हरियाणा की बेटी राजस्थान में जज बनी:पिता की मौत हो चुकी, चाचा ने पढ़ाया, छोटी बहन बोली- रातभर पढ़ती थी

हरियाणा की बेटी राजस्थान में जज बनी:पिता की मौत हो चुकी, चाचा ने पढ़ाया, छोटी बहन बोली- रातभर पढ़ती थी

हरियाणा के करनाल की बेटी वर्षा राजस्थान में जज बन गई हैं। वर्षा को राजस्थान कैडर में 65वीं रैंक मिली है। परिवार और कलसौरा गांव के लोगों ने जज बेटी का फूलमालाएं पहनाकर और ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया। बता दें कि वर्षा के पिता का निधन हो चुका है। वर्षा को उनके चाचा ने पढ़ाया है। वर्षा ने पहले एलएलबी की पढ़ाई की थी, उसके बाद वह ज्यूडिशियरी की तैयारी कर रही थी। वर्षा ने बताया कि किसी भी काम में सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। अगर हम इस मुकाम को पाने की ठान लें तो एक न एक दिन यह मुकाम हमें मिल ही जाता है। उनके माता-पिता ने जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो गया है। कैसे की तैयारी?
वर्षा ने बताया कि उनकी स्कूली पढ़ाई गांव के ही एक निजी स्कूल से हुई। फिर उन्होंने केवीडीएवी कॉलेज करनाल से बीएससी की। फिर बाबैन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की। इस साल मई में एलएलबी पूरी हुई और फिर जज बनने के लिए एग्जाम दिया और वो भी क्लियर हो गई। ज्यादातर पढ़ाई घर बैठे ही की और ऑनलाइन कोचिंग भी ली। युवाओं को संदेश युवाओं को संदेश देते हुए वर्षा ने कहा कि अपने से बड़ों और माता-पिता का आदर करें। उनके दिए संस्कारों को अपने आचरण में उतारें और खूब पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। मेरे माता-पिता ने भी मुझे संस्कार दिए हैं, उनकी बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। पिता की मौत के बाद चाचा का साथ
वर्षा के चाचा ने बताया कि उनके भाई यानी वर्षा के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटी को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूरा परिवार एकजुट हो गया और उसे पिता की कमी कभी महसूस नहीं होने दी। उसके सपने को साकार करने के लिए पूरा परिवार एक साथ खड़ा रहा। आज हम कितने खुश हैं, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। छोटी बहन बोली- रात को उठती थी तो उसे पढ़ाई करते हुए पाती थी
वर्षा की छोटी बहन भी एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। छोटी बहन प्राची कहती है कि उसकी बहन ने बहुत मेहनत की है। रात को जब भी उठती थी तो बहन को पढ़ाई करते हुए पाती थी। तब हम उसे कहते थे कि थोड़ा आराम कर लो, लेकिन उसमें लक्ष्य हासिल करने का जुनून था। कलसौरा के सरपंच ने दी बधाई
गांव कलसौरा के सरपंच ने बेटी के जज बनने पर बधाई दी। उन्होंने बेटी के पैर भी पकड़े। सरपंच ने कहा कि वर्षा ने उनके गांव का नाम रोशन किया है और ऐसी बेटी को मैं सलाम करता हूं। हरियाणा के करनाल की बेटी वर्षा राजस्थान में जज बन गई हैं। वर्षा को राजस्थान कैडर में 65वीं रैंक मिली है। परिवार और कलसौरा गांव के लोगों ने जज बेटी का फूलमालाएं पहनाकर और ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया। बता दें कि वर्षा के पिता का निधन हो चुका है। वर्षा को उनके चाचा ने पढ़ाया है। वर्षा ने पहले एलएलबी की पढ़ाई की थी, उसके बाद वह ज्यूडिशियरी की तैयारी कर रही थी। वर्षा ने बताया कि किसी भी काम में सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। अगर हम इस मुकाम को पाने की ठान लें तो एक न एक दिन यह मुकाम हमें मिल ही जाता है। उनके माता-पिता ने जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो गया है। कैसे की तैयारी?
वर्षा ने बताया कि उनकी स्कूली पढ़ाई गांव के ही एक निजी स्कूल से हुई। फिर उन्होंने केवीडीएवी कॉलेज करनाल से बीएससी की। फिर बाबैन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की। इस साल मई में एलएलबी पूरी हुई और फिर जज बनने के लिए एग्जाम दिया और वो भी क्लियर हो गई। ज्यादातर पढ़ाई घर बैठे ही की और ऑनलाइन कोचिंग भी ली। युवाओं को संदेश युवाओं को संदेश देते हुए वर्षा ने कहा कि अपने से बड़ों और माता-पिता का आदर करें। उनके दिए संस्कारों को अपने आचरण में उतारें और खूब पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। मेरे माता-पिता ने भी मुझे संस्कार दिए हैं, उनकी बदौलत ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। पिता की मौत के बाद चाचा का साथ
वर्षा के चाचा ने बताया कि उनके भाई यानी वर्षा के पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बेटी को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूरा परिवार एकजुट हो गया और उसे पिता की कमी कभी महसूस नहीं होने दी। उसके सपने को साकार करने के लिए पूरा परिवार एक साथ खड़ा रहा। आज हम कितने खुश हैं, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। छोटी बहन बोली- रात को उठती थी तो उसे पढ़ाई करते हुए पाती थी
वर्षा की छोटी बहन भी एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। छोटी बहन प्राची कहती है कि उसकी बहन ने बहुत मेहनत की है। रात को जब भी उठती थी तो बहन को पढ़ाई करते हुए पाती थी। तब हम उसे कहते थे कि थोड़ा आराम कर लो, लेकिन उसमें लक्ष्य हासिल करने का जुनून था। कलसौरा के सरपंच ने दी बधाई
गांव कलसौरा के सरपंच ने बेटी के जज बनने पर बधाई दी। उन्होंने बेटी के पैर भी पकड़े। सरपंच ने कहा कि वर्षा ने उनके गांव का नाम रोशन किया है और ऐसी बेटी को मैं सलाम करता हूं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर