हरियाणा के रेवाड़ी में होली की रात चोर कैश व जेवर ले गए। घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था। जब सुबह घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के शिव नगर की गली नंबर 5 निवासी वर्षा रानी ने बताया कि वे मूल रूप से चरखी दादरी के रहने वाली है। उसका पति सुधीर यहां एक कंपनी में जॉब करता है। होली के दिन वह मकान पर ताला लगाकर गांव आसरा का माजरा गई हुई थी। मकान मालिक ने उसे फोन कर सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। यै सामान हो गया चोरी चोरी होने की सूचना पर वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर से 93 हजार रुपए कैश, सोने की कंठी, चांदी की पायल, बच्चों के चांद-पत्री सोने के, सोने की चेन, सोने का कड़ा, अंगूठी चोरी हो चुके थे। चोरी की वारदात रात के समय हुई है, जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दो लोग बाइक पर आकर घटना को अंजाम दे गए हैं। फुटेज के आधार पर हो रही जांच: ASI विभुरंजन सिटी थाना के जांच अधिकारी ASI विभुरंजन ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की बाइक की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। हरियाणा के रेवाड़ी में होली की रात चोर कैश व जेवर ले गए। घटना के समय परिवार बाहर गया हुआ था। जब सुबह घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के शिव नगर की गली नंबर 5 निवासी वर्षा रानी ने बताया कि वे मूल रूप से चरखी दादरी के रहने वाली है। उसका पति सुधीर यहां एक कंपनी में जॉब करता है। होली के दिन वह मकान पर ताला लगाकर गांव आसरा का माजरा गई हुई थी। मकान मालिक ने उसे फोन कर सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है। यै सामान हो गया चोरी चोरी होने की सूचना पर वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर से 93 हजार रुपए कैश, सोने की कंठी, चांदी की पायल, बच्चों के चांद-पत्री सोने के, सोने की चेन, सोने का कड़ा, अंगूठी चोरी हो चुके थे। चोरी की वारदात रात के समय हुई है, जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दो लोग बाइक पर आकर घटना को अंजाम दे गए हैं। फुटेज के आधार पर हो रही जांच: ASI विभुरंजन सिटी थाना के जांच अधिकारी ASI विभुरंजन ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। चोरी की वारदात को अंजाम देने आए चोरों की बाइक की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
