रायकोट में ब्लैकमेल कर कार लूटने वाले दो निहंग गिरफ्तार:तस्वीरें वायरल करने की धमकी, मांगे 6 लाख, दो आरोपी फरार

रायकोट में ब्लैकमेल कर कार लूटने वाले दो निहंग गिरफ्तार:तस्वीरें वायरल करने की धमकी, मांगे 6 लाख, दो आरोपी फरार

रायकोट में निहंगों ने एक व्यक्ति से एंडेवर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने बाप-बेटे समेत चार निहंगों पर केस दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की शिकायत हरमनजोत सिंह उर्फ हरमन ने दी। वह बाबा जैदीप सिंह की एंडेवर गाड़ी लेकर रायकोट में अपने दोस्त को देने जा रहा था। हरि सिंह नलवा चौक के पास तीन हथियारबंद निहंगों ने बोलेरो से उसकी गाड़ी रोकी। आरोपियों ने हाथापाई कर गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोपी जज सिंह गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने गुरुद्वारा टकरसर साहिब, दधाहूर में छापा मारकर बघेल सिंह और उसके पिता कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। लूटी गई गाड़ी और मोबाइल बरामद कर लिए गए। दो महीने पहले मोबाइल छीना था
जांच में सामने आया कि आरोपी दो महीने पहले बाबा का मोबाइल छीन चुके थे। बाबा ने 60 हजार रुपए देकर सिम कार्ड वापस लिया। मोबाइल में बाबा की फोटो और वीडियो थीं। आरोपी इन्हें वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए मांग रहे थे। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने गाड़ी लूट ली। थाना रायकोट सिटी में धारा 126(2), 304(2), 308(2), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए बाप-बेटे को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसएसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी बघेल सिंह पर पहले भी लूटपाट और झगड़े के तीन केस दर्ज हैं। इनमें दो रायकोट सिटी और एक थाना दाखा में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई गाड़ी और मोबाइल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अदालत में पेश कर पूछताछ जारी है। रायकोट में निहंगों ने एक व्यक्ति से एंडेवर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने बाप-बेटे समेत चार निहंगों पर केस दर्ज किया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की शिकायत हरमनजोत सिंह उर्फ हरमन ने दी। वह बाबा जैदीप सिंह की एंडेवर गाड़ी लेकर रायकोट में अपने दोस्त को देने जा रहा था। हरि सिंह नलवा चौक के पास तीन हथियारबंद निहंगों ने बोलेरो से उसकी गाड़ी रोकी। आरोपियों ने हाथापाई कर गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोपी जज सिंह गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने गुरुद्वारा टकरसर साहिब, दधाहूर में छापा मारकर बघेल सिंह और उसके पिता कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। लूटी गई गाड़ी और मोबाइल बरामद कर लिए गए। दो महीने पहले मोबाइल छीना था
जांच में सामने आया कि आरोपी दो महीने पहले बाबा का मोबाइल छीन चुके थे। बाबा ने 60 हजार रुपए देकर सिम कार्ड वापस लिया। मोबाइल में बाबा की फोटो और वीडियो थीं। आरोपी इन्हें वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए मांग रहे थे। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने गाड़ी लूट ली। थाना रायकोट सिटी में धारा 126(2), 304(2), 308(2), 61(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए बाप-बेटे को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसएसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी बघेल सिंह पर पहले भी लूटपाट और झगड़े के तीन केस दर्ज हैं। इनमें दो रायकोट सिटी और एक थाना दाखा में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई गाड़ी और मोबाइल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अदालत में पेश कर पूछताछ जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर