<p style=”text-align: justify;”><strong>Priyanka Chaturvedi Latest News:</strong> लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है और मैं ईडी का खुले दिल से इंतजार करूंगा. इसपर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि ईडी अधिकारी उनके आवास पर छापेमारी कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा, ” जब सरकार डर जाती है तो वह ईडी और सीबीआई को आगे कर देती है. हम लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि यह सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर के माध्यम से कैसे अपना एजेंडा चलाती है. इसी तरह से महुआ मोइत्रा, संजय राउत, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ किया है. ये चुनिंदा कार्रवाई दिखाती है कि इन एजेंसियों ने सरकार के सामने कैसे घुटने टेक दिए हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s statement – “I will be waiting for ED with ‘open arms’ as an ED raid is being planned against me…”, Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, “He is getting this information that ED official might raid at his residence. When govt… <a href=”https://t.co/OvDn4glizt”>pic.twitter.com/OvDn4glizt</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1819229779880824962?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 2, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी ने क्या पोस्ट किया था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-man-sentenced-to-two-years-for-expressing-love-by-holding-hand-of-minor-girl-in-maharashtra-2751445″ target=”_self”>Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Priyanka Chaturvedi Latest News:</strong> लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है और मैं ईडी का खुले दिल से इंतजार करूंगा. इसपर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि ईडी अधिकारी उनके आवास पर छापेमारी कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा, ” जब सरकार डर जाती है तो वह ईडी और सीबीआई को आगे कर देती है. हम लगातार इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि यह सरकार ईडी, सीबीआई और आयकर के माध्यम से कैसे अपना एजेंडा चलाती है. इसी तरह से महुआ मोइत्रा, संजय राउत, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के साथ किया है. ये चुनिंदा कार्रवाई दिखाती है कि इन एजेंसियों ने सरकार के सामने कैसे घुटने टेक दिए हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s statement – “I will be waiting for ED with ‘open arms’ as an ED raid is being planned against me…”, Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, “He is getting this information that ED official might raid at his residence. When govt… <a href=”https://t.co/OvDn4glizt”>pic.twitter.com/OvDn4glizt</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1819229779880824962?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 2, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राहुल गांधी ने क्या पोस्ट किया था?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है. मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं. चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/mumbai-man-sentenced-to-two-years-for-expressing-love-by-holding-hand-of-minor-girl-in-maharashtra-2751445″ target=”_self”>Mumbai: चाय पत्ती खरीदने गई नाबालिग का युवक ने हाथ पकड़कर बोला ‘आई लव यू’, कोर्ट ने सुनाई ये सजा</a></strong></p> महाराष्ट्र UP Politics: विधानसभा से केशव और ब्रजेश को सीएम योगी ने दिया संदेश? अखिलेश यादव का बड़ा दावा