<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा नौ नए जिलों के रद्द किए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है. इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उल-जलूल बयान देते रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “इनकी सरकार में जब जिले बनाने की चर्चा हुई तो अपना दिमाग नहीं लगाया, न किसी एक्सपर्ट से राय ली. केवल राजनैतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने एक-एक विधानसभा क्षेत्र को भी जिला बना दिया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मछली की तरह तड़प रहे डोटासरा : मदन <br />कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर कह रहे हैं कि जैसे मछली को पानी से बाहर निकाल दीजिए वो तड़पने लगती है उसी तरह भ्रष्टाचार और लूट न कर पाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तड़प रहे हैं. <a href=”https://twitter.com/GovindDotasra?ref_src=twsrc%5Etfw”>@GovindDotasra</a> <a href=”https://twitter.com/madandilawar?ref_src=twsrc%5Etfw”>@madandilawar</a> <a href=”https://t.co/z3sN4oE5c2″>pic.twitter.com/z3sN4oE5c2</a></p>
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) <a href=”https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1874850686606901562?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>वो बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं- मदन दिलावर<br /></strong>मदन दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा, “वो बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं, क्योंकि उन्हें लूट घसोट का मौका नहीं मिल पा रहा है. इसलिए सरकार के विरोध में बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्सपर्ट से राय ली और कमेटी बनाई थी. इसके बाद मंत्रिमंडलीय उपसमिति भी बनाई गई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “सबसे विचार-विमर्श करने के बाद जो सलाह आई उसके आधार पर नए जिलों पर फैसला लिया गया, जो कि पूर्ण रूप से सही है. कांग्रेस यह फैसला पचा नहीं पा रही है. इसलिए ज्यादा उछल-कूद कर रही है. उपचुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है. इसलिए बेचारे उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं. “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस- मदन दिलावर</strong><br />शिक्षा मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काम और फैसले लेने की स्पीड से कांग्रेस घबराई हुई है. उनको लग रहा है कि आगामी 100 साल तक तो शायद कांग्रेस वापस नहीं आ पाएगी और इसलिए जिस प्रकार से मछली को पानी से बाहर निकाल देते हैं तो वो तड़पती रहती है. उसी प्रकार से डोटासरा तड़प रहे हैं. डोटासरा तड़प रहे हैं कि कैसे माल खाएं, कैसे भ्रष्टाचार करें, कैसे लूटपाट करें. अब इनसे कुछ हो ही नहीं रहा है इसलिए बालक कि तरह मचल रहे हैं.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-police-says-cyber-crime-control-from-20-to-6-per-cent-due-to-operation-anti-virus-ann-2855005″>भरतपुर संभाग में अपराधियों पर ऑपरेशन एंटी वायरस पड़ा भारी, साइबर ठगी केस में 35 फीसदी की कमी</a></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा नौ नए जिलों के रद्द किए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही राजनीतिक नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है. इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उल-जलूल बयान देते रहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “इनकी सरकार में जब जिले बनाने की चर्चा हुई तो अपना दिमाग नहीं लगाया, न किसी एक्सपर्ट से राय ली. केवल राजनैतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने एक-एक विधानसभा क्षेत्र को भी जिला बना दिया.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>मछली की तरह तड़प रहे डोटासरा : मदन <br />कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर कह रहे हैं कि जैसे मछली को पानी से बाहर निकाल दीजिए वो तड़पने लगती है उसी तरह भ्रष्टाचार और लूट न कर पाने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तड़प रहे हैं. <a href=”https://twitter.com/GovindDotasra?ref_src=twsrc%5Etfw”>@GovindDotasra</a> <a href=”https://twitter.com/madandilawar?ref_src=twsrc%5Etfw”>@madandilawar</a> <a href=”https://t.co/z3sN4oE5c2″>pic.twitter.com/z3sN4oE5c2</a></p>
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) <a href=”https://twitter.com/PandeyKumar313/status/1874850686606901562?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 2, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<strong>वो बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं- मदन दिलावर<br /></strong>मदन दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा, “वो बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं, क्योंकि उन्हें लूट घसोट का मौका नहीं मिल पा रहा है. इसलिए सरकार के विरोध में बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्सपर्ट से राय ली और कमेटी बनाई थी. इसके बाद मंत्रिमंडलीय उपसमिति भी बनाई गई.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, “सबसे विचार-विमर्श करने के बाद जो सलाह आई उसके आधार पर नए जिलों पर फैसला लिया गया, जो कि पूर्ण रूप से सही है. कांग्रेस यह फैसला पचा नहीं पा रही है. इसलिए ज्यादा उछल-कूद कर रही है. उपचुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है. इसलिए बेचारे उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं. “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>100 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस- मदन दिलावर</strong><br />शिक्षा मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काम और फैसले लेने की स्पीड से कांग्रेस घबराई हुई है. उनको लग रहा है कि आगामी 100 साल तक तो शायद कांग्रेस वापस नहीं आ पाएगी और इसलिए जिस प्रकार से मछली को पानी से बाहर निकाल देते हैं तो वो तड़पती रहती है. उसी प्रकार से डोटासरा तड़प रहे हैं. डोटासरा तड़प रहे हैं कि कैसे माल खाएं, कैसे भ्रष्टाचार करें, कैसे लूटपाट करें. अब इनसे कुछ हो ही नहीं रहा है इसलिए बालक कि तरह मचल रहे हैं.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/bharatpur-police-says-cyber-crime-control-from-20-to-6-per-cent-due-to-operation-anti-virus-ann-2855005″>भरतपुर संभाग में अपराधियों पर ऑपरेशन एंटी वायरस पड़ा भारी, साइबर ठगी केस में 35 फीसदी की कमी</a></strong></p>
</div> राजस्थान Delhi Election 2025: संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, बोले- ’70 कॉलेज की बात करने वाले एक…’
राजस्थान में नए जिले रद्द किए जाने पर घमासान जारी, मदन दिलावर बोले- ‘गोविंद सिंह डोटासरा मछली की तरह…’
![राजस्थान में नए जिले रद्द किए जाने पर घमासान जारी, मदन दिलावर बोले- ‘गोविंद सिंह डोटासरा मछली की तरह…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/03/13ed29783bf5567b0835cbb35b84180b1735891197551489_original.jpg)