भास्कर न्यूज | अमृतसर कलिंगा भारती फाउंडेशन की पहल और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एसजी ठाकर िसंह आर्ट गैलरी में स्वामी रामतीर्थ की 150वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया गया। समागम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम ओपी सोनी और विशेष मेहमान के रूप में भाजपा के जिला प्रधान हरविंदर संंधू, पूर्व पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। समागम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज उनके सिद्धांतों की समाज को जरूरत है। इस मौके पर स्वामी सहजदीप, स्वामी स्वरूपानंद, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी पीके मिश्रा, सांस्कृ़तिक मंत्रालय से प्रियंका चंद्रा, आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर सत्यभूषण दास आदि मौजूद रहे। समागम के आखिर में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। भास्कर न्यूज | अमृतसर कलिंगा भारती फाउंडेशन की पहल और केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को एसजी ठाकर िसंह आर्ट गैलरी में स्वामी रामतीर्थ की 150वीं जयंती पर सेमिनार आयोजित किया गया। समागम में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम ओपी सोनी और विशेष मेहमान के रूप में भाजपा के जिला प्रधान हरविंदर संंधू, पूर्व पार्षद विकास सोनी शामिल हुए। समागम में वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि आज उनके सिद्धांतों की समाज को जरूरत है। इस मौके पर स्वामी सहजदीप, स्वामी स्वरूपानंद, बीएसएफ के पूर्व डीजीपी पीके मिश्रा, सांस्कृ़तिक मंत्रालय से प्रियंका चंद्रा, आईआईएम लखनऊ के डायरेक्टर सत्यभूषण दास आदि मौजूद रहे। समागम के आखिर में रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
हाईकोर्ट ने SIT को लगाई फटकार:लॉरेंस केस में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करने का मामला, ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई पर रोक
हाईकोर्ट ने SIT को लगाई फटकार:लॉरेंस केस में कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल करने का मामला, ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई पर रोक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में मोहाली की अदालत में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कैंसिलेशन रिपोर्ट फाइल की है। इस चीज को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए मामले की जांच कर रही SIT को फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि जब कल इस मामले की सुनवाई चल रही थी तो कैंसिलेशन रिपोर्ट के बारे में क्यों नहीं बताया गया। इसके बाद अदालत ने ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर स्टे लगा दिया है। वहीं, अब मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर तय की है। कल ऐसे चली थी केस की सुनवाई लारेंस बिश्नोई के पुलिस कस्टडी से इंटरव्यू मामले की जांच हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी कर रही है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि एक इंटरव्यू खरड़ साईआईए व दूसरा राजस्थान में हुआ है। एसआईटी खरड़ में हुए इंटरव्यू की जांच कर रही है। एसआईटी की तरफ से कल अदालत में सुनवाई के दौरान बताया था कि इसके लिए चार अधिकारी जिम्मेदार है। चारों की भूमिका बारे भी बताया था। साथ ही कहा था कि इस मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले शोकॉज नोटिस जारी किए गए थे। वहीं, अब दस दिनों के भीतर उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अदालत ने एसआईटी की भूमिका की तारीफ की थी। हालांकि अदालत ने कहा कि एसआईटी कोर्ट ने बनाई है तो कैंसिलेशन रिपोर्ट उन्हें बताए बिना कैसे दाखिल कर दी गई।
लहंदे पंजाब के उजड़े परिवारों के हरियाणा में तोड़े घर:SGPC प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरान; सरकार से सहायता की रखी मांग
लहंदे पंजाब के उजड़े परिवारों के हरियाणा में तोड़े घर:SGPC प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरान; सरकार से सहायता की रखी मांग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने लहंदे पंजाब (पश्चिमी पंजाब) से बंटवारे के समय हरियाणा के करनाल जिले में अमुपुर गांव में में बसे चार सिख परिवारों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई का विरोध किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई का संज्ञान लेते हुए आज मंगलवार को SGPC का एक प्रतिनिधिमंडल गांव अमुपुर पहुंचा। प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और 1-1 लाख रुपए का चैक सौंपा। SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एक कमेटी का गठन किया, जिसमें शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरभजन सिंह मसाना, जूनियर उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह खालसा, सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल और धर्म प्रचार समिति के सदस्य तेजिंदरपाल सिंह लाडवां शामिल हैं। SGPC के इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और जमीनी स्तर पर पूरी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि SGPC की तरफ से हरियाणा सरकार की धक्केशाही और दमन का पुरजोर विरोध किया जाएगा। सहायता देने की घोषणा SGPC ने चारों पीड़ित सिख परिवारों को एक-एक लाख रुपए की प्रारंभिक सहायता देने की घोषणा की और राज्य में हरियाणा की भाजपा सरकार के अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की। हरियाणा सरकार से इन परिवारों के साथ न्याय करने को कहा। भाजपा की सिख विरोधी नीतियां इससे उजागर हुई SGPC ने मानवाधिकार से जुड़े संगठनों और कार्यकर्ताओं से हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा सिखों के खिलाफ इस धक्के के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। मसाना ने सभी सिख संगठनों और संगठनों से भी अपील की कि वे इन परिवारों की यथासंभव मदद करें, ताकि इस दुख की घड़ी में उन्हें सहारा मिल सके। शिरोमणि कमेटी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार की सिख विरोधी कार्रवाई की कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार की इस कार्रवाई से सिखों में गहरा गुस्सा है। इस कार्रवाई से भाजपा की सिख विरोधी नीति एक बार फिर उजागर हो गई है। हरियाणा सरकार सिखों से कर रही धक्का SGPC सदस्यों ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार हरियाणा में सिखों के साथ किस तरह से धक्का कर रही है। खुद को भाजपा नेता बताने वाले सिखों को बताना चाहिए कि बीजेपी सरकार के राज्य में सिखों के घर क्यों तोड़े जा रहे हैं। SGPC ने कुरूक्षेत्र में कार्यरत हरियाणा सरकार द्वारा नामित हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधियों की भी कड़ी निंदा की और कहा कि कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने अमुपुर में पीड़ित सिख परिवारों से मुलाकात नहीं की नहीं पहुंचे। विभाजन के समय उजड़ कर यहां बसे थे परिवार पीड़ित बूटा सिंह ने जानकारी साझा की कि वे चार भाई हैं। उनका परिवार देश के विभाजन के बाद लहंदे पंजाब से आकर अमूपुर गांव के इस स्थान पर बस गया था। लेकिन 26 जून 2024 को अचानक सरकारी अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ चारों परिवारों के घर को तोड़ दिया।
फतेहगढ़ साहिब में आज प्रियंका गांधी का दौरा:राहौण मंडी में होगी न्याय संकल्प रैली, चुनाव प्रचार में झोंकेंगी ताकत
फतेहगढ़ साहिब में आज प्रियंका गांधी का दौरा:राहौण मंडी में होगी न्याय संकल्प रैली, चुनाव प्रचार में झोंकेंगी ताकत एक जून को पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होने जा रहा है। देशभर में मतदान के इस अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी पंजाब दौरे पर आ रही हैं। वे सबसे पहले शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में प्रचार करेंगी। खन्ना में हो रही रैली, सभी तैयारियां मुकम्मल फतेहगढ़ साहिब के अधीन आते खन्ना विधान सभा हलके में कांग्रेस की यह न्याय संकल्प रैली हो रही है। खन्ना सभी नौ विधान सभा हलकों में मध्य में होने के चलते यहां रैली की जा रही है। खन्ना से समराला जाते रोड पर स्थित राहौण मंडी में पंडाल सजाया गया है। यहां पंजाब कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप भी मौजूद रहेगी। प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर अमर सिंह के लिए प्रचार करेंगी। स्टेडियम में बनाया हेलीपैड, सुरक्षा चाकचौबंद प्रियंका गांधी पहले दिल्ली से सीधे चंडीगढ़ आएंगी। चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर में खन्ना पहुंचेंगी। खन्ना के एएस कॉलेज के स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है। वहां से प्रियंका की गाड़ियों का काफिला करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रैली स्थल आएगा। जिसके बाद फिर प्रियंका हेलीकॉप्टर में पटियाला के लिए रवाना होंगी। डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 11 बजे प्रियंका खन्ना आएंगी।