हरियाणा के रोहतक पीजीआई छात्रा अपहरण मामले में सूबे के हेल्थ मिनिस्टर डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि रोहतक से कल एक मामला सामने आया है। हमने इस मामले में एक्शन शुरू कर दिया है। कल ही मैंने वहां के वाइस चांसलर, डायरेक्टर और SP से बात की थी, डीजीपी से भी इस केस को लेकर चर्चा हुई है। गुप्ता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज से रेस्टिगेट कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी हैं, कई गंभीर धाराएं भी लगी हैं। वह इस समय जेल के अंदर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार, वेस्ट बंगाल की TMC की सरकार के तरीके की सरकार नहीं है। अगर कोई हमारी बहन बेटी पर आंख उठाकर देखेगा, तो हम उसका करारा जवाब देंगे। मैं आज रोहतक जा रहा हूं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस पूरे मामले में सख्त करवाई करने के आदेश दिए हैं। मैं प्रदेश की बेटियों से कहना चाहूंगा कि इस तरीके से किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोलकाता और रोहतक की घटनाओं में समानता कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद हरियाणा के रोहतक में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इसमें आरोपी मेडिकल कॉलेज का ही पीजी डॉक्टर बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 16 अगस्त की शाम को आरोपी युवक मेडिकल कैंपस से उसे अगवा करके ले गया था। रात को अंबाला, चंडीगढ़ घुमाता रहा। लगभग 20 घंटे बाद 17 अगस्त की शाम तकरीबन 3.30 बजे वापस लाया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। आरोपी एनाटॉमी विभाग का पीजी स्टूडेंट है। उसका नाम मनिंदर कौशिक बताया जा रहा है। कोलकाता की तरह यहां भी मामला मेडिकल कॉलेज का ही है, मगर वहां रेप और हत्या की घटना घटी, और यहां पर मारपीट का मामला सामने आया है। एडमिट कार्ड के बहाने बुलाया पीड़ित छात्रा पीजीआईएमएस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वहीं, आरोपी डॉक्टर मनिंदर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष का रेजिडेंट है। आरोपी डॉक्टर, छात्रा की कक्षा को कभी-कभी पढ़ाता था। हाल ही में परीक्षाएं होनी है। आरोपी डॉक्टर ने छात्रा को एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया था। छात्रा जब उसके पास पहुंची, तो आरोपी ने बहाने से कार में बैठा लिया। इसके बाद वह कार घुमाते हुए चंडीगढ़ तक ले गया। आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा से शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे करीब 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान छात्रा को बुरी तरह लात-घूसों से पीटा। डॉक्टर की पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोट के निशान बन गए। जेल में है आरोपी डॉक्टर शुक्रवार रात ले जाने के बाद आरोपी शनिवार शाम छात्रा को पीजीआईएमएस के गेट पर फेंककर फरार हो गया था। पीड़ित छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल के बाद छात्रा के बयान दर्ज रोहतक पीजीआई की मेडिकल छात्रा का अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पुलिस ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता और परिजनों के सामने छात्रा की काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा छात्रा का मेडिकल भी कराया गया, फिर छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। छात्रा ने बताया है कि आरोपी 16 अगस्त की रात उसे अपने साथ कार से अंबाला और चंडीगढ़ लेकर गया था, और वहीं से मारपीट करते हुए वापस छोड़ गया था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था नाराज पीजीआई थाना के इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि छात्रा किसी से बात करती, तो आरोपी डॉक्टर नाराज हो जाता था। इससे नाराज डॉक्टर छात्रा को अपने साथ ले गया और फिर जबरन कार में घुमाता रहा। विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआईएमएस से निष्कासित हुआ आरोपी पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक प्रत्येक छात्रा, महिला कर्मचारी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यूएचएस प्राधिकरण ने एक स्नातक महिला छात्रा के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लिया है। पिछली जांच रिपोर्टों एवं हाल की घटनाओं के आधार पर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष के रेजिडेंट को पीजीआईएमएस से निष्कासित कर दिया गया है और उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है। हरियाणा के रोहतक पीजीआई छात्रा अपहरण मामले में सूबे के हेल्थ मिनिस्टर डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि रोहतक से कल एक मामला सामने आया है। हमने इस मामले में एक्शन शुरू कर दिया है। कल ही मैंने वहां के वाइस चांसलर, डायरेक्टर और SP से बात की थी, डीजीपी से भी इस केस को लेकर चर्चा हुई है। गुप्ता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज से रेस्टिगेट कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी हैं, कई गंभीर धाराएं भी लगी हैं। वह इस समय जेल के अंदर है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार, वेस्ट बंगाल की TMC की सरकार के तरीके की सरकार नहीं है। अगर कोई हमारी बहन बेटी पर आंख उठाकर देखेगा, तो हम उसका करारा जवाब देंगे। मैं आज रोहतक जा रहा हूं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी इस पूरे मामले में सख्त करवाई करने के आदेश दिए हैं। मैं प्रदेश की बेटियों से कहना चाहूंगा कि इस तरीके से किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोलकाता और रोहतक की घटनाओं में समानता कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद हरियाणा के रोहतक में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इसमें आरोपी मेडिकल कॉलेज का ही पीजी डॉक्टर बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 16 अगस्त की शाम को आरोपी युवक मेडिकल कैंपस से उसे अगवा करके ले गया था। रात को अंबाला, चंडीगढ़ घुमाता रहा। लगभग 20 घंटे बाद 17 अगस्त की शाम तकरीबन 3.30 बजे वापस लाया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की। आरोपी एनाटॉमी विभाग का पीजी स्टूडेंट है। उसका नाम मनिंदर कौशिक बताया जा रहा है। कोलकाता की तरह यहां भी मामला मेडिकल कॉलेज का ही है, मगर वहां रेप और हत्या की घटना घटी, और यहां पर मारपीट का मामला सामने आया है। एडमिट कार्ड के बहाने बुलाया पीड़ित छात्रा पीजीआईएमएस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वहीं, आरोपी डॉक्टर मनिंदर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष का रेजिडेंट है। आरोपी डॉक्टर, छात्रा की कक्षा को कभी-कभी पढ़ाता था। हाल ही में परीक्षाएं होनी है। आरोपी डॉक्टर ने छात्रा को एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया था। छात्रा जब उसके पास पहुंची, तो आरोपी ने बहाने से कार में बैठा लिया। इसके बाद वह कार घुमाते हुए चंडीगढ़ तक ले गया। आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा से शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे करीब 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान छात्रा को बुरी तरह लात-घूसों से पीटा। डॉक्टर की पिटाई से छात्रा के शरीर पर चोट के निशान बन गए। जेल में है आरोपी डॉक्टर शुक्रवार रात ले जाने के बाद आरोपी शनिवार शाम छात्रा को पीजीआईएमएस के गेट पर फेंककर फरार हो गया था। पीड़ित छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल के बाद छात्रा के बयान दर्ज रोहतक पीजीआई की मेडिकल छात्रा का अपहरण और बंधक बनाकर मारपीट के मामले में पुलिस ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता और परिजनों के सामने छात्रा की काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा छात्रा का मेडिकल भी कराया गया, फिर छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। छात्रा ने बताया है कि आरोपी 16 अगस्त की रात उसे अपने साथ कार से अंबाला और चंडीगढ़ लेकर गया था, और वहीं से मारपीट करते हुए वापस छोड़ गया था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। किसी दूसरे से बात करने पर हो जाता था नाराज पीजीआई थाना के इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि छात्रा किसी से बात करती, तो आरोपी डॉक्टर नाराज हो जाता था। इससे नाराज डॉक्टर छात्रा को अपने साथ ले गया और फिर जबरन कार में घुमाता रहा। विरोध करने पर मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीजीआईएमएस से निष्कासित हुआ आरोपी पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक प्रत्येक छात्रा, महिला कर्मचारी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यूएचएस प्राधिकरण ने एक स्नातक महिला छात्रा के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लिया है। पिछली जांच रिपोर्टों एवं हाल की घटनाओं के आधार पर एमडी एनाटॉमी कोर्स के प्रथम वर्ष के रेजिडेंट को पीजीआईएमएस से निष्कासित कर दिया गया है और उसके प्रवेश पर रोक लगा दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भव्य बिश्नोई ने सुनी समस्याएं, तुरंत मिलाया फोन:हिसार में कहा- आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने का कार्य भी सिरे चढ़ा, जल्द होगा ऐलान
भव्य बिश्नोई ने सुनी समस्याएं, तुरंत मिलाया फोन:हिसार में कहा- आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने का कार्य भी सिरे चढ़ा, जल्द होगा ऐलान हिसार में सेक्टर 15 स्थित आवास पहुंचे आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने लोगों की समस्याएं सुनी और तुरंत अधिकारियों को फोन मिलाकर समस्या हल करने को कहा। इसके बाद भव्य ने आदमपुर हलके के आधा दर्जन गांवों में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भाग और गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। भव्य ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने कार्य भी लगभग सिरे चढ़ चुका है। इस मामले की फाइल हिसार उपायुक्त कार्यालय पहुंच चुकी है। बहुत जल्द मंडीवासियों को राहत मिलेगी। आदमपुर के कार्यों के लिए भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। भव्य ने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास एवं हर वर्ग के उत्थान की दूरदर्शी सोच रखने वाले जनहितैषी मुख्यमंत्री समाज के गरीब, जरूरतमंदों की हितों के कल्याण सहित किसानों, कर्मचारियों, व्यापारियों व मजदूरों के हक में ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं, जिससे राज्य की जनता में उनके फैसलों के प्रति उत्साह का संचार है। 56 साल का विश्वास नहीं टूटने देंगे भव्य ने कहा कि चौ. कुलदीप बिश्नोई एवं उनका ध्येय आदमपुर का चहुंमुखी विकास है और क्षेत्र से जुड़ा कोई भी कार्य या मांग चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो उसको पूरा करने का हमेशा प्रयास रहता है। चाहे आदमपुर गांव नगर पालिका तुड़वाना हो, बालसमंद कॉलेज की जमीन से कब्जा हटवाना हो, कुछ घंटों के भीतर क्रांति चौक फाटक खुलवाना हो या अब आदमपुर नगर पालिका तुड़वाने का मामला हो सदैव कुलदीप बिश्नोई और वे मुश्किल दिखने वाले कार्यों को पूरा करके ही दम लेते हैं। भजनलाल परिवार और आदमपुर के 56 सालों के आपसी भाईचारे व अटूट विश्वास को जनता आगे भी मजबूती देने का काम करेगी। कार्यकर्ताओं को हिसार सचिवालय पहुंचने का मैसेज कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की ओर से आदमपुर मंडी और जवाहर नगर वासियों को सूचित किया गया है कि आदमपुर नगरपालिका तोड़ने से संबंधित कार्रवाई के चलते कल सुबह 11.30 बजे डीसी कार्यालय हिसार में सभी को उपस्थित होना है, ताकि इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। कल जिला प्रशासन की ओर से आदमपुर नगर पालिका का दर्जा समाप्त किया जा सकता है। इसकी घोषणा कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई कर सकते हैं।
हिसार में कांग्रेस कैंडिडेट रामनिवास राड़ा का विरोध:सैनी समाज की मीटिंग, कहा-सैनी सभा ट्रस्ट कब्जाया, इसमें एक ही परिवार के 17 लोग
हिसार में कांग्रेस कैंडिडेट रामनिवास राड़ा का विरोध:सैनी समाज की मीटिंग, कहा-सैनी सभा ट्रस्ट कब्जाया, इसमें एक ही परिवार के 17 लोग हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के विरोध में उनका ही समाज उतर आया है। सैनी समाज ने एक मीटिंग करके रामनिवास राड़ा और उनके परिवार पर सैनी सभा ट्रस्ट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। हिसार के सब्जी मंडी पार्क में हुई समाज की इस बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि सैनी सभा ट्रस्ट के चुनाव नए सिरे से नहीं करवाए गए और इसमें नए मेंबर शामिल नहीं किए गए तो पूरा समाज चुनाव में रामनिवास राड़ा का बहिष्कार करेगा। मीटिंग में शामिल सैनी समाज के लोगों ने राड़ा और उनके परिवार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस दौरान फैसला नहीं लिया गया तो समाज के लोग प्रचार में भी राड़ा के खिलाफ उतरेंगे। सैनी सभा से जुड़े मुकेश सैनी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो घर-घर पर्चे बांटकर समाज के लोगों से अपील की जाएगी कि वह कांग्रेस कैंडिडेट को इस बार वोट न दें। हिसार में सैनी समाज के 25 हजार वोटर हैं। मुकेश सैनी ने आरोप लगाया कि सैनी सभा ट्रस्ट पर राड़ा परिवार के 17 लोग कब्जा करके बैठे हैं। रामनिवास राड़ा सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी हैं। राड़ा परिवार के इन सदस्यों का है कब्जा
मुकेश सैनी ने बताया कि ट्रस्ट में ओमप्रकाश राड़ा प्रधान हैं। इनके छोटे भाई कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास राड़ा, भतीजे प्रह्लाद सिंह राड़ा, इनके भाई महावीर राड़ा, सीताराम सैनी रामनिवास राड़ा के साढू, रघुबीर राड़ा राम निवास राड़ा के साले, रामकुमार दहिया प्रधान के भतीजे, ओमप्रकाश सीसवालिया दामाद हैं। मनोज सैनी प्रधान की मौसी के लड़के हैं, माडूराम सैनी, बलवंत सैनी इनके कर्मचारी हैं, दयानंद सैनी उर्फ भागाराम इनके भतीजे हैं, सीताराम सैनी एलआईसी रघुबीर सैनी के दामाद हैं, रामनिवास दहिया इनके परिवार से हैं, अशोक सैनी उफ लीला सैनी उनके कर्मचारी हैं। इसके अलावा सुशील खोवाल, ईश्वर सैनी बलवंत सैनी के साढ़ू के लड़के हैं। सैनी समाज को मीटिंग करने की जगह भी नहीं देते
सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग रामनिवास राड़ा के खिलाफ एकत्रित हुए और कहा कि सैनी ट्रस्ट को इन्होंने परिवार का ट्रस्ट बना लिया है। जबकि यह ट्रस्ट सैनी समाज की भलाई के लिए बना था मगर इससे एक ही परिवार का पेट भर रहा और भला हो रहा है। पार्क में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर निर्णय लिया कि परिवार को यदि ट्रस्ट से मुक्त नहीं किया गया तो सैनी समाज चुनाव में राम निवास राड़ा का विरोध करेगा। सैनी समाज की ये है मांग
सैनी समाज की मांग है कि ट्रस्ट में नए सिरे से चुनाव करवाकर 18 साल से ऊपर के सदस्यों को चुनाव के द्वारा ट्रस्ट में जोड़ा जाए। सैनी सभा 1962 में गठित हुई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 28 है। चौधरी नंद राम के लिखे संविधान के अनुरूप सभा को चलाया जाए। सैनी समाज ने मांग की ट्रस्ट की बजाय सभा द्वारा संचालन किया जाए और चुनाव के द्वारा प्रधान चुनने और नए सदस्यों की प्रक्रिया हो।
हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की 50 बसों का चालान:महिला पुलिसकर्मी से किराया मांगने के बाद एक्शन, दिल्ली पुलिस भी काट रही चालान
हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की 50 बसों का चालान:महिला पुलिसकर्मी से किराया मांगने के बाद एक्शन, दिल्ली पुलिस भी काट रही चालान हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस में टिकट को लेकर हाल ही में महिला पुलिसकर्मी व कंडक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अब हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 50 बसों के चालान कर चुकी है। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है। साथ ही किसी से फोन पर कह रहा है कि हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है। वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजस्थान रोडवेज की एक बस को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोका हुआ है। एक अधिकारी बस के ड्राइवर से कुछ कागजों पर साइन करवा रहा है तो दूसरा पुलिस अधिकारी फोन पर किसी से बात कर रहा है। जिसमें वो कह रहा है- जितना इसपे हो सकता था जी उतना कर दिया है। जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता था ना जी, उतना कर दिया है। विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना, सब कर दिया है मैंने। बाकी मेरा नाम नवीन है जब मर्जी मिल लेना मुझसे। वर्दी, सीट बेल्ट व लाइसेंस का कर रहे चालान
इस बारे में राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस व दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिसकर्मी सीट बेल्ट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं रखने, ओवर स्पीड तथा ड्राइवर की वर्दी नहीं पहनने सहित अनेक कानून के अनुसार चालान कर रहे हैं। राजस्थान रोडवेज के चालकों को किया गया है सचेत
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को वर्दी में रहने, अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, निर्धारित लाइन में चलने तथा निर्धारित स्थान से ही सवारियां बैठाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यहां से शुरू हुआ विवाद राजस्थान रोडवेज की एक बस में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी सफर कर रही थी। महिला कर्मी द्वारा किराया न दिए जाने की बात को लेकर राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर से उसकी बहस हो गई थी। इस बहस का वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया था कि कंडक्टर ने बस को भी रुकवा दिया था। लेकिन तब भी महिला पुलिसकर्मी ने किराया नहीं दिया था। कंडक्टर से महिला पुलिसकर्मी की पूरी बहस… कंडक्टर : किराया लाओ। पुलिसकर्मी : टिकट नहीं कटती। कंडक्टर : हमारे यहां कटती है। लाओ, 50 रुपए दो, धारूहेड़ा जाना है तो। पुलिसकर्मी : नहीं मिलते। कंडक्टर : क्यों नहीं मिलते? यात्रा करनी है तो लगेंगे। पुलिसकर्मी : नहीं लगेंगे। कंडक्टर (बस रुकने के लिए सीटी मारकर) : आजाओ फिर, उतर लो। पुलिसकर्मी : नहीं उतरना। कंडक्टर : यात्रा करनी है तो किराया दो, नहीं तो उतर लो। पुलिसकर्मी (शब्दों को खींचते हुए) : नहीं उतरना। कंडक्टर : यात्रा करनी है कि नहीं? पुलिसकर्मी : यात्रा करनी है। कंडक्टर : फिर 50 रुपए दो। पुलिसकर्मी : नहीं मिलेंगे। स्टाफ चलेगा। स्टाफ चलता है। कंडक्टर : नहीं, कोई स्टाफ नहीं है। 50 रुपए लगेंगे। पुलिसकर्मी : नहीं लगेंगे। एक महिला यात्री (पुलिसकर्मी से) : अरे भाई दे दो। पुलिसकर्मी : नहीं, हरियाणा में पुलिस का स्टाफ चलता है। कंडक्टर : इसमें (राजस्थान बस में) नहीं चलता। पुलिसकर्मी : हरियाणा में चलता है। कंडक्टर : फ्लाइंग आएगी तो परेशानी हो जाएगी। पुलिसकर्मी : कोई बात नहीं। मैं बात कर लूंगी। कंडक्टर : डिपार्टमेंट वाले नहीं सुनते। नीयत खराब होती है। पुलिसकर्मी : कोई बात नहीं, नीयत खराब होती है तो। अफसर आएंगे तो मैं बात कर लूंगी। कंडक्टर : उतर लो। नहीं तो किराया दो। पुलिसकर्मी : नहीं उतरूंगी। मैं जबरदस्ती ऐसे नहीं दे सकती। मुझे नहीं देना। इतना तो सोचो कि क्या टाइम है, लेडीज जा रही है। कंडक्टर : गाड़ी यहीं खड़ी रहेगी। आगे नहीं जाएगी। पुलिसकर्मी : हां तो यहीं खड़ी करके रख। जहां ले जाना है, वहां ले चल। नीचे नहीं उतरूंगी। एक महिला यात्री : अरे थोड़ा 10-20 रुपए कम करके दे दो। पुलिसकर्मी : नहीं दूंगी, नहीं उतरूंगी। कंडक्टर : क्यों? सैलरी नहीं मिलता आपको? पुलिसकर्मी : सैलरी से ही कटते हैं। कंडक्टर : राजस्थान रोडवेज में नहीं कटते। पुलिसकर्मी : कोई बात नहीं, नहीं कटते तो। हरियाणा में चलाओगे तो कटेंगे। एक पुरुष यात्री : मैडम यह क्या बात हो गई? आप वर्दी में हो, किराया दे दो। पुलिसकर्मी : तो वर्दी में होकर भी किराया लेगा? पुरुष यात्री : मैडम यहां सभी स्टाफ हैं। ये कोई बात थोड़े ही आपकी। आपकी वजह से सभी लोग लेट हो रहे हैं। गाड़ी भी बंद करवा दी आपने। पुलिसकर्मी : मैंने बंद नहीं करवाई है। मैं नहीं उतरूंगी। यात्री : क्या आप भी 50 रुपए के लिए हंगामा करवा रहे हो। क्या महकमे में हो आप? पुलिसकर्मी : महकमे में ही हैं। यात्री : सारा महकमा ही बैठा है यहां। पुलिसकर्मी : बैठा रहने दो। मैं नीचे नहीं उतरूंगी, किराया नहीं मिलेगा।