<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage:</strong> राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का फाइनल वोट प्रतिशत जारी हो गया है. 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. जयपुर समेत 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण का मतदान 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सभी सीटों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया है. फाइनल वोटिंग प्रतिशत से कई सीटों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. जानिए क्या है बाडेमर-जैसलमेर सीट का हाल.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोटिंग का फाइल आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अलवर : 60.07 %<br />भरतपुर : 52.80 %<br />बीकानेर : 54.11 %<br />चूरू : 63.61 %<br />दौसा : 55.72 %<br />श्रीगंगानगर : 66.59 %<br />जयपुर : 63.38 %<br />जयपुर ग्रामीण : 56.70 %<br />झुंझुनूं : 52.93 %<br />करौली-धौलपुर : 49.59 %<br />नागौर : 57. 23 %<br />सीकर : 57.53 %<br />अजमेर : 59.66 %<br />बांसवाड़ा : 73.88 %<br />बाड़मेर : 75.93 %<br />भीलवाड़ा: 60. 37 %<br />चित्तौड़गढ़ : 68.61 %<br />जालोर : 62. 89 %<br />झालावाड़-बारां : 69.71 %<br />जोधपुर : 64.27 %<br />कोटा: 71.26 %<br />पाली : 57.19 %<br />राजसमंद: 58.39 %<br />टोंक-सवाईमाधोपुर: 56.58 %<br />उदयपुर : 66.66 %</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रमुख प्रत्याशियों के नाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा से बीजेपी के ओम बिरला, बाड़मेर-जैसलमेर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बाडेमर-जैसलमेर से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी, नागौर से हनुमान बेनीवाल, चुरुं से कांग्रेस के राहुल कंस्वा, झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला, दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के हरीश मीणा, बांसवाड़ा से बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, बांसवाड़ा से ही बाप के राजकुमार रोत, चितौड़गढ़ से बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, पाली से बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, अलवर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के विधायक ललित यादव प्रमुख चेहरे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 में राजस्थान लोकसभा का मतदान दो चरणों में हुआ था. पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में वोटिंग हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरे चरण में 6 मई को 12 लोकसभा सीटों पर गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर में वोट पड़े थे. 23 मई को वोटों की गिनती में एनडीए को जबरदस्त जीत मिली थी. नागौर से हनुमान बेनीवाल और 24 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए थे. यूपीए के खाते में एक भी सीट नहीं गयी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अलवर में 100 फीट गहरे बोरवेल से 5 साल के गोलू का रेस्क्यू, तीन घंटे में SDRF को मिली सफलता” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/alwar-sdrf-rescued-5-year-old-child-from-100-feet-deep-borewell-in-three-hours-ann-2701150″ target=”_self”>अलवर में 100 फीट गहरे बोरवेल से 5 साल के गोलू का रेस्क्यू, तीन घंटे में SDRF को मिली सफलता</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Percentage:</strong> राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का फाइनल वोट प्रतिशत जारी हो गया है. 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. जयपुर समेत 12 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण का मतदान 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सभी सीटों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया है. फाइनल वोटिंग प्रतिशत से कई सीटों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. जानिए क्या है बाडेमर-जैसलमेर सीट का हाल.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोटिंग का फाइल आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अलवर : 60.07 %<br />भरतपुर : 52.80 %<br />बीकानेर : 54.11 %<br />चूरू : 63.61 %<br />दौसा : 55.72 %<br />श्रीगंगानगर : 66.59 %<br />जयपुर : 63.38 %<br />जयपुर ग्रामीण : 56.70 %<br />झुंझुनूं : 52.93 %<br />करौली-धौलपुर : 49.59 %<br />नागौर : 57. 23 %<br />सीकर : 57.53 %<br />अजमेर : 59.66 %<br />बांसवाड़ा : 73.88 %<br />बाड़मेर : 75.93 %<br />भीलवाड़ा: 60. 37 %<br />चित्तौड़गढ़ : 68.61 %<br />जालोर : 62. 89 %<br />झालावाड़-बारां : 69.71 %<br />जोधपुर : 64.27 %<br />कोटा: 71.26 %<br />पाली : 57.19 %<br />राजसमंद: 58.39 %<br />टोंक-सवाईमाधोपुर: 56.58 %<br />उदयपुर : 66.66 %</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रमुख प्रत्याशियों के नाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा से बीजेपी के ओम बिरला, बाड़मेर-जैसलमेर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, जोधपुर से बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बाडेमर-जैसलमेर से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी, नागौर से हनुमान बेनीवाल, चुरुं से कांग्रेस के राहुल कंस्वा, झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला, दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के हरीश मीणा, बांसवाड़ा से बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, बांसवाड़ा से ही बाप के राजकुमार रोत, चितौड़गढ़ से बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, पाली से बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, अलवर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कांग्रेस के विधायक ललित यादव प्रमुख चेहरे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 में राजस्थान लोकसभा का मतदान दो चरणों में हुआ था. पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों पर टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में वोटिंग हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरे चरण में 6 मई को 12 लोकसभा सीटों पर गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर में वोट पड़े थे. 23 मई को वोटों की गिनती में एनडीए को जबरदस्त जीत मिली थी. नागौर से हनुमान बेनीवाल और 24 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजयी हुए थे. यूपीए के खाते में एक भी सीट नहीं गयी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अलवर में 100 फीट गहरे बोरवेल से 5 साल के गोलू का रेस्क्यू, तीन घंटे में SDRF को मिली सफलता” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/alwar-sdrf-rescued-5-year-old-child-from-100-feet-deep-borewell-in-three-hours-ann-2701150″ target=”_self”>अलवर में 100 फीट गहरे बोरवेल से 5 साल के गोलू का रेस्क्यू, तीन घंटे में SDRF को मिली सफलता</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> राजस्थान ‘साल 2047 तक 30 ट्रिलियन और साल 2075 तक…’, भारतीय अर्थव्यवस्था पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का दावा