भास्कर न्यूज | अमृतसर कलिंगा भारती फाउंडेशन की पहल और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एसजी ठाकर िसंह आर्ट गैलरी में स्वामी रामतीर्थ की 150वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया गया। समागम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम ओपी सोनी और विशेष मेहमान के रूप में भाजपा के जिला प्रधान हरविंदर संंधू, पूर्व पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। समागम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज उनके सिद्धांतों की समाज को जरूरत है। इस मौके पर स्वामी सहजदीप, स्वामी स्वरूपानंद, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी पीके मिश्रा, सांस्कृ़तिक मंत्रालय से प्रियंका चंद्रा, आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर सत्यभूषण दास आदि मौजूद रहे। समागम के आखिर में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। भास्कर न्यूज | अमृतसर कलिंगा भारती फाउंडेशन की पहल और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एसजी ठाकर िसंह आर्ट गैलरी में स्वामी रामतीर्थ की 150वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया गया। समागम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम ओपी सोनी और विशेष मेहमान के रूप में भाजपा के जिला प्रधान हरविंदर संंधू, पूर्व पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। समागम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज उनके सिद्धांतों की समाज को जरूरत है। इस मौके पर स्वामी सहजदीप, स्वामी स्वरूपानंद, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी पीके मिश्रा, सांस्कृ़तिक मंत्रालय से प्रियंका चंद्रा, आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर सत्यभूषण दास आदि मौजूद रहे। समागम के आखिर में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले
जालंधर में पति की हत्या:4 बच्चों की मां, प्रेमी संग मिलकर रोज देती थी जहर, विसरा रिपोर्ट में खुलासा; चैट-रिकॉर्डिंग मिले पंजाब के जालंधर में दो साल पहले एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। करीब दो साल की जांच के बाद सामने आया है कि मृतक जालंधर कैंट के गांव कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी को उसकी पत्नी सोनिया किसी गैर मर्द के साथ संबंध में थी। इसी के चलते वह रोजाना थोड़ा थोड़ा कर हैप्पी की जहर दे रही थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। पुलिस द्वारा भेजे गए विसरा (डिप फोरेंसिक) सैंपल की रिपोर्ट आई तो उसमें ये खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी देरी के मामला दर्ज कर लिया है। इस केस में पुलिस ने हैप्पी की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी मनजिंदर सिंह निवासी कुक्कड़ पिंड को नामजद किया है। इसकी पुष्टि थाना जालंधर कैंट के एसएचओ हरभजन लाल ने की है। उन्होंने कहा- जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पिता ने जहर देने के लगाए थे आरोप, फिर हुआ पोस्टमार्टम कुक्कड़ पिंड के रहने वाले हैप्पी के पिता बलदेव सिंह द्वारा दी गई शिकायत में उन्होंने कहा था कि उसके बेटे हैप्पी की शादी करीब 17 साल पहले सोनिया के साथ हुई थी। उक्त शादी से दोनों को 4 बच्चे थे। बलदेव ने कहा- मेरे बेटे को बहु के नाजायज संबंधों के बारे में पता चल गया था। बता दें कि हैप्पी का शव परिवार को 10 नवंबर 2022 को गांव हरिमानपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। 25 नवंबर 2022 को सोनिया घर से कहीं चली गई थी। परिवार सोनिया को काफी देर तक ढूंढता रहा, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। इसे लेकर परिवार द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बेटे का रूम चेक करने पर मिला सोनिया का फोन जब सोनिया का कुछ नहीं पता चला तो परिवार ने अपने बेटे हैप्पी की कमरा चेक करना शुरू किया। जहां से सोनिया का मोबाइल परिवार को मिला। फोन चेक करने पर सोनिया को अपने मनजिंदर के साथ चैट और कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग मिली। फोन से कुछ प्रूफ ऐसे भी मिले, जिसमें दोनों हैप्पी की मारने की साजिश रच रहे थे। जिसके बाद परिवार द्वारा मामले की शिकायत दी गई। जिसके बाद मामले की लंबी जांच चली और शनिवार को आई विसरा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया।
लुधियाना में AAP नेता ने मांगी माफी:पुलिस को दिया स्पष्टीकरण, बोले- गलती से अपलोड हुई हथियार वाली वीडियो
लुधियाना में AAP नेता ने मांगी माफी:पुलिस को दिया स्पष्टीकरण, बोले- गलती से अपलोड हुई हथियार वाली वीडियो लुधियाना के AAP के एक नेता द्वारा गत दिनों हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वी़डियो अपलोड करने के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता ने अपना स्पष्टीकरण दिया और साथ ही पुलिस विभाग से माफी मांगी। उनका कहना है कि ये वीडियो पांच साल पुरानी थी। लुधियाना के लाडोवाल के अधीन आने वाले गांव तलवंडी कलां के आम आदमी पार्टी नेता नछतर सिंह लक्की ने पूरे मामले पर सफाई देते कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ जो वीडियो अपलोड हुई थी, वह उनके द्वारा नहीं, बल्कि घर में एक छोटे बच्चे द्वारा गलती से अपलोड हो गई। कुछ समय बाद जैसे ही उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया था। पांच साल पुरानी थी वीडियो लक्की ने बताया कि वीडियो पांच साल पुरानी थी और रिवाल्वर भी लाईसेंसी था, जोकि उनके किसी रिश्तेदार का था। गलती से वीडियो अपलोड हुई थी, जिसे लेकर वह पुलिस विभाग से भी माफी मांगते हैं। हथियार समेत वीडियो डालना है कानूनी अपराध बता दें कि, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना कानूनी अपराध है, जिसे सरकार द्वारा भी पुलिस विभाग को सख्ती से आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पे डाले तो तुरंत एक्शन लिया जाए। इस बाबत लक्की के समर्थन में अन्य लोग भी सामने आए और कहा कि लक्की पार्टी का वफादार सिपाही है और वह ऐसी गलती नहीं कर सकता।
बठिंडा में ट्रेन से टकराया युवक:शव के कई टुकड़े हुए; क्रॉस करते समय हादसा हुआ
बठिंडा में ट्रेन से टकराया युवक:शव के कई टुकड़े हुए; क्रॉस करते समय हादसा हुआ बठिंडा के बीकानेर रेलवे लाइन पर फाटक के पास एक युवक रेलवे क्रॉस करते ट्रेन के आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके मुताबिक, वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था। नवयुवक की लाश कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। सहारा टीम ने मृतक की लाश को इकट्ठा करके अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है।