हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविदास जयंती पर चौपाल में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान निशान साहिब के हाई टेंशन वायर की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग भी करंट लगने से झुलस गए। हादसा मोरथला गांव में हुआ। कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में झुलसे मोरथला गांव के कर्मबीर के मुताबिक, रविदास जयंती पर गांव की चौपाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसमें आसपास के गांव के लोग भी आए हुए थे। दोपहर के समय वह अपने भतीजे मुकेश (34), परमील (30), राजेंद्र (36) और चचेरे भाई तेजपाल (43) के साथ निशान साहिब को चौपाल में सुशोभित कर रहे थे। तेज झोंके से वायर से छू गया निशान साहिब
कर्मबीर ने बताया कि इसी दौरान हवा का तेज झोंका आने की वजह से निशान साहिब चौपाल के पास गुजर रही हाई टेंशन वायर से छू गया। इससे निशान साहिब में करंट आने से पांचों झुलस गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। यात्रा में साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तेजपाल को LNJP अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
थाना सदर पिपली के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बयान के आधार पर इत्तफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविदास जयंती पर चौपाल में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान निशान साहिब के हाई टेंशन वायर की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग भी करंट लगने से झुलस गए। हादसा मोरथला गांव में हुआ। कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में झुलसे मोरथला गांव के कर्मबीर के मुताबिक, रविदास जयंती पर गांव की चौपाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इसमें आसपास के गांव के लोग भी आए हुए थे। दोपहर के समय वह अपने भतीजे मुकेश (34), परमील (30), राजेंद्र (36) और चचेरे भाई तेजपाल (43) के साथ निशान साहिब को चौपाल में सुशोभित कर रहे थे। तेज झोंके से वायर से छू गया निशान साहिब
कर्मबीर ने बताया कि इसी दौरान हवा का तेज झोंका आने की वजह से निशान साहिब चौपाल के पास गुजर रही हाई टेंशन वायर से छू गया। इससे निशान साहिब में करंट आने से पांचों झुलस गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। यात्रा में साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तेजपाल को LNJP अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
थाना सदर पिपली के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बयान के आधार पर इत्तफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![रविदास जयंती पर करंट लगने से श्रद्धालु की मौत:कुरुक्षेत्र में बिजली की तार की चपेट में आए निशान साहिब; 4 लोग जख्मी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/f_1739364668.jpg)