रेवाड़ी में कंपनी सुपरवाइजर की मौत:ड्यूटी से लौटते वक्त बाइक को होंडा सिटी कार ने मारी टक्कर; मौके से भागा आरोपी

रेवाड़ी में कंपनी सुपरवाइजर की मौत:ड्यूटी से लौटते वक्त बाइक को होंडा सिटी कार ने मारी टक्कर; मौके से भागा आरोपी

हरियाणा में रेवाड़ी शहर के बावल रोड स्थित बिठवाना चौक पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया। हालांकि टक्कर लगने के बाद उसकी कार की नंबर प्लेट गिरने से रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के बसई रोड निवासी अरविंद (33) रेवाड़ी के बावल स्थित सनवीन कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था और बिठवाना के समीप यूनिक विहार कॉलोनी में रहता था। इसी कंपनी में कार्यरत सुपरवाइज अरविंद के दोस्त शक्ति नगर पार्ट-2 निवासी शुभम ने बताया कि B शिफ्ट ड्यूटी करने के बाद वे दोनों अलग-अलग बाइक से वापस रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। बिठवाना के समीप पहुंचने के बाद जैसे ही अरविंद ने अपनी बाइक को यूनिक विहार की तरफ मोड़ा तो अचानक रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। शुभम ने बताया कि टक्कर लगने के बाद अरविंद काफी दूर तक उछला और सड़क पर लहुलुहान होकर गिर गया। हादसे के वक्त वह चंद कदम पीछे ही था। उसने तुरंत अपनी बाइक को रोका और अरविंद को संभालते हुए तुरंत एंबुलैंस को कॉल की। इस बीच आरोपी चालक मौके से भाग गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके से होंडा सिटी कार की नंबर प्लेट मिली, जिस पर दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर मिले। साथ ही अरविंद को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अरविंद के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही शुभम की शिकायत पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। हरियाणा में रेवाड़ी शहर के बावल रोड स्थित बिठवाना चौक पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया। हालांकि टक्कर लगने के बाद उसकी कार की नंबर प्लेट गिरने से रजिस्ट्रेशन नंबर का पता चल गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के बसई रोड निवासी अरविंद (33) रेवाड़ी के बावल स्थित सनवीन कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था और बिठवाना के समीप यूनिक विहार कॉलोनी में रहता था। इसी कंपनी में कार्यरत सुपरवाइज अरविंद के दोस्त शक्ति नगर पार्ट-2 निवासी शुभम ने बताया कि B शिफ्ट ड्यूटी करने के बाद वे दोनों अलग-अलग बाइक से वापस रेवाड़ी की तरफ आ रहे थे। बिठवाना के समीप पहुंचने के बाद जैसे ही अरविंद ने अपनी बाइक को यूनिक विहार की तरफ मोड़ा तो अचानक रेवाड़ी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी। शुभम ने बताया कि टक्कर लगने के बाद अरविंद काफी दूर तक उछला और सड़क पर लहुलुहान होकर गिर गया। हादसे के वक्त वह चंद कदम पीछे ही था। उसने तुरंत अपनी बाइक को रोका और अरविंद को संभालते हुए तुरंत एंबुलैंस को कॉल की। इस बीच आरोपी चालक मौके से भाग गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके से होंडा सिटी कार की नंबर प्लेट मिली, जिस पर दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर मिले। साथ ही अरविंद को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अरविंद के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साथ ही शुभम की शिकायत पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर