पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडों के मध्य स्थित दामोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 16 ट्रेन कैंसिल की गई हैं। यह ट्रेन रहेंगी कैंसिल 1. गाडी संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 13424, अजमेर-भागलपुर रेलसेवा दिनांक 07.09.24 व 14.09.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 30.08.24 व 06.09.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 18010, अजमेर-संतरागांछी रेलसेवा दिनांक 01.09.24 व 08.09.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 18207, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 18208, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 27.08.24, 03.09.24 व 10.09.24 को रद्द रहेगी। 7. गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 8. गाडी संख्या 18214, अजमेर-दुर्ग रेलसेवा दिनांक 09.09.24 को रद्द रहेगी। 9. गाडी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी। 10. गाडी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी। 11. गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा दिनांक 24.08.24 व 31.08.24 को रद्द रहेगी। 12. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 25.08.24 व 01.09.24 को रद्द रहेगी। 13. गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा दिनांक 29.08.24, 05.09.24 व 12.09.24 को रद्द रहेगी। 14. गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 26.08.24, 02.09.24 व 09.09.24 को रद्द रहेगी। 15. गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी। 16. गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में कांग्रेस को झटका, किरण-श्रुति चौधरी BJP जॉइन करेंगी:पूर्व CM बंसीलाल की MLA बहू-पोती; राहुल गांधी के आगे विरोध जता चुकीं
हरियाणा में कांग्रेस को झटका, किरण-श्रुति चौधरी BJP जॉइन करेंगी:पूर्व CM बंसीलाल की MLA बहू-पोती; राहुल गांधी के आगे विरोध जता चुकीं हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु और भिवानी के तोशाम से MLA किरण चौधरी कल कांग्रेस छोड़ रही है। सूत्रों के अनुसार, किरण अपनी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ कल (19 जून) को ही BJP जॉइन करेगी। दोनों दिल्ली जाकर BJP हेडक्वार्टर में पार्टी में शामिल होगी। सोमवार को दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है। किरण चौधरी लोकसभा चुनाव में अपनी बेटी श्रुति चौधरी की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट कटने के बाद से ही नाराज दिख रही थी। किरण ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार राजनीतिक तौर पर उन्हें खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए। उनके अलावा कांग्रेस के एक और नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा है। हालांकि कुलदीप अभी कांग्रेस में ही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द वह भी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट मांग रही थी श्रुति, हुड्डा के करीबी को मिली
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को हरियाणा में 5-5 सीटों पर जीत मिली है। किरण चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से अपनी बेटी श्रुति चौधरी टिकट मांग रही थी। उनकी बेटी इस सीट पर एक बार सांसद भी रह चुकी है, लेकिन पार्टी ने इस बार श्रुति की टिकट काटकर पूर्व सीएम हुड्डा के खास महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को दे दी। जिससे किरण नाराज हो गई और चुनावी प्रचार से भी पूरी तरह दोनों ने दूरी बना ली। हालात ये बने कि राव दान सिंह चुनाव हार गए। कुलदीप शर्मा करनाल सीट से थे दावेदार
इसी तरह करनाल सीट से पूर्व डिप्टी स्पीकर कुलदीप शर्मा दावेदारी जता रहे थे। यहां भी उनकी बजाय युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को बीजेपी के हैवीवेट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने उतार दिया। दिव्यांशु बुद्धिराजा और कुलदीप शर्मा दोनों ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास हैं। टिकट नहीं मिलने के कारण कुलदीप शर्मा एक तरह से घर बैठ गए। कुलदीप ने बुद्धिराजा के चुनाव में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसकी वजह से इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बुरी तरह हार गए। सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप शर्मा सभी कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं। पांच सीटें जीतने के बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत करनाल से ही की है। 16 जून को करनाल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में कुलदीप शर्मा नहीं आए। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कुलदीप शर्मा कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। किरण-श्रुति को राज्यसभा भेजने के भी आसार
दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है। प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार हैं। ऐसे में राज्यसभा में बीजेपी के ही किसी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। चर्चा इस बात की है कि बीजेपी हरियाणा में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को पार्टी में शामिल कराकर राज्यसभा में भेज सकती है। इनमें किरण चौधरी या उनकी बेटी श्रुति चौधरी का नाम टॉप पर है।किरण चौधरी के लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी में जाने की चर्चा चल रही थी। हालांकि माहौल को भांपकर किरण चौधरी शांत रही, लेकिन बेटी की टिकट कटने और फिर पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें इग्नोर करने से वे काफी आहत हुई। मीडिया के सामने किरण कई बार कह चुके है कि उन्हें दबाने और खत्म करने की साजिशें की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण चेहरे के तौर पर कुलदीप शर्मा को पार्टी में शामिल कराकर उन्हें भी राज्यसभा में भेजा जा सकता है, लेकिन इसके चांस कम है। क्योंकि हरियाणा से पहले ही बीजेपी निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को समर्थन कर राज्यसभा भेज चुकी है। कई गुटों में बंटी कांग्रेस, हुड्डा ग्रुप भारी
हरियाणा में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। एक गुट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो दूसरा उनके एंटी एसआरके ( कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ) गुट बना हुआ है। इसके अलावा पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी अपनी अलग राह चुने हुए हैं। कैप्टन भी इस बार गुरुग्राम सीट से दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनकी टिकट काटकर हुड्डा की सिफारिश पर फिल्म स्टार राज बब्बर को टिकट दे दी। हालांकि राज बब्बर भी राव इंद्रजीत सिंह से चुनाव हार गए। मौजूदा वक्त में हुड्डा का गुट भारी है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बैठे उदयभान भी उनके ही ग्रुप के हैं। हुड्डा से खटपट में कई नेता कर चुके किनारा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से खटपट के चलते पहले भी कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई जैसे बड़े नेता भी शामिल है। राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए 2014 में पार्टी छोड़ी तो कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाए जाने के कारण 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे। फिलहाल राव इंद्रजीत सिंह केंद्र सरकार में मंत्री तो कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा सीट को लेकर दावेदारी जता रहे है। बिश्नोई हिसार सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनकी टिकट काटकर चौधरी रणजीत चौटाला को चुनाव लड़ाया, लेकिन चौटाला कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश से चुनाव हार गए। कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सबको भविष्य चुनने का अधिकार
किरण चौधरी के भाजपा जॉइन करने के सवाल पर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हर नेता को अपना भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है। अगर उन्हें वहां अपना भविष्य नजर आता है तो वह फैसला ले सकती हैं।
पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान
पानीपत की इंडस्ट्री में भीषण आग:चिंगारी ने लिया विकराल रूप; विदेशों में भेजा जाता था माल, आग से बिल्डिंग को बड़ा नुकसान हरियाणा की औद्योगिक नगरी पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की दोपहर बाद एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में उठी चिंगारी ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में अभी भी आग लगी है और उस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी आग बेकाबू है। फैक्ट्री के भीतर से एक गैस सिलेंडर बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए पानीपत और आसपास के इलाके से दमकल की गाडि़यां मंगाई गई है। करीब 15 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई है। करीब 10 हजार वर्ग गज में बनी फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत है और पूरी बिल्डिंग आग में आग लगी है। आग इतनी भयंकर बताई जा रही है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। पूरे क्षेत्र में आकाश में केवल धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। प्लॉट नंबर 150 वायदा ओवरसीज जो तीन मंजिल बनी हुई है। शाम 6:15 बजे तक इसमें आग लगी हुई है। फैक्ट्री के मालिक का नाम अजय नाथ और मैनेजर अजय चाहर बताया जाता है। इंडस्ट्री के मैनेजर अजय चाहर ने बताया कि रविवार होने के चलते इंडस्ट्री बंद थी। हादसे के वक्त कोई मजदूर भी काम नहीं कर रही थी। इंडस्ट्री में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने आग लगने की सूचना दी। इंडस्ट्री में काफी माल रखा हुआ था, जो कि विदेशों में हाल में ही भेजा जाना था। मालिक दिल्ली में रहते हैं। विदेशों में होता था सामान सप्लाई
बताया जा रहा है कि यह इंडस्ट्री 2000 वर्ग गज बनी हुई थी। जिसमें बाथ मैट मेड इंडस्ट्री का मुख्य तौर पर काम होता था। यहां से सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते थे। यह आग, इंडस्ट्री के जिस मुख्य हिस्से पर लगी है, वहां माल व कीमती मशीनरी रखी हुई है। आग में बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना है। यहां रखी कई मशीनरी भी विदेशी हैं।
भूपेंद्र हुड्डा बोले-BJP बौखलाहट में अपनों को बना रही निशाना:एग्जिट पोल छलावा; कांग्रेस जीत सकती है 10 सीटें, जल्द आएगी जिलाध्यक्षों की लिस्ट
भूपेंद्र हुड्डा बोले-BJP बौखलाहट में अपनों को बना रही निशाना:एग्जिट पोल छलावा; कांग्रेस जीत सकती है 10 सीटें, जल्द आएगी जिलाध्यक्षों की लिस्ट हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान का रुझान देखकर भाजपा बौखला गई है। भाजपा अब अपने ही लोगों को निशाना बना रही है। कांग्रेस में कहीं किसी ने कोई भितरघात नहीं किया, सभी ने मिल कर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस का चुनाव तो जनता ही लड़ रही थी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को जींद के कंडेला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर चल रही थी। कांग्रेस सभी दस सीटें भी जीत सकती है। एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सब छलावा है, वह जनता पर विश्वास करते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट जल्द कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं होने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संगठन की तरफ से सूची पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा चुनाव से पहले ही घोषणा होनी थी, लेकिन चुनाव में पूरा अमला व्यस्त हो गया। जल्द ही जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मजबूत संगठन सबके सामने होगा। किसानों को नहीं पड़ेगी आंदोलन की जरूरत शनिवार को राकेश टिकैत द्वारा आंदोलन के लिए किसानों को तैयार करने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। एक ही झटके में किसानों की सभी मांग पूरी कर दी जाएगी। एमएसपी के लिए गारंटी कानून से लेकर किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे। दुष्यंत ने अपने स्वार्थ में परिवार को बांटा इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा उचाना हलके के गांव अलेवा में पहुंचे। यहां दुष्यंत चौटाला द्वारा दीपेंद्र हुड्डा को जितवाने के लिए कांग्रेस के दूसरे नेताओं की टिकट कटवाने के बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वे अपनी पार्टी को पहले देख ले। अपने स्वार्थ के लिए दुष्यंत चौटाला ने खुद के परिवार को ही कटवा (बांट) दिया। चुनाव में मुद्दों के लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि ये विफल सरकार है।