रोहतक में अठगामा खाप की बैठक:लिव-इन रिलेशनशिप, भागकर शादी जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा, कुरीतियों को लेकर सीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

रोहतक में अठगामा खाप की बैठक:लिव-इन रिलेशनशिप, भागकर शादी जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा, कुरीतियों को लेकर सीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

रोहतक के अठगामा भवन बहु अकबरपुर में अठगामा की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अठगामा प्रधान धर्मबीर ने की। बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही जागरूकता पर भी चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि सरकार समाज की रीति-रिवाजों के खिलाफ कानून बनाकर परंपराओं को ठेस पहुंचा रही है। लिव-इन-रिलेशनशिप को मान्यता देना व उनसे पैदा होने वाले बच्चों को मान्यता देना गलत है। समान गोत्र विवाह, समलैंगिक विवाह, प्रेम विवाह व परिवार की सहमति के बिना घर से भागकर शादी करने को सरकार संरक्षण दे रही है। एक ही गांव व गुहांड में विवाह आदि पर चर्चा की गई। सीएम व मंत्रियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन बैठक में अठगामा की सरदारी ने निर्णय लिया कि इन कुरीतियों के खिलाफ खाप में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उन्हें इस बारे में बताया जाएगा व जागरूक किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी खापों को भी समर्थन के लिए पत्र लिखा जाएगा। सभी खापों को एक मंच पर लाकर आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान कलकल खाप प्रधान राजपाल कलकल भी मौजूद रहे। रोहतक के अठगामा भवन बहु अकबरपुर में अठगामा की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अठगामा प्रधान धर्मबीर ने की। बैठक के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही जागरूकता पर भी चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि सरकार समाज की रीति-रिवाजों के खिलाफ कानून बनाकर परंपराओं को ठेस पहुंचा रही है। लिव-इन-रिलेशनशिप को मान्यता देना व उनसे पैदा होने वाले बच्चों को मान्यता देना गलत है। समान गोत्र विवाह, समलैंगिक विवाह, प्रेम विवाह व परिवार की सहमति के बिना घर से भागकर शादी करने को सरकार संरक्षण दे रही है। एक ही गांव व गुहांड में विवाह आदि पर चर्चा की गई। सीएम व मंत्रियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन बैठक में अठगामा की सरदारी ने निर्णय लिया कि इन कुरीतियों के खिलाफ खाप में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर उन्हें इस बारे में बताया जाएगा व जागरूक किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी खापों को भी समर्थन के लिए पत्र लिखा जाएगा। सभी खापों को एक मंच पर लाकर आंदोलन चलाया जाएगा। इस दौरान कलकल खाप प्रधान राजपाल कलकल भी मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर