जालंधर| रिटायर्ड स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान पीडी शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को हुई। सदस्यों ने लंबे समय से चली आ रही रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान सदस्यों ने एक जुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। मीटिंग में विमल रामपाल, पवन जामना, सुरिंदर कुमार, टेक चंद अरोड़ा, एएस ऊभी, पीकेएस सोढी, धर्म सिंह, नरेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थे। जालंधर| रिटायर्ड स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग प्रधान पीडी शर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को हुई। सदस्यों ने लंबे समय से चली आ रही रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान सदस्यों ने एक जुट होकर संघर्ष करने के लिए कहा। मीटिंग में विमल रामपाल, पवन जामना, सुरिंदर कुमार, टेक चंद अरोड़ा, एएस ऊभी, पीकेएस सोढी, धर्म सिंह, नरेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई:युवक की मौके पर ही मौत, ऊना रोड पर हुआ हादसा, शव को मॉर्च्युरी में रखवाया
होशियारपुर में तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई:युवक की मौके पर ही मौत, ऊना रोड पर हुआ हादसा, शव को मॉर्च्युरी में रखवाया होशियारपुर के ऊना रोड पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हेयर ड्रेसर की दुकान की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर दुकानदार और पड़ोसी बाहर आए और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां से सूचना मिली कि युवक की मौत हो गई है, वहां पीसीआर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है
जगराओं में बीच सड़कर पर दो पक्षों में मारपीट:जमकर हुई तलवारबाजी, ईंट-पत्थर भी चले; कई युवक घायल
जगराओं में बीच सड़कर पर दो पक्षों में मारपीट:जमकर हुई तलवारबाजी, ईंट-पत्थर भी चले; कई युवक घायल लुधियाना जिले में जगराओं क्षेत्र के रायकोट में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और तलवारबाजी हुई। दोनों पक्षों के युवकों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया। जिसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। नूरा माही बस अड्डे के पास गुरुवार को गुंडागर्दी का खूनी खेल खेला गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर तलवारें और ईंट पत्थर चले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार रायकोट नूरा माही बस अड्डे के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया जब दो पक्षों के युवक हाथों में हथियार लिये एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हो गए। जिसके बाद बिना इधर उधर देखे एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया युवकों की लड़ाई देख कर वहां खड़े लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागने लगे। क्योंकि तलवारों के साथ साथ ईंट पत्थर भी जमकर चले। कई युवक पुलिस की हिरासत में मामले की सूचना मिलने पर मौके पर थाना सिटी की पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले सबंधी थाना सिटी के इंचार्ज दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस शहर में गुंडागर्दी बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना में NHAI ने की एल्डेको पुलिस चौकी ध्वस्त:नवल बोले- विधायक भोला, पप्पी-बग्गा ने बंद करवाया; लूटपाट रोकने के लिए बनाई थी पोस्ट
लुधियाना में NHAI ने की एल्डेको पुलिस चौकी ध्वस्त:नवल बोले- विधायक भोला, पप्पी-बग्गा ने बंद करवाया; लूटपाट रोकने के लिए बनाई थी पोस्ट पंजाब के लुधियाना में आज एनएचएआई ने जालंधर बाईपास के पास हाईवे पर एल्डेको कॉलोनी के बाहर बनी पुलिस चौकी पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह पुलिस चौकी करीब 4 से 5 महीने पहले यहां बनाई गई थी ताकि अपराध को रोका जा सके। एनजीओ संवेदना की ओर से एल्डेको के बाहर एक एंबुलेंस भी स्थायी रूप से लगाई गई थी ताकि सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। एल्डेको वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नवल थापर ने शहर के तीनों विधायकों दलजीत ग्रेवाल भोला, अशोक पराशर पप्पी और मदन लाल बग्गा पर पुलिस चौकी बंद करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। 4 साल की मशक्कत के बाद बनी पुलिस चौकी उन्होंने कहा कि 4 साल से वे लगातार एल्डेको के बाहर पुलिस चौकी बनवाने के लिए प्रयासरत थे। पुलिस चौकी बन भी गई। यहां 24 घंटे पीसीआर दस्ता तैनात रहता था। एल्डिको के बाहर पुलिस चौकी बनने के बाद पुलिस ने कई नशा तस्करों को भी पकड़ा। हाईवे पर लूटपाट की घटनाएं भी कम हो गई। लेकिन कॉलोनी में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता रहता है, जिसने तीनों विधायकों को गुमराह करके इस चौकी के खिलाफ कर दिया। वेलफेयर ने चौकी बनवाने में खर्च किए 13 लाख रुपए थापर ने कहा कि इस चौकी की कार्रवाई सलेम टाबरी थाने में चल रही थी। थापर ने कहा कि मैंने सीएमओ में जाकर इस पुलिस चौकी को शुरू करवाया। चौकी को लगातार आधुनिक बनाने के लिए मैंने खुद 13 लाख रुपए खर्च किए। आज एनएचएआई ने अतिक्रमण के नाम पर इस चौकी को गिरा दिया, जबकि हाईवे पर अनगिनत अतिक्रमण हैं, जिनसे एनएचएआई के अधिकारियों की सेटिंग है। शराबियों ने NHAI को झूठी शिकायत दर्ज करवाई एल्डिको के कुछ लोग रोजाना कॉलोनी के बाहर शराब पीते थे। उन्हीं लोगों ने आज अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल करके हाईवे अथॉरिटी को झूठी शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस चौकी को तुड़वा दिया है। जब यह पुलिस चौकी बनी थी, तब लोगों ने जश्न मनाया था। भगवंत सिंह मान से मंजूरी मिलने के बाद यह चौकी खोली गई थी। कुछ लोगों के बहकावे में आकर तीनों विधायकों ने पुलिस चौकी बंद करवा दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह से मांग है कि तीनों विधायकों की कार्यशैली पर ध्यान दें और पुलिस चौकी को दोबारा बनवाएं। मदन लाल बग्गा ने दी प्रतिक्रिया इस मामले में विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि किसी विधायक ने ये पुलिस चौकी बंद नहीं करवाई। लोक सभा चुनाव के दौरान एल्डेको के करीब डेढ़ सो लोग इक्ट्ठे होकर विधायकों के पास गए थे। उन लोगों का कहना था कि पुलिस चौकी खुलने से उनके घरों का रास्ता बंद हो रहा है। बाकी बात रही एनएचएआई के एक्शन की तो इसमें किसी विधायक का कोई दखल नहीं है।