे वहां लोग काफी देर तक सहमे रहे। यह तेंदुआ एक से डेढ़ साल की उम्र का बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया। टीम ने उसका दौलतपुर चौक के वेटनरी अस्पताल प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को गोपालपुर चिड़ियाघर भेजा दिया है। रविवार सुबह चलेट के पास एक तेंदुआ को सुबह के समय वहां कुछ लोगों ने सड़क पर बैठे हुए देखा। हालांकि उससे कुछ दूरी पर ही पशु खुले में घूम रहे थे। लेकिन तेंदुआ ने उन पर अटैक नहीं किया और वहां शांत बैठा रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम स्थानीय लोगों के सहयोग से तेंदुए को रेस्क्यू कर इलाज के लिए दौलतपुर चौक के अस्पताल ले गई। जहां पर उसका डॉक्टरों ने चेकअप किया। उधर, भरवाईं वन रेंज के आरओ किशोरी लाल ने कहा कि एक तेंदुए चलेट गांव की आबादी में आ गया था। जिसका रेस्क्यू करके दौलतपुर चौक अस्पताल में इलाज करवाया है। उन्होंने कहा कि अब तेंदुए को पालमपुर के गोपालपुर भेजा गया है।