रामपुर में बस ड्राइवर को आया चक्कर:बेकाबू होकर कई गाड़ियों से टकराई, जा रही थी शिमला

रामपुर में बस ड्राइवर को आया चक्कर:बेकाबू होकर कई गाड़ियों से टकराई, जा रही थी शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। रामपुर से शिमला जा रही एक निजी बस के चालक को डकोलड़ क्षेत्र में अचानक चक्कर आ गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस में सवार यात्री भय से चीख उठे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि यह घटना खुली सड़क पर हुई होती, तो एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। यह घटना उस समय हुई जब बस रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी और डकोलड़ पहुंचते ही चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को इसी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं। रामपुर के कन्या स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर हुई थी, जबकि नोगली में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा हादसा टल गया। रामपुर से शिमला जा रही एक निजी बस के चालक को डकोलड़ क्षेत्र में अचानक चक्कर आ गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गई। हादसे में सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस में सवार यात्री भय से चीख उठे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि यह घटना खुली सड़क पर हुई होती, तो एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। यह घटना उस समय हुई जब बस रामपुर से शिमला की ओर जा रही थी और डकोलड़ पहुंचते ही चालक की तबीयत अचानक खराब हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बुधवार को इसी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुई थीं। रामपुर के कन्या स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर हुई थी, जबकि नोगली में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवती और एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर