रोहतक में खाप प्रतिनिधि CBI ऑफिस पहुंचे:जाट आंदोलन में कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस, कोर्ट में याचिका दी, 65 पर दर्ज था मामला

रोहतक में खाप प्रतिनिधि CBI ऑफिस पहुंचे:जाट आंदोलन में कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस, कोर्ट में याचिका दी, 65 पर दर्ज था मामला

रोहतक में वर्ष 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर में आगजनी के मामले में सीबीआई कोर्ट में चल रहे केस की स्थिति जानने के लिए खाप प्रतिनिधि पंचकूला पहुंचे और मामलों की जानकारी ली। खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि उन्होंने सर्व खाप की ओर से युवक के केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र हुड्डा से मुलाकात की और केस की मौजूदा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। इसी मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर जल्द मामलों का निपटारा करने के लिए कोर्ट में याचिका दी गई। सीबीआई ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधि
खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि खाप प्रतिनिधि चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचकर डीआईजी से मिले और वर्तमान स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि केस की पूरी स्टडी करके ही बता सकते हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है। केस की बिना स्टडी किए कुछ कहना संभव नहीं है। इस सिलसिले में कानून विशेषज्ञ से जानकारी व राय ली जा रही है। 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन में जलाई थी कोठी
2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी। आगजनी के दौरान कैप्टन अभिमन्यु का परिवार अंदर ही था, जो मुश्किल से निकल पाया था। आगजनी में 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से 58 को जमानत मिल गई थी और 7 हिरासत में थे। जो केस बाद में खत्म हो गए। उसी मामले में एक केस सीबीआई में चल रहा है। रोहतक में वर्ष 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर में आगजनी के मामले में सीबीआई कोर्ट में चल रहे केस की स्थिति जानने के लिए खाप प्रतिनिधि पंचकूला पहुंचे और मामलों की जानकारी ली। खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि उन्होंने सर्व खाप की ओर से युवक के केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र हुड्डा से मुलाकात की और केस की मौजूदा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। इसी मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर जल्द मामलों का निपटारा करने के लिए कोर्ट में याचिका दी गई। सीबीआई ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधि
खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने बताया कि खाप प्रतिनिधि चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचकर डीआईजी से मिले और वर्तमान स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। डीआईजी ने बताया कि केस की पूरी स्टडी करके ही बता सकते हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है। केस की बिना स्टडी किए कुछ कहना संभव नहीं है। इस सिलसिले में कानून विशेषज्ञ से जानकारी व राय ली जा रही है। 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन में जलाई थी कोठी
2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी। आगजनी के दौरान कैप्टन अभिमन्यु का परिवार अंदर ही था, जो मुश्किल से निकल पाया था। आगजनी में 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से 58 को जमानत मिल गई थी और 7 हिरासत में थे। जो केस बाद में खत्म हो गए। उसी मामले में एक केस सीबीआई में चल रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर