रेवाड़ी में चालान काटने पर मचा बवाल:व्यापारियों ने बाजार बंद किया; नगर परिषद टीम पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप

रेवाड़ी में चालान काटने पर मचा बवाल:व्यापारियों ने बाजार बंद किया; नगर परिषद टीम पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में गुरुवार को मोती चौक बाजार बंद कर व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि वह नगर परिषद के उन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं जिन्होंने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया है। साथ ही नियमों के विपरित जाकर चालान किया है। अमित यादव सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक दुकानें बंद रहेंगी। अगर जरूरत पड़ी तो पूरा बाजार भी बंद हो सकता है। बाजार बंद देख भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने हाथ जोड़कर व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील की, मगर व्यापारी कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। पीली पट्‌टी के अंदर रखे सामान का चालान काटा बुधवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। मोती चौक के व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने उन दुकानदारों के चालान काटे, जिन्होंने पीली पट्टी के अंदर अपना सामान रखा हुआ था। जबकि नियम के मुताबिक पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वालों के चालान काटे जाने चाहिए थे, जिस पर सभी व्यापारी सहमत भी थे। लगातार दो दिन शांतिपूर्ण कार्रवाई चल रही थी। व्यापारियों का यह भी आरोप था कि इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुरा व्यवहार भी किया। साथ ही कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते व्यापारी एकजुट हो गए और अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन करने लगे। व्यापारी अमित और रमेश ने बताया कि मोती चौक के पास नगर परिषद ने गलत व्यवहार किया है, जिस वजह से व्यापारी काफी आहत हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो जल्द ही बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी एकजुट हैं। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में गुरुवार को मोती चौक बाजार बंद कर व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि वह नगर परिषद के उन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं जिन्होंने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया है। साथ ही नियमों के विपरित जाकर चालान किया है। अमित यादव सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक दुकानें बंद रहेंगी। अगर जरूरत पड़ी तो पूरा बाजार भी बंद हो सकता है। बाजार बंद देख भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने हाथ जोड़कर व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील की, मगर व्यापारी कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। पीली पट्‌टी के अंदर रखे सामान का चालान काटा बुधवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। मोती चौक के व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने उन दुकानदारों के चालान काटे, जिन्होंने पीली पट्टी के अंदर अपना सामान रखा हुआ था। जबकि नियम के मुताबिक पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वालों के चालान काटे जाने चाहिए थे, जिस पर सभी व्यापारी सहमत भी थे। लगातार दो दिन शांतिपूर्ण कार्रवाई चल रही थी। व्यापारियों का यह भी आरोप था कि इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुरा व्यवहार भी किया। साथ ही कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते व्यापारी एकजुट हो गए और अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन करने लगे। व्यापारी अमित और रमेश ने बताया कि मोती चौक के पास नगर परिषद ने गलत व्यवहार किया है, जिस वजह से व्यापारी काफी आहत हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो जल्द ही बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी एकजुट हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर