रेवाड़ी में शराब ठेके पर रिकवरी मैन से कैश लूटा:2 बाइकों पर आए 5 बदमाश, ठेके के सेल्समैन को भी पीटा, गाड़ी के शीशे तोड़े

रेवाड़ी में शराब ठेके पर रिकवरी मैन से कैश लूटा:2 बाइकों पर आए 5 बदमाश, ठेके के सेल्समैन को भी पीटा, गाड़ी के शीशे तोड़े

हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेके के बाहर रिकवरी मैन से गाड़ी का शीशा तोड़कर 4 लाख रुपए लूट लिए। शराब ठेके के सेल्समैन व कैश लेने आए रिकवरी मैन को भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने धारूहेड़ा थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। धारूहेड़ा के खलियावास मोहल्ला निवासी सौरव ने बताया कि वह सविन वाईन्स में कैश रिकवरी इंचार्ज का कार्य करता है। 23 मार्च की रात वह ग्रुप की दुकानों से कैश क्लेक्शन कर रहा था। वह टीसीआई, संगवाड़ी, भुडला, पाचौर, निगनियावास, वरूणा से कैश लेकर खिजुरी पहुंचा था। यहां पर उसने पिकअप गाड़ी शराब ठेके के बाहर रोकी। ठेके का सेल्समैन विकास उसे गाड़ी में कैश देकर गया। जिसे उसने कंडक्टर साइड वाली सीट पर रख लिया। चेहरे पर लगा रखा था नकाब कैश लेनदेन के दौरान 2 बाइकों पर सवार होकर वहां 5 बदमाश आए। सभी आरोपियों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखे थे। नकाबपोश बदमाशों ने आते ही विकास व उसको पीटना शुरू कर दिया। पिकअप गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कंडक्टर साइड सीट पर रखा 4 लाख रुपए कैश उससे छीनकर ले गए। दो टीमों का कर दिया है गठन धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी SI सुरेश कुमार ने बताया कि ठेके के रिकवरी मैन की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। CIA व उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हैं। ठेके के CCTV में आरोपी नहीं आए हैं। आसपास के एरिया में लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा। हरियाणा के रेवाड़ी में शराब ठेके के बाहर रिकवरी मैन से गाड़ी का शीशा तोड़कर 4 लाख रुपए लूट लिए। शराब ठेके के सेल्समैन व कैश लेने आए रिकवरी मैन को भी लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने धारूहेड़ा थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। धारूहेड़ा के खलियावास मोहल्ला निवासी सौरव ने बताया कि वह सविन वाईन्स में कैश रिकवरी इंचार्ज का कार्य करता है। 23 मार्च की रात वह ग्रुप की दुकानों से कैश क्लेक्शन कर रहा था। वह टीसीआई, संगवाड़ी, भुडला, पाचौर, निगनियावास, वरूणा से कैश लेकर खिजुरी पहुंचा था। यहां पर उसने पिकअप गाड़ी शराब ठेके के बाहर रोकी। ठेके का सेल्समैन विकास उसे गाड़ी में कैश देकर गया। जिसे उसने कंडक्टर साइड वाली सीट पर रख लिया। चेहरे पर लगा रखा था नकाब कैश लेनदेन के दौरान 2 बाइकों पर सवार होकर वहां 5 बदमाश आए। सभी आरोपियों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखे थे। नकाबपोश बदमाशों ने आते ही विकास व उसको पीटना शुरू कर दिया। पिकअप गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाशों ने कंडक्टर साइड सीट पर रखा 4 लाख रुपए कैश उससे छीनकर ले गए। दो टीमों का कर दिया है गठन धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी SI सुरेश कुमार ने बताया कि ठेके के रिकवरी मैन की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। CIA व उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हैं। ठेके के CCTV में आरोपी नहीं आए हैं। आसपास के एरिया में लगे CCTV खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर