हांसी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:गृह क्लेश से थी परेशान, परिजनों ने पति पर लगाए आरोप

हांसी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:गृह क्लेश से थी परेशान, परिजनों ने पति पर लगाए आरोप

हिसार जिले के हांसी में पति से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से गृह क्लेश से परेशान थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना के बाद पहुंचे परिजन कालवा पिल्लू खेड़ा निवासी मृतका सुबेर कौर के चाचा शमशेर ने बताया कि सुबेर कि शादी हांसी के साथ लगते गांव थुराना में हुई थी। उसकी शादी हुए 30 साल के करीब का समय हो चुका है, और अभी तक सबेर का कोई बच्चा नहीं था। शमशेर ने बताया कि उसकी भतीजी के साथ उसका पति क्लेश करता था और उसे परेशान भी करता था। रोज-रोज के क्लेश से तंग आकर सबेर ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूबेर के चाचा ने बताया कि उनको कुछ भी नहीं पता कि आज उसके घर में क्या बात हुई थी। जब सबेर ने फांसी लगाई तो उसके घर में कोई था, या नहीं। उनके पास तो फोन आया और सबेर के फांसी लगाने कि सूचना दी गई।। पुलिश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका सुबेर कौर के चाचा शमशेर ने बताया कि उसकी भतीजी सुबेर कि शादी हांसी के गांव थुराना में हुई थी। आज सुबह उनके पास उसकी बेटी के ससुराल से फोन आया। उन्होंने बताया कि सुबेर ने फांसी का फंदा लगा लिया है। जिसके बाद सबेर के मायके वाले थुराना गांव पहुंचे। जिसके बाद सबेर को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर उसके शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया गया। सबेर के मायके पक्ष ने पुलिस को भी इस मामले कि शिकायत दी है पुलिस अभी परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा। हिसार जिले के हांसी में पति से परेशान होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से गृह क्लेश से परेशान थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना के बाद पहुंचे परिजन कालवा पिल्लू खेड़ा निवासी मृतका सुबेर कौर के चाचा शमशेर ने बताया कि सुबेर कि शादी हांसी के साथ लगते गांव थुराना में हुई थी। उसकी शादी हुए 30 साल के करीब का समय हो चुका है, और अभी तक सबेर का कोई बच्चा नहीं था। शमशेर ने बताया कि उसकी भतीजी के साथ उसका पति क्लेश करता था और उसे परेशान भी करता था। रोज-रोज के क्लेश से तंग आकर सबेर ने फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूबेर के चाचा ने बताया कि उनको कुछ भी नहीं पता कि आज उसके घर में क्या बात हुई थी। जब सबेर ने फांसी लगाई तो उसके घर में कोई था, या नहीं। उनके पास तो फोन आया और सबेर के फांसी लगाने कि सूचना दी गई।। पुलिश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका सुबेर कौर के चाचा शमशेर ने बताया कि उसकी भतीजी सुबेर कि शादी हांसी के गांव थुराना में हुई थी। आज सुबह उनके पास उसकी बेटी के ससुराल से फोन आया। उन्होंने बताया कि सुबेर ने फांसी का फंदा लगा लिया है। जिसके बाद सबेर के मायके वाले थुराना गांव पहुंचे। जिसके बाद सबेर को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर उसके शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया गया। सबेर के मायके पक्ष ने पुलिस को भी इस मामले कि शिकायत दी है पुलिस अभी परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर