रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान

रेवाड़ी रेल मार्ग पर 16 ट्रेन कैंसिल:किया जा रहा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यातायात हुआ प्रभावित, यात्री परेशान

पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर