अमृतसर| अमृतसर रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से करियाना कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को सरकार के समक्ष रखा। इस बाबत हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष अग्रवाल और महासचिव मुखविंदर सिंह विरदी खास रूप से शामिल हुए। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश गोचल, नवल किशोर, बूटा राम, संदीप गुप्ता आदि की पहल पर हुई बैठक में रिटेल करियाना की मुश्किलों पर विस्तार से चर्चा हुई। अग्रवाल ने कारोबारियों का मांग पत्र स्वीकारते हुए भरोसा दिया कि उनकी हर समस्या का पहल के आधार पर हल निकाला जाएगा। इस मौके पर मदन मोहन सपरा, अमरीक िसंह, अमरजीत सिंह नोबल, शिव कुमार, विशाल खुराना, अतुल चोपड़ा, प्रेम सेठ, सुदर्शन आदि मौजूद रहे। अमृतसर| अमृतसर रिटेल करियाना मर्चेंट्स एसोसिएशन की तरफ से करियाना कारोबारियों को दरपेश आती मुश्किलों को सरकार के समक्ष रखा। इस बाबत हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष अग्रवाल और महासचिव मुखविंदर सिंह विरदी खास रूप से शामिल हुए। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश गोचल, नवल किशोर, बूटा राम, संदीप गुप्ता आदि की पहल पर हुई बैठक में रिटेल करियाना की मुश्किलों पर विस्तार से चर्चा हुई। अग्रवाल ने कारोबारियों का मांग पत्र स्वीकारते हुए भरोसा दिया कि उनकी हर समस्या का पहल के आधार पर हल निकाला जाएगा। इस मौके पर मदन मोहन सपरा, अमरीक िसंह, अमरजीत सिंह नोबल, शिव कुमार, विशाल खुराना, अतुल चोपड़ा, प्रेम सेठ, सुदर्शन आदि मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पठानकोट में 7 संदिग्ध दिखे:जंगल के रास्ते आए, घर का दरवाजा खटखटाकर महिला से रोटी मांगी
पठानकोट में 7 संदिग्ध दिखे:जंगल के रास्ते आए, घर का दरवाजा खटखटाकर महिला से रोटी मांगी पंजाब के पठानकोट में मंगलवार देर रात फागतोली गांव में 7 संदिग्ध देखे गए। सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और संदिग्धों की तलाश शुरू की। बुधवार को भी सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। अभी तक संदिग्धों का सुराग नहीं लग पाया है। फागतोली गांव की रहने वाली सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। DSP बोले- हर एंगल से जांच कर रहे DSP समीर सिंह मान ने कहा कि कल शाम करीब 7 बजे 7 संदिग्ध लोगों को देखे जाने की खबर सामने आई है। जिसके आधार पर हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। ये लोग मजदूर भी हो सकते है। यह इसलिए भी संभव है क्योंकि पीछे जंगल का इलाका है। वहां मजदूर काम कर रहे हैं। हम सभी पहलुओं को देखकर काम कर रहे हैं। बिना किसी गलतफहमी के लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई घटना न घटित हो सके। पहले भी दिख चुके संदिग्ध दरअसल, पिछले कुछ दिनों से पठानकोट में लगातार संदिग्ध लोगों की मूवमेंट देखी जा रही है। जिसके चलते पुलिस लगातार अलर्ट पर है। 2 दिन पहले 2 संदिग्धों ने एक घर जाकर रोटी मांगी थी। उसके बाद बेहदिया गांव में 2 संदिग्ध देखे गए। सुजानपुर के चक माधो सिंह गांव में भी सेना की वर्दी में 4 संदिग्ध देखे गए। उनके पास हथियार भी थे। हालांकि बाद में सामने आया था कि वर्दी वाले BSF के जवान थे।
लुधियाना में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:आप MLA छीना ने घायल को पहुंचाया अस्पताल; टांग पर दो जगह से टूटी हड्डी
लुधियाना में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:आप MLA छीना ने घायल को पहुंचाया अस्पताल; टांग पर दो जगह से टूटी हड्डी पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने बीते रात गिल नहर रोड से 9.30 बजे एक्सीडेंट दौरान खून से लथपथ युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। विधायक छीना ने SMO मनदीप कौर सिद्धू को फोन किया और उन्हें तुरंत घायल युवक का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए। घायल युवक की टूटी टांग की हड्डियां टांग की हड्डियां टूटने के कारण घायल युवक को अस्पताल में दाखिल किया गया। छीना ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों से कहा कि वह शनिवार की सुबह फिर से अस्पताल में घायल युवक का हालचाल जानने आएगी। काम से वापस घर लौट रहा था बाइक पर युवक घायल युवक की पहचान जगराओं के रायकोट रोड के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह लुधियाना में डाबा रोड पर एक फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करता है। शुक्रवार की रात को वह काम से घर वापिस लौट रहा था। जहां रास्ते में गिल रोड पर उसे एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह से चोटिल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क किनारे बैठ गया। जिसके बाद उसके आस-पास भीड़ जमा हो गई। सड़क से गुजर रही विधायक राजिंदर कौर छीना ने भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल युवक को अपनी कार में बैठाकर अस्पताल में लेकर पहुंचाया। SMO ने भी जाना घायल का हाल छीना ने कहा कि संबंधित इलाका पुलिस को सूचित कर दिया है। जिस कार चालक ने युवक को टक्कर मारी है वह घटना स्थल पर ही है। लोगों ने उसे रोक लिया था। विधायक छीना के अस्पताल से जाने के बाद तुरंत SMO मनदीप कौर सिद्धू भी सिविल अस्पताल में पहुंची। जिन्होंने घायल युवक का हालचाल जान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों को उसे भर्ती कर उन्हें रिपोर्ट भेजने को कहा।
खन्ना में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे:पूर्व सीएम बेअंत सिंह का परिवार टारगेट, बुत पर भी लिखा, पन्नू ने ली जिम्मेदारी
खन्ना में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे:पूर्व सीएम बेअंत सिंह का परिवार टारगेट, बुत पर भी लिखा, पन्नू ने ली जिम्मेदारी पंजाब में खन्ना के दोराहा में खालिस्तान जिंदाबाद और सिख फॉर जस्टिस के नारे लिखे गए। इस बार पूर्व सीएम बेअंत सिंह के परिवार को टारगेट पर रखा गया है। दोराहा में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के इलावा पूर्व सीएम बेअंत सिंह के बुत पर भी यह नारे लिखने की बात सामने आई है। भारत में पाबंदी शुदा सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो वायरल करके इसकी जिम्मेदारी भी ली है। बेअंत की तुलना भगवंत से की वायरल वीडियो में आतंकी पन्नू पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान की तुलना पूर्व सीएम बेअंत सिंह से कर रहा है। आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया गया। साथ ही बेअंत सिंह कत्ल कांड में शामिल दिलावर सिंह का नाम लेकर खालिस्तान के समर्थन की अपील कर रहा है। पन्नू की वीडियो में दोराहा में लिखे गए स्लोगन की फोटो भी है। इससे स्पष्ट है कि पन्नू के स्लीपर सेल यहां एक्टिव हैं। 31 अगस्त को बेअंत सिंह की बरसी बेअंत सिंह का बुत दोराहा चौक में लगा है। क्योंकि उनका गांव कोटली दोराहा के नजदीक है। 31 अगस्त 1995 को बेअंत सिंह को बम से उड़ाकर मर्डर किया गया था। हर साल उनकी बरसी चंडीगढ़ में मनाई जाती है। बरसी से 2 दिन पहले यह घटना हुई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। लेकिन जीआरपी दोराहा के एएसआई हिम्मत सिंह ने यह पुष्टि जरूर की कि उनकी हद में एक जगह नारे लिखे थे जो मिटा दिए गए और सीनियर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।